आगामी राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया समीक्षा बैठक
ग़ाज़ीपुर। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 30 जनवरी को राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस एवं स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान जो 30 जनवरी से 13 फरवरी 2026 तक चलाया जाएगा। इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार पांडे की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित सभी एनएमए,एनएमएस वह सभी चिकित्सा अधीक्षक शामिल हुए।
एसीएमओ और जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ रामकुमार ने बताया कि जनपद गाजीपुर में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2026 तक राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस एवं स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसको लेकर बैठक किया गया है इस बैठक में भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश को लेकर समीक्षा किया गया। इस समीक्षा बैठक में पूर्व में किए गए कार्य और आगामी किए जाने वाले कार्यों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडे ने गहनता से समीक्षा किया और सभी लोगों को इस अभियान में पूरे मनोयोग से जुड़ने के निर्देश दिए।
बता दे कि कुष्ठ रोग एक संक्रामक रोग है जो माइक्रोबैक्टेरियम लेपरा नामक जीवाणु से होता है। जो हाथों, पैरों की तंत्रिका त्वचा और ऊपरी श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। यदि कुष्ठ रोग का समय से उपचार न किया जाए तो शारीरिक विकलांगता भी हो सकती है।
बता दे कि कुष्ठ रोग से जुड़े कलंक एवं भेदभाव की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 30 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस की पूर्व संध्या पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान अभियान जो राष्ट्रव्यापी अभियान है शुरू किया गया था। और तब से लेकर अब तक इस अभियान के रूप में आयोजित किया जाता है साल 2026 के लिए निर्धारित थीम भेदभाव समाप्त कर गरिमा सुनिश्चित करें ।
बता दे की राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम साल 1983- 84 में हुआ था। तब से विभिन्न उपलब्धियों के माध्यम से इस कार्यक्रम ने विभिन्न उपलब्धियां भी प्राप्त की है ।जैसे 2005 में राष्ट्रीय स्तर पर कुष्ठ रोग के लिए उन्मूलन का स्तर प्राप्त किया गया ।और 2016-17 में शुरू की गई रणनीति जिसमें कुष्ठ रोगी खोजी अभियान दुर्गम क्षेत्र के लिए विशेष खोजी अभियान एवं आशा द्वारा संदिग्ध कुष्ठ रोगियों की निगरानी योजना शामिल है।
आज के बैठक में डॉ जे एन सिंह, एसीएमओ डॉ मनोज कुमार सिंह, एसीएमओ एवं सभी एसीएमओ, उप मुख्य चिकित्साधिकारी , चिकित्सा अधीक्षक के साथ ही कुष्ठ रोग विभाग के श्याम बिहारी, अभय कुमार ,अखिलेश कुमार, रविन्द्र कुमार मिश्रा, गिरीश चंद्र एवं समस्त एनएमए एनएमएस शामिल रहे।