गाजीपुर। बुधवार को चौथी ताइक्वांडो कप अंशु सिंह मेमोरियल ऑल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन आर0 एस0 कान्वेंट लेढ़ूपुर, वाराणसी में किया गया। इस प्रतियोगिता में मेजबान टीम के साथ ही ग़ाज़ीपुर से शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल, राज पब्लिक स्कूल, संत कबीर पब्लिक स्कूल, वाराणसी के सनबीम स्कूल, लखनऊ टीम, देवरिया तथा बलिया की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। शाह फैज़ विद्यालय से कुल 5 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। कक्षा 3 के अयान जमाल, कक्षा 6 के मयंक वर्मा व सिद्धार्थ , कक्षा 7 की दिव्यांशी यादव ने स्वर्ण पदक एवं कक्षा 8 की गौरी सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया। आज प्रार्थना सभा में इन सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने स्वर्ण पदक व कांस्य पदक पहना कर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं, निदेशक डॉ नदीम अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़ , उप प्रधानाचार्य (प्रशासन ) डॉ प्रीति उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) नेहा कुरैशी व सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।
अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता सम्पन्न
गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर परिसर स्थित एकलव्य स्टेडियम में अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक पुरूष / महिला प्रतियोगिता 2024-2025 का समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय अध्यक्ष, खेलकूद परिषद ने पुरस्कार वितरण एवं ट्राफी प्रदान कर की। इस अवसर पर प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि एथलेटिक खेल एक पुरानी खेल विधा है जो विश्व में सबसे अधिक लोकप्रिय है। खेल बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास का माध्यम होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का वास होता है। प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के की तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सकेगा। भारत विश्व का युवा देश है और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सम्भावना प्रबल है। उन्होंने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। अंको के आधार पर महिला वर्ग में स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर विजेता, पं० दीनदयाल उपाध्याय पी० जी० कालेज सैदपुर, गाजीपुर उपविजेता तथा शहीद स्मारक पी० जी० कालेज गाजीपुर तृतीय स्थान पर रही। वहीं पुरूष वर्ग में मो० हसन पी० जी० कालेज जौनपुर विजेता, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर उपविजेता एवं सत्यदेव पी० जी० कालेज गाजीपुर तृतीय स्थान पर रहा।
अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक पुरूष / महिला प्रतियोगिता के चौथे दिन 4 गुणे 400 मीटर रिले दौड़ पुरूष वर्ग में पी० जी० कालेज गाजीपुर प्रथम, शहीद स्मारक पी० जी० कालेज गाजीपुर द्वितीय, पं० दीनदयाल उपाध्याय पी० जी० कालेज सैदपुर, गाजीपुर तृतीय तथा महिला वर्ग में पी० जी० कालेज गाजीपुर प्रथम, पं० दीनदयाल उपाध्याय पी० जी० कालेज सैदपुर, गाजीपुर द्वितीय, शहीद स्मारक पी० जी० कालेज गाजीपुर तृतीय रही। हाफ मैराथन दौड़ पुरूष वर्ग में सोनू यादव आर० जे० डिग्री कालेज प्रथम, वीर कुमार पं० दीनदयाल उपाध्याय पी०जी० कालेज सैदपुर, गाजीपुर द्वितीय, अमेरिका यादव पी० जी० कालेज, गाजीपुर तृतीय तथा महिला वर्ग में अंशू शहीद स्मारक पी० जी० कालेज गाजीपुर प्रथम रही। 400 मीटर पुरूष वर्ग में दिवाकर पासवान मो० हसन पी० जी० कालेज जौनपुर प्रथम, प्रख्यात पासवान आचार्य बल्देव प० जी० कालेज जौनपुर द्वितीय, अमित यादव पी० जी० कालेज, गाजीपुर तृतीय तथा 800 मीटर महिला वर्ग में कल्यानीका मो० हसन पी० जी० कालेज, जौनपुर प्रथम, आंचल यादव मो० हसन पी० जी०कालेज जौनपुर द्वितीय, प्रीती साहनी पी० जी० कालेज गाजीपुर तृतीय और 800 मीटर पुरूष वर्ग में पवनदीप यादव मो० हसन पी० जी० कालेज जौनपुर प्रथम, वैभव यादव श्री हरिदास महाविद्यालय गाजीपुर द्वितीय, अजय कुमार पी० जी० कालेज गाजीपुर तृतीय रहे। पदचाल पुरूष वर्ग में धर्मेन्द्र कुमार प्रथम तथा महिला वर्ग में आंचल गुप्ता पं० दीनदयाल उपाध्याय पी० जी० कालेज सैदपुर, गाजीपुर प्रथम रहे। मिक्स रिले दौड़ 4 गुणें 400 मीटर पी० जी० कालेज गाजीपुर प्रथम, पं० दीनदयाल उपाध्याय पी० जी० कालेज सैदपुर, गाजीपुर द्वितीय, शहीद स्मारक पी० जी० कालेज गाजीपुर तृतीय स्थान पर रही। डॉ० अच्छे लाल यादव, आयोजन सचिव, ने आये हुय समस्त अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर उक्त अवसर पर प्रोफे० ओ० पी० सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद, प्रो० उदयभान यादव, प्रो0० संजय कुमार, डॉक्टर माधवम, डॉक्टर राजन तिवारी, डॉक्टर राजेश सिंह, रजनीश कुमार सिंह, खेल सहायक, सतेन्द्र कुमार सिंह, जय सिह गहलौत, अल्का सिंह, भानू शर्मा, आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में दिनेश जायसवाल, कुलदीप सिंह, कृष्णा यादव, विवेक विश्वकर्मा, अमित सिंह, दीपक पटेल, सुशील कुमार आदि रहे।
ग़ाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में खेल संघ के सहयोग से जनपद स्तरीय तीन दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 नवम्बर को जिला खेल स्टेडियम में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रथम दिवस एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती एवं वेटलिफ्टिंग सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। जिसका परिणाम निम्नवत है। एथलेटिक्स सब जूनियर बालक वर्ग 100 मी0 दौड़ में मोहित प्रसाद, रेवतीपुर प्रथम, अभिषेक विन्द, कासिमाबाद द्वितीय, 800 मी0 में अनिल विन्द, कासिमाबाद प्रथम, विकास सरोज करण्डा द्वितीय, बालिका वर्ग 100 में प्रीति कुमारी, रेवतीपुर प्रथम, सोनी राजभर, कासिमाबाद द्वितीय, 800 मी0 में आरती यादव, रेवतीपुर प्रथम, कल्पना विन्द, कासिमाबाद द्वितीय, जूनियर बालक वर्ग 100 मी0 अंगद कुमार भारती, विरनो प्रथम, अंकुर गुप्ता, देवकली द्वितीय, 200 मी0 में अभिषेक कुमार विन्द, मुहम्मदाबाद प्रथम, राहुल कुमार, जमानिया द्वितीय
400 मी0 मंे अखिलेश यादव, करण्डा प्रथम, अश्वनी राम, रेवतीपुर द्वितीय, 1500 मी0 में अश्वनी राय, रेवतीपुर प्रथम, योगेश यादव, कासिमाबाद द्वितीय, बालका वर्ग 100 मी0 में निक्की, रेवतीपुर प्रथम, दुर्गा विन्द, कासिमाबाद द्वितीय, 200 मी0 में निक्की, रेवतीपुर प्रथम, पलक, सदर द्वितीय, 400 मी0 में नैन्सी, देवकली प्रथम, दुर्गा विन्द, कासिमाबाद द्वितीय, 800 मी0 में नैन्सी यादव, देवकली प्रथम, अंश, मुहम्मदाबाद द्वितीय, सीनियर बालक वर्ग 100 मी0 में अविनाश कुमार, रेवतीपुर प्रथम, आकाश पासवान, जखनिया द्वितीय, 200 मी0 में अमित यादव, सदर प्रथम, गोला यादव, जमानिया द्वितीय, 400 मी0 में अरुण चौहान, कासिमाबाद प्रथम, अश्वनी सिंह यादव, जमानिया द्वितीय, बालिका वर्ग 800 मी0 में कल्पना विन्द, कासिमाबाद प्रथम, श्वेता पासवान, करण्डा द्वितीय, जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में सदर प्रथम, देवकली द्वितीय, बालिका वर्ग में कासिमाबाद प्रथम, मुहम्मदाबाद द्वितीय, बालीबाल बालक वर्ग में भांवरकोल प्रथम,
कासिमाबाद द्वितीय, बालिका वर्ग में रेवतीपुर प्रथम, भदौरा द्वितीय, भारोत्तोलन बालक वर्ग 55 के0जी0 में विशाल कुमार, मुहम्मदाबाद प्रथम, 61 के0जी0 में आशीष चौधरी, भंावरकोल प्रथम, 67 के0जी0 में सैफअली, देवकली प्रथम, गोला में साजिद अली, सदर प्रथम, रोहित यादव, बाराचवर द्वितीय, कुश्ती 57 के0जी0 में संतोष यादव, सैदपुर प्रथम, सूरज चौहान, सदर द्वितीय, 61 के0जी0 में पंकज राम, करडा प्रथम, 65 के0जी0 में अनिल यादव, सादात प्रथम, अकार चौधरी, भदौरा द्वितीय, 70 के0जी0 में पंकज कुमार यादव, सदर प्रथम, रामपुकार चौधरी, भदौरा द्वितीय, बालिका वर्ग गोला फेक में प्रियंका राजभर, कासिमाबाद प्रथम, अपर्णा सिंह, देवकली द्वितीय, डिस्कश थ्रो में अपर्णा सिंह, देवकली प्रथम, प्रियंका राजभर, मुहम्मदाबाद द्वितीय सीनियर बालक वर्ग कबड्डी में सदर प्रथम, करण्डा द्वितीय, बालीबाल में सदर प्रथम, मनिहारी द्वितीय, भारोत्तोलन 55 के0जी0 में सूर्यांश कुशवाहा, सदर प्रथम, 67 के0जी0 में रुद्र मिश्रा कासिमाबाद प्रथम, 73 के0जी0 में रिषभ सिंह जखनिया प्रथम, गोला फेक में सफिक अली, भदौरा प्रथम, अनिल विन्द, सदर द्वितीय,
कुश्ती 57 के0जी0 मंे अंकित यादव, मनिहारी प्रथम, 61 के0जी0 में अनुराग यादव, सैदपुर प्रथम, 65 के0जी0 में सचिन यादव, सदर प्रथम, 70 के0जी0 में प्रिंस यादव, सैदपुर प्रथम, 74 के0जी0 में शैलेन्द्र पाल, सैदपुर प्रथम, डिस्कश थ्रो में सफीक अलि, भदौरा प्रथम, अनिल विन्द, सदर द्वितीय, फुटबाल में रेवतीपुर प्रथम, सदर द्वितीय, वैडमिन्टन में अजय कुमार, प्रथम, यशलोक द्वितीय, बालिका वर्ग गोला फेक में अमृता यादव, भांवरकोल प्रथम, डिस्कश थ्रो में अमृता यादव, भांवरकोल प्रथम सबजूनियर बालक वर्ग कबड्डी में रेवतीपुर प्रथम, कासिमबाद द्वितीय, वालीवाल में देवकली प्रथम, विरनो द्वितीय, भारोत्तोलन 49 के0जी0 में राजरतन, मुहम्मदाबाद प्रथम, गोला फेक में राजरतन चौहान, मुहम्मदाबाद प्रथम, शौर्य पाण्डेय, विरनो द्वितीय, फुटबाल में रेवतीपुर प्रथम, सदर द्वितीय, जूडो 30 के0जी0 में शौरव सिंह, 45 के0जी0 में अरुण राम, 40 के0जी0 में रविशंकर प्रथम, कुशल पासवान, आयुष यादव, अर्थव पाण्डये द्वितीय, वैडमिन्टन में विकास कुमार प्रथम, आलोक कुमार द्वितीय, बालिका वर्ग कबड्डी में भदौरा प्रथम, सदर द्वितीय, गोला फेक में काजल पाल सैदपुर प्रथम, निलोफर जंहा मुहम्मदाबाद द्वितीय, डिस्कश थ्रो में ,खुशी विन्द मुहम्मदाबाद प्रथम, काजल पाल सैदपुर द्वितीय
, कुश्ती 49 के0जी0 में गुड़िया राजभर, मुहम्मदाबाद प्रथम, 53 के0जी0 में पायल पाण्डेय, रेवतीपुर प्रथम, 40 के0जी0 में प्रियंका विन्द, कासिमाबाद प्रथम, जूडो में शौम्या, आरुषी, संजना मौर्या, मुस्कान मौर्या, प्रथम, कृतिका, अमृता, पिंकी कुमारी आदि द्वितीय।फुटबाल सीनियर वर्ग फाइनल मैच का उद्घाटन परियोजना निदेशक राजेश यादव द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया। प्रतियोगिता के समापन की मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया गया। आयोजक दिलीप कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी अरविन्द यादव, खेल संगठन के पदाधिकारी मोहम्मद अकरम, अमरजीत सिंह, पारसनाथ सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रविशंकर प्रसाद, अखिलेश यादव, चन्द्रकान्त यादव, किशनचन्द, वकार खान, कनिष्ठ सहायक अमरनाथ कुशवाहा, अनूप राय आदि उपस्थित रहे। अंत में दिलीप कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता वॉलीबॉल (पुरुष) में पीजी कॉलेज बना विजेता
गाजीपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार (पुरुष) को पी० जी० कॉलेज, के खेल मैदान पर किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों की पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कालेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस टूर्नामेंट में पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर अपने सभी सेटो में विजेता बना। अंत में पी० जी० कालेज की टीम को चैंपियन घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर प्रोफे० पाण्डेय ने कहा कि वालीबाल विश्व के सबसे लोकप्रिय खेलों में पांचवां स्थान रखता है। यह खेल अमेरिका में पहली बार 1896 में विद्यालय से प्रारंभ हुआ।
वालीबाल कम क्षेत्रफल में खेले जाने के कारण शीघ्र ही विद्यालयों का एक लोकप्रिय खेल बन गया। प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि वालीबाल का खेल छात्र- छात्राओं के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास का सशक्त माध्यम है। वर्तमान सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया नारा को सकार करने में जुटा हुआ है। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ० बद्रीनाथ सिंह, प्रोफे० धर्मराज सिंह, प्रोफे० सुजीत कुमार सिंह, प्रोफेसर एस० एन० सिंह आदि मौजूद रहे। इनके साथ प्रोफे. वीरेंद्र सिंह, डॉ० रामदुलारे, श्री लवजी सिंह, डॉ० प्रतिमा सिंह, डॉ० अतुल कुमार सिंह, श्री अशोक कुमार सिंह प्रभारी खेलकूद के साथ ही महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे । आयोजन सचिव डॉ० मनोज कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। अंत में पुरस्कार वितरण के बाद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई ।
गाजीपुर। एक बार फिर जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय शाह फैज स्कूल के विद्यार्थियों ने टेनिस वॉलीबॉल सीनियर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय सहित जिले का नाम रोशन किया। यह चौथी राज्यस्तरीय टेनिस वॉलीबाल सीनियर चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 26 एवं 27 अक्टूबर को सेठ मुकुंदलाल इण्टर कॉलेज, ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश के कुल 14 जनपदों ने भाग लिया जिसमें ग़ाज़ीपुर का शाह फैज़ विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शाह फैज़ विद्यालय के कक्षा 11 व 12 के कुल 6 खिलाडियों क्रमशः अखिलेश कुमार,अमन राय,रेहान खान,शौर्य श्रीवास्तव,कृष दुबे एवं अजीत विश्वकर्मा ने भाग लिया, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
टीम की वापसी के बाद निदेशक नदीम अधमी ने सभी छात्रों को मेडल व ट्रॉफी से सम्मानित किया व टीम के कोच देवेंद्र प्रसाद प्रजापति, जो कि इसी विद्यालय में शारीरिक शिक्षा के वरिष्ठ अध्यापक भी हैं उनको बधाई दी। बता दे की शिक्षा के क्षेत्र में दृढ़ संकल्पित शाह फैज स्कूल आए दिन ऐसे खेल अपने छात्र-छात्राओं द्वारा कराता रहता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, निदेशक नदीम अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, उप प्रधानाचार्य (प्रशासन) डॉ प्रीति उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) नेहा कुरैशी, सहायक प्रधानाचार्य राजेश सिंह , शारीरिक विज्ञान शिक्षक देवेंद्र प्रसाद प्रजापति तथा सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।
गाजीपुर। 26 से 31 अगस्त 2024 तक वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों के लिए 29 अगस्त 2024 स्व0 (दादा) मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के शुभ अवसर पर शनिवार को जूनियर बालको की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन नेहरु स्टेडियम गोराबाजार के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह अध्यक्ष जिला एथलेटिक्त संघ ने विजेता/उपविजेता खिलाड़ियो को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया । इस प्रतियोगिता में कुल 65 खिलाड़ियो ने प्रतिभांग किया । जिसमे 100 मी0 मे अंगद कुमार भारती प्रथम, अजीत राजभर द्वितीय, सुमित यादव तृतीय, 200 मी0 मे सत्यानन्द कुमार प्रथम, निखिल शर्मा द्वितीय, भोला यादव तृतीय, 400 मी0 अखिलेश यादव प्रथम, लव उपाध्याय द्वितीय, अंकित कुशवाहा तृतीय, 800 मी0 मे अनिल बिन्द प्रथम, बादल गुप्ता द्वितीय, अनूप यादव तृतीय एवं 1500 मी0 मे भोला यादव प्रथम, प्रकाश प्रजापति द्वितीय, विशाल प्रजापति तृतीय रहें। प्रतियोगिता निर्णायक के रुप में विनोद कुमार जायसवाल एथलेटिक्स प्रशिक्षक, विजय (खेलो इण्डियॉ एथलेटिक्स प्रशिक्षक), प्रेमचन्द यादव रहें । इस अवसर पर, ग्यासुदीन अहमद, राजन प्रजापति, बृजेश कुमार, प्रदीप राय, योगेन्द्र सिंह, मु0 मोईन, एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें।
गाजीपुर। करमपुर स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलंपिक हॉकी टीम में कांस्य पदक जीतने वाले ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल का स्वागत कर सभा को संबोधित किया।
आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता में सिद्धार्थ मौर्य और रमेश साहनी ने किया चैंपियन ख़िताब पर कब्जा
गाजीपुर। रविवार की शाम शहर के लार्ड बुद्धा पैलेस छावनी लाइन में प्रथम जिला स्तर की आर्म रैसलिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सिद्धार्थ मौर्य सीनियर वर्ग में और रमेश साहनी जूनियर वर्ग अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर चैंपियन के ख़िताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष डॉ चंद्रभान चौबे एवं सचिव रामप्रवेश कुशवाहा ने हनुमान जी की आरती और वंदन करके किया। इस कार्यक्रम में डॉ अवनीश मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह यादव, अभय राज ,मास्टर रमेश यादव ने प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर प्रतियोगिता का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता के अंत में समापन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं जिला ओलंपिक संघ के सचिव अमित राय एवं डॉ राजकुमार चौबे ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता का संचालन हरेंद्र विक्रम ने किया।प्रतियोगिता को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारी शमशेर खान, एडवोकेट पवन पांडे, दिलीप कुशवाहा, नेहा राय श्याम प्रवेश कुशवाहा, अब्दुल मलिक का योगदान रहा। प्रतियोगिता की जानकारी आयोजन सचिव संजय सिंह एवं कोषाध्यक्ष मोहम्मद सरवर डेजी ने दिया।
किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में शाह फैज़ की कृति कौर ने जीता कांस्य पदक
गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यहाँ के छात्र हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इसी क्रम में किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 22 से 26 मई 2024 को शिव छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी स्टेडियम, पुणे आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण देश से 1293 खिलाडियों ने भाग लिया जिसमे उत्तर प्रदेश से 93 खिलाडियों ने भाग लिया। शाह फैज़ विद्यालय की (12)-47 kg (K. L) में कक्षा 8 की कृति कौर ने राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीत कर विद्यालय व जिले का मान बढ़ाया। देवेंद्र प्रसाद प्रजापति के नेतृत्व में 20 मई को कृति कौर पुणे महाराष्ट्र रवाना हुईं थीं, जो कि इनके कोच व शाह फैज़ विद्यालय में शारीरिक शिक्षा के वरिष्ठ अध्यापक हैं। विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अधमी ने कृति कौर की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय परिवार भी उन्हें ढेरों शुभकामनायें देता है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
गाजीपुर। बुधवार को जिला खेल कार्यालय के तत्ववावधान में सीनियर वर्ग बालक/बालिकाओं एथलेटिक्स व कबड्डी बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय द्वारा किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 105 बालक व 70 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में कबड्डी खेल में 10 टीमो ने प्रतिभाग किया। कबड्डी प्रतियोगिता का फाईनल मैच बाबा इन्द्रदेव डिग्री कालेज महेशपुर गाजीपुर बनाम सी0एस0 मीरानपुर गाजीपुर के मध्य खेला गया जिसमें बाबा इन्द्रदेव डिग्री कालेज महेशपुर गाजीपुर 27-11 से विजयी रही। इस अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव, ग्यासुद्वीन आजाद, नफीस अहमद, अश्विनी कुमार राय, अकरम अहमद, अमरजीत सिंह, पारसनाथ सिंह, कन्हैया यादव, छोटेलाल यादव, नागेन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित रहें। एथलेटिक्स बालक वर्ग मे 100 मी0 मोहित प्रसाद-प्रथम, रिषभ् सिंह- द्वितीय, दीपक सिंह- तृतीय, 200 मी0 मोहित प्रसाद-प्रथम, सत्यान्द कुमार- द्वितीय, निखिल शर्मा- तृतीय, 400 मी0 अनिल बिन्द- प्रथम, अंकुर गुप्ता- द्वितीय, सत्यानन्द कुमार- तृतीय, 800 मी0 अष्विनी राजभर- प्रथम, विकेन्द्र कुमार-द्वितीय, अभिशेक बिन्द- तृतीय, 1500 मी0 पवन राजभर- प्रथम, बृजेश बिन्द- द्वितीय, भोला यादव- तृतीय रहे।