Category Archives: Varanasi

कांस्टेबल को अफसरों ने कंधा देकर दी अंतिम विदाई, सड़क हादसे में हुई थी मौत

अज्ञात वाहन ने मारी हेड कांस्टेबल को टक्कर, हुई मौत

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के सेहमलपुर के पास सोमवार की देर रात एक यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। घर जा रहे कांस्टेबल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान आसपास के लोग और मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांस्टेबल अनिल पाण्डेय 45 को एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराते हुए परिजनों को सूचना दिया।

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कांस्टेबल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया। अनिल पांडे वर्तमान समय में आजमगढ़ में तैनात थे। वह अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे की तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दिवंगत सिपाही को पुलिस लाइन में मंगलवार की दोपहर शोक सलामी के साथ जवानों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

पार्थिव शरीर को मृतक कांस्टेबल के घर आशापुर रवाना करने से पहले एडीजी पीयूष मोर्डिया सहित अन्य पुलिस अफसरों ने कंधा देकर पुलिस लाइन से वाहन तक पहुंचाया। इस दौरान शव देखते ही पत्नी और दोनों बच्चे बेहाल हो गए। मंगलवार की दोपहर अनिल पाण्डेय के शव का बीएचयू के पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम हुआ, इसके बाद शव पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल ले जाया गया।

जहां पुलिस जवानों के साथ एडीजी ने शव को कंधा दिया और नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। जवानों ने शस्त्र झुकाकर सलामी। इसके बाद पार्थिव शरीर आशापुर आवास पर रवाना करा दिया। जहां परिजनों के अंतिम दर्शन के बाद अंतिम संस्कार के लिए मणिकर्णिका घाट के लिए ले जाया गया। सोमवार को वह लखनऊ से कोई सरकारी कार्य करके वापस अपने घर आशापुर आ रहे थे। तभी हादसा हो गया। अनिल पांडे अपने पीछे पत्नी सहित एक बेटे और बेटी को छोड़ गए।

भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित हुई राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत

भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित हुई राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत

वाराणसी। द इंपीरियल होटल नई दिल्ली में भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गाजीपुर से राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन उन भारतीय नागरिकों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता देने और छुपी हुई प्रतिभाओं के लिए एक प्रतिष्ठित मंच के रूप में कार्य करता हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में एक अमिट छाप छोड़ी है।भारत गौरव पुरस्कार समाज के प्रति लचीलापन, नवाचार और सेवा की भावना का प्रतीक है।
राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने बताया कि इस पुरस्कार का उद्देश्य पुरस्कार विजेताओं को देश की सेवा में अपने प्रयासों को दोगुना करने के लिए प्रेरित करना है, साथ ही अपने उदाहरण से लाखों अन्य लोगों को उनका अनुकरण करने और हमारे सपनों के नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना है।

भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन हर साल 21 भारत गौरव पुरस्कार और 05 लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान करता है।

पूर्व विधायक समेत चार को उम्रकैद

आजमगढ़। हत्या मामले के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने सपा के पूर्व विधायक अभय नारायण सिंह पटेल समेत चार लोगों को आजीवन कारावास तथा 20-20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। यह फैसला बुधवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज ओमप्रकाश वर्मा तृतीय ने दिया।अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा रामनयन सिंह निवासी उर्दिहा नई बस्ती कोलवा, थाना रौनापार के भाई संतराज को कोटे की दुकान आवंटित हुई थी। उससे पहले यह दुकान अभय नरायन पटेल को आवंटित थी। इस बात से गांव के अभय नारायण सिंह पटेल रंजिश रखते थे। इसी रंजिश की वजह से 22 अक्टूबर 1998 की शाम सात बजे जब संतराज चांदपट्टी से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में अभय नारायण, लाल बिहारी सिंह, लाल बहादुर सिंह, हरेंद्र ने संतराज को रोक लिया और गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद अभय नरायन पटेल का नाम निकालते हुए तीन आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर दिया।दौराने मुकदमा वादी राम नयन के बयान पर अदालत ने 2001 में अभय नारायण सिंह पटेल को बतौर आरोपी न्यायालय में तलब किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता दीपक मिश्रा ने वादी मुकदमा समेत पांच गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने अभय नारायण सिंह पटेल, लाल बहादुर, लाल बिहारी तथा हरेंद्र को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक को 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।