Category Archives: Health

डीएम ने लगाई फटकार

गाजीपुर।मंगलवार को जिलाधिकारी एम पी सिंह ने जिला अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जहां भी कमी मिली नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित को दिया। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए संबंधित को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
डीएम वन स्टाप सेंटर, कोविड-19 वार्ड, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया। वन स्टाफ सेंटर में गंदगी का अम्बार होने तथा साफ-सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को फटकार लगाते हुए तत्काल साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। उपस्थिति पंजिका चेक किया।डिजिटल एक्स-रे कक्ष के बाहर अत्यधिक भीड़ होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कक्ष के बाहर केवल मरीज एवं उनके साथ एक सहयोगी ही रहेगा। ज्यादा भीड़ न लगाएं। तत्पश्चात उन्होंने अस्पताल के बाहर बेतरतीब ढंग से खड़े किए हनों के लिए सही पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, जिससे जाम की समस्या न होने पाए। उन्होंने संबंधितों को निर्देश देते हुए चिकित्सा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। यहां आने वाले मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आदि मौजूद रहे।

मरीजों में वितरित किया गया किट

मरीजों में वितरित किया गया किट

ग़ाज़ीपुर।फाइलेरिया जिससे हाथीपांव भी कहा जाता है जिसके जद में आने से पीड़ित के पांव हाथी पांव की तरह हो जाते हैं। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फाइलेरिया उन्मूलन के कई तरह के कार्यक्रम लगातार चलाए जाते हैं। जिसको लेकर पिछले दिनों नाइट ब्लड सर्वे भी कराया गया। जिसमें बहुत सारे मरीज फाइलेरिया के चिन्हित किए गए ।इन सभी लोगों का दवा भी शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फाइलेरिया से पीड़ित मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर पाथ संस्था के द्वारा मंगलवार को एक किट मुहैया कराया गया है। जिससे वह अपने हाथीपाँव को बढ़ने से या उसके परजीवी किसी अन्य व्यक्ति में जाए उसे रोकने की एक पहल है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि फाइलेरिया रोकथाम के लिए नाइट ब्लड सर्वे मई माह में तिवारीपुर में कराया गया था। जिसमें 4017 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया । जिन्हें मई माह में फाइलेरिया की दवा खिलाया गया था। ताकि फाइलेरिया का संक्रमण आगे ना बढ़े उसी अभियान के तहत किट का वितरण किया जा रहा है।

पाथ संस्था के जिला प्रतिनिधि अरुण कुमार ने बताया कि किट वितरण की यह योजना फाइलेरिया मुक्ति अभियान एमएमडीपी योजना के तहत किया जा रहा है। जिसमें 10 रोगियों को यह किट का वितरण किया गया है। इस किट के वितरण करने का मुख्य उद्देश्य जिन्हें यह रोग हो चुका है उसके रोकथाम करने में बहुत ही अहम भूमिका निभाएगा। इस किट में एक बाल्टी, 1मग, साबुन ,तोलिया और क्रीम शामिल है।

किट वितरण के इस कार्यक्रम में बीपीएम संजीव कुमार, बीसीपीएम मनीष कुमार, आशा सरिता राय, आशा संगिनी सुनीता पांडे, लाली सहित अन्य कई कर्मचारी शामिल रहे।

घर-घर जाकर लगाया जा रहा है बूस्टर डोज

घर घर जाकर लगाया जा रहा है बूस्टर डोज

गाजीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड टीकाकरण प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) लगाए जाने का निर्देश प्राप्त है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड टीकाकरण की बूस्टर डोज ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगाए जाने हेतु टीमों का गठन कर उनकी ड्यूटी वार्ड वार लगाई जाए। इस सम्बन्ध मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उक्त टीकाकरण हेतु 368 टीमों का गठन किया गया है। टीमो द्वारा बुधवार एवं शनिवार के दिन ए.एन.एम के द्वारा हर घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। कहा कि प्रतिदिन सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, जनपद के जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल में लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के शहरी क्षेत्रों के पश्चात सभी ग्रामों एवं उनके मजरों में भी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड टीकाकरण हेतु टीमें भेज कर टीकाकरण का कार्य कराया जाए। टीमें लगातार कार्य करें तथा अधिक से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण कराए जाने हेतु टीमें प्रातः काल एवं शांयकाल क्षेत्रों में जाकर लोगों का टीकाकरण करें, जिससे सुबह और शाम में अधिक से अधिक लोग मिल सके और उनका टीकाकरण कराया जा सके।

दलाल पकड़े जाने पर किए जाएंगे पुलिस के हवाले

जिलाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर हुआ दलालों का प्रवेश वर्जित

दलाल पकड़े जाने पर किए जाएंगे पुलिस के हवाले

ग़ाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार दलालों का दखल का मामला आ रहा है। यह मामला जिलाधिकारी के दरबार तक पहुंच चुका है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अब इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय को 1 दिन पूर्व जिला पंचायत में आयोजित बैठक में अस्पताल परिसर से दलालों को दूर करने का कड़ा निर्देश दिया। जिसको लेकर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर दलालों से सावधान और अस्पताल परिसर के काउंटर से ही दवा प्राप्त करें का बैनर लगाया। साथ ही साथ अस्पताल परिसर में अनाधिकृत रूप से घूमने वाले लोगों को डांट फटकार कर बाहर किया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार से स्वास्थ्य केंद्र के अंदर दलालों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। साथ ही साथ अब आने वाले मरीजों को अस्पताल परिसर में मौजूद दवा के साथ ही जेनेरिक दवा लिखने का निर्देश समस्त चिकित्सकों को दिया है। साथ ही साथ चिकित्सकों के कक्ष में चिकित्सक और मरीजों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। उन्होंने बताया कि ऐसा कोई एक व्यक्ति पाया जाता है तो उसे तत्काल थाना के हवाले किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने बताया कि 102 और 108 एंबुलेंस के द्वारा भी निजी नर्सिंग होम व मरीजों को उतारने की जानकारी हुई थी। जिसको लेकर उन्होंने मीटिंग में जिलाधिकारी के माध्यम से 102 और 108 एंबुलेंस के लोकेशन की जानकारी मांगी थी। जिस पर आज 108 और 102 एंबुलेंस के प्रभारी ने इस संबंध में लिखित पत्र मांगा है। जिस पर वह आगे अग्रसारित कर लोकेशन के संबंध में अपने अधिकारियों को लिखेंगे।

चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में दलालों से सावधान और दलालों का प्रवेश वर्जित का बैनर लगाते समय एमआर अस्पताल परिसर में पहुंचे। जिसे चिकित्सा अधीक्षक ने तत्काल उन्हें अस्पताल परिसर से बाहर जाने का निर्देश दिया। इसी दौरान एक मरीज के परिजन जिनके परिजनों से किसी मामले में मारपीट हुई थी। उनका मेडिकल लीगो बनाना था जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के किसी कर्मचारी के द्वारा पैसे की डिमांड की गई। उसकी जानकारी जैसे ही चिकित्सा अधीक्षक को मिली चिकित्सा अधीक्षक ने तत्काल उस कर्मचारी को अपने पास बुला कर डांट फटकार लगाया और फिर पीड़ित को निशुल्क मेडिकोलीगल बनाए जाने का निर्देश दिया।

1 से 19 साल तक के बच्चों को खिलाई जाएगी दवा

1 से 19 साल तक के बच्चों को खिलाई जाएगी दवा

गाजीपुर। बच्चों को कृमि संक्रमण (पेट के कीड़े) से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 20 जुलाई को अभियान चलाकर दवा खिलाई जाएगी। इसके तहत जिले के निजी, सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। जिसको लेकर जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ती कार्यक्रम का आयोजन 20 जुलाई से प्रारम्भ होकर 27 जुलाई तक चलेगा। इस कार्यक्रम में जनपद के 01 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक किशोर/किशोरियों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जायेगी। जो बच्चे एवं किशोर स्कूल नही जाते उन पर भी फोकस किया जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूलो, आंगनवाड़ी एवं भट्ठो आदि पर रहने वाले कुल 17 लाख 04 हजार 71 किशोर/किशारियों को टेबलेट खिलाई जायेगी। यह निर्देश जिलाधिकारी एम पी सिंह ने जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के प्रशिक्षण/अन्तर्विभागीय बैठक के दौरान सोमवार को जिला पंचायत सभागार मे दिया। इस कार्यक्रम के लगाये गये विभिन्न विभागों को उनकी भूमिका एंव जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए यह निर्देश दिया कि समस्त सम्बन्धित विभाग आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनायेगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह ने बताया कि कृमि संक्रमण कुपोषण का एक बहुत बड़ा कारण है। पेट के कीड़े संक्रमित व्यक्ति के शरीर से पोषण लेते है, इसके कारण अच्छा पौष्टिक भोजन देने के बाद भी बच्चा कुपोषित रहता है। 1 से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों और किशोरों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश में वर्ष में दो बार अभियान चलाया जाता है। इस वर्ष भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (20 जुलाई) के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर कृमि मुक्ति के लिए अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इस अभियान को आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्कूलों के सहयोग से चलाया जायेगा। 01 से 05 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों को, 6 से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले बच्चों, ईट भट्टों पर कार्य करने वाले और घुमन्तू लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के माध्यम से दवा खिलाई जाएगी। इसके अलावा सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों, मदरसों में शिक्षकों के माध्यम से 06 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। अभियान में 17 लाख 04 हजार 71 किशोर/किशारियों को लक्ष्य के आधार पर लगाईं गई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उमेश कुमार ने बताया कि जिले में 01 से 19 वर्ष के 17 लाख 04 हजार 71 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। इसके तहत 2269 परिषदीय विद्यालय, 4127 आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं समस्त प्राईवेट विद्यालयो में दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए आशा, आंगनवाड़ी और लक्षित स्कूलों के शिक्षकों को लगाया गया है। उन्होने बताया कि 25 से 27 जुलाई तक चलेगा मॉपअप राउंड जिसमे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (20 जुलाई) को अल्बेंडाजोल की गोली खाने से छूट गए बच्चों को 25 से 27 जुलाई में मॉपअप राउंड के दौरान स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दवा खिलाई जाएगी। उन्होने बताया कि यह दवा आयु के अनुसार दी जाएगी जिसमें दो वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 मि.ग्रा.) एवं 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोरों को एक गोली (400 मि.ग्रा.) खिलाई जाएगी। अल्बेंडाजोल की गोली हल्की मीठी होती है, इसे चबाकर या पीस कर खाना चाहिए ताकि इसका असर अच्छी तरह हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी पी सिन्हा, समस्त ओ वाई सी एवं समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

जनपद में होगा 3472 मदर कम चाइल्ड मशीन

जनपद में जल्द उपलब्ध होगा 3472 मदर कम चाइल्ड मशीन

बच्चे, गर्भवती ,धात्री व किशोरियों का किया जाएगा वजन

ग़ाज़ीपुर।कुपोषित और सुपोषित में अंतर करने के लिए शासन के द्वारा वजन का एक मापदंड बनाया गया है। जिसके आधार पर नवजात शिशु, गर्भवती माता, धात्री महिला एवं किशोरियों को चिन्हित कर कुपोषित या सुपोषित की श्रेणी में रखा जा सकता है। इसके लिए जरूरी है वजन मशीन । इसी को देखते हुए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा जनपद में चलने वाले 4127 आंगनबाड़ी केंद्र के सापेक्ष 3472 मदर कम चाइल्ड वजन मशीन आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजने की तैयारियों में विभाग जुट गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि कुपोषित बच्चे, उनकी मां ,गर्भवती, धात्री ,किशोरी की उनके गांव के पास के ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन करने के लिए 150 किलोग्राम तक वजन की मदर कम चाइल्ड वजन मशीन शासन के द्वारा अगले 1 या 2 दिन में आपूर्ति किया जाना है। जो सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 655 आगनबाड़ी केंद्रों पर वजन मशीन उपलब्ध कराया जा चुका है। वही अब 3472 वजन मशीन आपूर्ति होते ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों, महिलाओं ,गर्भवती ,धात्री व किशोरियों का मानक से कम वजन मिलेगा उनकी देखभाल के लिए आशा एवं आंगनबाड़ी के द्वारा गृह भ्रमण करते हुए प्रबंधन एवं उनके माता-पिता को जागृत करने एवं नियमित रूप से चिकित्सा परामर्श देने के लिए घर पहुंचेंगी।

कम वजन की किशोरी एवं महिलाओं के मिलने पर एनीमिया की जांच खान-पान पर ध्यान हेतु संवेदीकरण भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग जखनिया पर 190, मनिहारी 266 ,सादात 306, सैदपुर 312 ,देवकली 240 ,करंडा 168 ,सदर 239, शहर 123, बिरनो 199 ,मरदह 209 ,कासिमाबाद 172, बाराचवर121 ,मोहम्मदाबाद 160, भावर कोल 221, रेवतीपुर 87 ,भदौरा 159 ,जमानिया 300 मदर कम चाइल्ड वजन मशीन आपूर्ति किया जाएगा।

11 से 31 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

11 से 31 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

ग़ाज़ीपुर।जनसंख्या जो लगातार बढ़ती जा रही है अगर यही स्थिति रही तो आगे चलकर जनसंख्या विस्फोट भी हो सकता है। ऐसा ना हो इसको लेकर सरकार के द्वारा जनसंख्या को स्थिर करने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उसी कड़ी में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाए जाने का निर्देश शासन के द्वारा दिया गया है। वही इस कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया । वही जनपद में जिला महिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह की अध्यक्षता में इस पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आए हुए लोगों को जनसंख्या को स्थिर करने के लिए स्थाई और अस्थाई उपाय के बारे में जानकारी दी गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि शासन के द्वारा 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिस के क्रम में सोमवार से जनपद गाजीपुर के सभी ब्लॉक में कार्यरत स्वास्थ्य केंद्रों पर पखवाड़े को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला महिला अस्पताल में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें आई हुई आशा व एएनएम को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को अवेयरनेस करने के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यमंत्री के द्वारा मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर कमी लाने के साथ ही जनसंख्या को स्थिर करने के लिए शासन के द्वारा चलाई गई योजना जिसमें स्थाई और अस्थाई उपाय दिए गए हैं। जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई है।

इस कार्यक्रम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त एवं आशा संगिनी, आशा को आगामी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के संबंध में जानकारी दी गई। जिससे कि लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि प्राप्त कर सकें। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। परिवार नियोजन के संसाधन जिसमें स्थाई रूप से पुरुष व महिला नसबंदी व स्थाई संसाधन के रूप में कापर्टी, अंतरा इंजेक्शन ,आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी ,कंडोम ,छाया गोली व अन्य के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ चलने वाले इस पखवाड़े में उनके ब्लॉक को दिए गए लक्ष्य को पूरा कैसे हो इसके बारे में भी रणनीति बनाई गई।

परिवार नियोजन विशेषज्ञ तबरेज अंसारी ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता को लेकर शासन के द्वारा 2021-22 में पुरुष नसबंदी 64, महिला नसबंदी 9219 ,अंतरा इंजेक्शन 21313, आईयूसीडी 7985, पीपीआईयूसीडी 4656 लोगों ने अपनाया और जनसंख्या को स्थिर रखने में अपना सहयोग प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के वर्मा, डॉ एसडी वर्मा, डॉ डीपी सिन्हा, जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ तारकेश्वर, डीपीएम प्रभुनाथ ,डीसीपीएम अनिल वर्मा ,,राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे । वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर पर बीपीएम बबीता सिंह, बीसीपीएम सुनील कुमार ,आनंद कुमार, एमएन राय ,आशुतोष सिंह, अभिषेक उपाध्याय ,रवि सिंह व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद पर बीपीएम संजीव कुमार व अन्य मौजूद रहे।

महिलाओं की हुई जांच, 10 मिली एचआरपी

ग़ाज़ीपुर।प्रत्येक माह के 9 तारीख और 24 तारीख को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन करने का निर्देश शासन के द्वारा दिया गया है। जिस के क्रम में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमारी के द्वारा क्षेत्र की 112 महिलाओं का निशुल्क जांच किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में प्रत्येक माह की 9 एवं 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है। जिस के क्रम में शनिवार को भी इस दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस पर क्षेत्र से आई हुई गर्भवती का प्रसव पूर्व जाँच/ परामर्श डॉ नीरज कुमारी के द्वारा किया गया। इसके साथ ही स्थानीय एएनएम व क्षेत्रीय आशा के सहयोग से चिन्हित हाई रिस्क गर्भवती को विशेष सलाह के साथ उक्त दिवसों पर संदर्भित किया जाता है। जहाँ उनकी जाँच महिला चिकित्सा अधिकारी के द्वारा आवश्यक जांच एवं अल्ट्रासाउंड कराया जाता है

उन्होंने बताया कि प्रथम बार गर्भवती महिलाओं को पिछले वर्ष के लक्ष्य के सापेक्ष 131% महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना का लाभ दिया जा चुका है। एवं चिन्हित एचआरपी महिलाओं का फालोअप स्थानीय एएनएम द्वारा करते हुऐ समस समय पर आवश्यक सलाह एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कि जाती है।

पूरे दिन चले महिलाओं के जांच एवं परामर्श में कुल 112 महिलाओं मे 10 एचआरपी चिन्हित किया गया। जिनका उचित प्रबंधन किया गया। इसके अलावा 54 अल्ट्रासाउंड, 87 एचआईवी जांच, 49 सिफलिस, हीमोग्लोबिन एव वजन की जाँच 112 की किया गया। सभी महिलाओं को आवश्यकतानुसार आयरन, फोलिक ऐसिड, कैल्शियम टैबलेट्स वितरण के साथ ही साथ सुक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर बीपीएम संजीव कुमार, एलटी इकरम गाँधी, एलए ओम प्रकाश, काउंसलर निरा राय, स्टाफ नर्स वंदना मसीह बीसीपीएम मनीष कुमार एवम प्रशांत राय रहे।

110 लोगों का हुआ निशुल्क जांच

ग़ाज़ीपुर।आज के मौजूदा वक्त में इंसान किसी ना किसी रोग से पीड़ित है ऐसे में आर्थिक रूप से संपन्न लोग अपने स्वास्थ्य जांच आसानी से करा लेते हैं।तो वही आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति अपनी जांच नहीं करा पाते। जिससे उनके रोग के बारे में जानकारी नहीं हो पाती। इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए मां कवलपति हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर एवं रिसर्च सेंटर पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ईसीजी एवं ब्लड शुगर के 110 मरीजों की फ्री जांच की गई।राजकीय मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर व कवलपति हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर एवं रिसर्च सेंटर के एमडी डॉ स्वतंत्र सिंह ने बताया कि आज उनसे नर्सिंग होम पर मरीजों के लिए निशुल्क ईसीजी एवं शुगर जांच का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें करीब 110 लोगों का निशुल्क जांच किया गया । इस जांच उपरांत मरीजों को उनकी समस्या के अनुसार दवा लेने की परामर्श भी दी गई।इस मौके पर डॉ बीती सिंह, आशुतोष सिंह, नित्यानंद मिश्रा, सपना ,मधु ,अंजलि ,रितु एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

हरी झंडी दिखा व शपथ ग्रहण कराकर शुरू हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

हरी झंडी दिखा व शपथ ग्रहण करा कर शुरू हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

गाजीपुर। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो पूरे जनपद में चलाया जाना है। उसका जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने आए हुए लोगों को शपथ ग्रहण करा कर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 16 मई से 31 मई तक दस्तक अभियान के रूप में चलाया जाएगा।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इस अवसर पर जनपद वासियों को जल जमाव नहीं करने के साथ ही आसपास सफाई रखने के अलावा यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित है तो उसे तत्काल पास के स्वास्थ्य केंद्र पर एडमिट कराने का अपील किया है। उन्होंने बताया कि यह मच्छरों की वजह से फैलता है। मच्छर के पनपने के जितने भी स्थान हो उन सभी स्थानों को नष्ट कर देना चाहिए या फिर वह साफ सफाई की विशेष व्यवस्था करनी चाहिए। इसी क्रम में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने सभी कर्मचारियों को संचारी रोग अभियान का शपथ ग्रहण कराया।

इस कार्यक्रम में जहां नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के पास शपथ ग्रहण कराया गया। इस दौरान उन्होंने 3 जुलाई तक चलने वाले प्लास्टिक के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के प्रति भी लोगों को शपथ ग्रहण कराया। और अपील किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें।

अपर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डीपी सिन्हा ने बताया कि विगत 4 वर्षों की भांति इस वर्ष संचारी रोगों की रोकथाम हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 2022 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का प्रथम चरण प्रदेश के सभी जनपदों में अप्रैल 2022 में संचालित किया जा चुका है। इस अभियान के द्वितीय चरण की गतिविधियों का पुनः विस्तृत कार्य योजना बनाकर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बार फ्रंटलाइन वर्कर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में घूम कर जो सूची बनाएंगे। उसके अनुसार बुखार के रोगियों की सूची आई एल आई, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची एवं क्षेत्र से ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया जा रहा है। इन सभी का रिपोर्ट बनाकर ब्लॉक मुख्यालय पर निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराएंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, एएनएम द्वारा मातृ समूहों की बैठक, पानी को क्लोरीन टैबलेट के माध्यम से साफ करने का प्रदर्शन, हाथ धोने का प्रदर्शन, खुले में शौच से मुक्ति, गंदगी व कूड़े के ढेर की सफाई तथा कूड़े का उचित निस्तारण के सम्बन्ध में व्यापक जन जागरूकता के कार्यक्रम किये जायेंगे। ग्राम प्रधानों द्वारा इन कार्यक्रमों में पंचायत समितियों के पदाधिकारियों सहित प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा प्रार्थना सभा के समय छात्र छात्राओं को साफ-सफाई का महत्व, मच्छरों से बचने के उपाय, हर रविवार-मच्छर पर वार आदि विषयों की जानकारी दी जायेगी। संचारी रोगों का उपचार करने से ज्यादा जरूरी है कि संचारी रोगों की रोकथाम करते हुये उनसे बचाव किया जाये। समाज में संचारी रोगों के सम्बन्ध में पर्याप्त जानकारी तथा क्या करें-क्या न करें का प्रचार-प्रसार कर संचारी रोगों पर नियंत्रण किया जा सकता ।

इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के वर्मा, डीपीएम प्रभुनाथ ,डीसीपीएम अनिल वर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ विनय शंकर ,चाई के मणिशंकर ,डॉ के के सिंह,अर्बन कोऑर्डिनेटर अशोक ,ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ दिग्विजय सिंह, यूनिसेफ के अजय उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।