Category Archives: Lucknow

संगठन में बड़े बदलाव, सिद्धान्त मिश्रा बने लोजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष

सिद्धान्त मिश्रा बने लोजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने संगठन में किए बड़े बदलाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उत्तर प्रदेश संगठन प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने बड़े फेरबदल किए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान के आदेशानुसार लोजपा (रा) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने पत्र के माध्यम से अरविंद पासवान को मध्य उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष और युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणब कुमार ने सिद्धांत मिश्रा को मध्य उत्तर प्रदेश का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया है। अरविंद पासवान लोजपा (रा) में स्थापना काल से कई प्रमुख दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। अरविंद पूर्व में संयुक्त उत्तर प्रदेश तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद पर पार्टी की मजबूती में अपना योगदान दे चुके हैं।

चिराग पासवान ने युवाओं के प्रतिनिधित्व और नेतृत्व की बात 16 नवंबर को मलिहाबाद में आयोजित वीरांगना उदा देवी पासी जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से की थी। वर्तमान में मध्यांचल के संगठन मंत्री सिद्धांत मिश्रा के सकारात्मक कार्य को प्रोत्साहन देते हुए उन्हें युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।उत्तर प्रदेश संगठन प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने नव दायित्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विशेष रूप से कहा कि मिशन 2027 के मद्देनजर लोजपा (रा) में संगठन हेतु समर्पित और कर्मठ अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। संगठन में दायित्व प्राप्त अधिकारियों को पार्टी की मजबूती हेतु अपना कंधा मजबूती से लगाना होगा जिससे 2027 से पूर्व लोजपा (रामविलास) उत्तर प्रदेश के वंचित समाज सहित अन्य सभी वर्गों की आवाज बने ये प्रयास रहेगा।

नरेंद्र पासवान बने लोजपा के ज़िला उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री सिद्धांत मिश्र ने दिया नियुक्ति पत्र

नरेंद्र पासवान बने लोजपा के लखनऊ ज़िला के उपाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष द्वारा संगठन मंत्री सिद्धांत मिश्र ने दिया नियुक्ति पत्र

लखनऊ। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष के०बी०भारती के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन संगठन मज़बूत हो रहा है। इसी क्रम में रविवार को ग्राम पंचायत कपेरा मदारपुर ब्लॉक के गोसईगंज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नरेंद्र पासवान को नियुक्ति पत्र प्रदान कर ज़िला अध्यक्ष शम्भूनाथ गुप्ता द्वारा लखनऊ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नव नियुक्त उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे मैं निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूँगा। इस दौरान दर्जनों के संख्या में युवकों ने लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी के संगठन मंत्री सिद्धान्त मिश्रा ने कहा कि हमारे साथ युवाओं का साथ और बुजुर्गों का आशीर्वाद जोर शोर से मिलता जा रहा है। कहा कि सदस्यता अभियान में नवयुवक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से प्रभावित होकर उनमें आस्था दर्शा रहे हैं। इसीलिए आज दर्जनों युवाओं ने चिराग पासवान के हाथ को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय पर फहराया तिरंगा

लखनऊ। राजनीतिक दलों के पार्टी कार्यालयों में आज के दिन जश्ने आजादी की धूम रही। इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री के०बी० भारती के नेतृत्व में संगठन मंत्री सिद्धांत मिश्रा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं संग ध्वजारोहण कर धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसके बाद राष्ट्रगान गाकर मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने शहीदों के साथ देश को आजादी दिलाने वालों को नमन किया। इस अवसर पर संगठन मंत्री सिद्धांत मिश्रा ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों संग आजादी का जश्न पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया।

सिद्धांत मिश्रा ने कहा कि हर साल 15 अगस्त को भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। यह वह स्वर्णिम दिन है जो भारत के इतिहास में तब अंकित हुआ जब राष्ट्र स्वतंत्र हुआ। 15 अगस्त 1947 को भारत को 200 साल के ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। इस दिन भारत ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से मुक्त होकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का दर्जा हासिल किया था। झंडारोहण के दौरान कुँवर अभय सिंह राठौर (वरिष्ठ नेता), अमर मिश्रा , ओम राय, मोहित पाठक, आशीष पांडेय, वेद प्रकाश शुक्ल, देवेंद्र तिवारी, तरुण सिंह रावत, प्रतीक़ श्रीवास्तव, अर्पित गुप्ता, शिवम् पाठक, ऋतिक बाजपेयी और हर्षित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमारे नेता से प्रभावित होकर पार्टी की  सदस्यता ले रहे युवा:सिद्धान्त मिश्रा

होने वाले विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी का रंग हर युवाओं पर देखने को मिलेगा:- संगठन मंत्री सिद्धान्त मिश्रा

लखनऊ। लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) को और भी मजबूत बनाने के लिए संगठन मंत्री सिद्धांत मिश्रा ने रविवार को कैंप कार्यालय पर सदस्य अभियान चलाया। इस सदस्यता अभियान मे बड़ी संख्या में युवाओं ने सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही संकल्प लिया कि पार्टी के हित में काम करके पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सदस्यता अभियान के दौरान संगठन मंत्री श्री मिश्रा ने बताया कि हमारी पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है और उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) कम से कम 50 सीटों पर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहेगी।

सिद्धांत ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी का गठन पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान ने किया था। पार्टी के गठन का मकसद गरीबों, दलितों, शोषित महिलाओं और अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं को हल करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी इनके लिए जो काम कर रही है उसे जन-जन तक पहुंचाएं। संगठन मंत्री सिद्धान्त मिश्रा ने कहा कि सदस्यता अभियान में नवयुवक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से प्रभावित होकर उनमें आस्था दर्शा रहे हैं। इसीलिए आज दर्जनों युवाओं ने चिराग पासवान के हाथ को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।


सदस्यता ले रहे युवाओं को सिद्धांत मिश्रा ने यह भी विश्वास दिलाया कि हमारे नेता चिराग़ पासवान स्वयं एक युवा हैं इसलिए वह युवकों की सोच को भली भाँति समझते हैं। उन्होंने बताया कि वो जल्द ही चिराग़ पासवान को लखनऊ बुलाएँगे और पार्टी के सभी कर्मठ और जुझारू सिपाहियों से औपचारिक मुलाक़ात भी करवायेंगे।

ऊर्जा मंत्री के जनता दरबार में मीटर रीडर, मिला आश्वासन

मीटर रीडरों ने जनता दरबार में ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन


स्टर्लिंग कंपनी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के ऊपर उच्चस्तरीय जांच कराने की करी मांग।


ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मीटर रीडरों की सुनी समस्याएं,लिया पत्रक


गाजीपुर। विद्युत विभाग में निविदा पर कार्यरत मीटर रीडरों का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। हम बताते चले कि विद्युत विभाग के डिस्कॉम ऑफिस वाराणसी से स्टर्लिंग कंपनी और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से पिछले 9 जुलाई को मेसर्स स्टर्लिंग टेक्नोलोजी एंड सर्विसेज कंपनी जिले के लगभग 300 मीटर रीडरों का पिछला 4 माह का बकाया मानदेय एवं 32 महीने का ईपीएफ लेकर फरार हो गई है,जिसमे मीटर रीडरों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है,वही पिछले 9 जुलाई से मीटर रीडर रीडिंग का कार्य छोड़कर कार्य वहिष्कार किए हुवे है जिसमें अपनी बकाया वेतन को लेकर पिछले कई दिनों से तमाम जनप्रतिधियों से मिलकर पत्रक सौंपकर जांच की मांग कर रहे हैं जो सदर विधायक जै किशुन शाहू एवं राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत एवं बलिया सांसद सनातन पांडेय को अभी हाल में सब मिलकर पत्रक भी सौंपे हैं जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा पूरा आश्वाशन भी दिया गया है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगी। वही ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मऊ में जनता दरबार लगाए हुवे थे जिसमें गाजीपुर से सैकड़ो मीटर रीडर ऊर्जा मंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर इस पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी देते हुए पत्रक दिए जिसमे तमाम मीटर रीडरों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों एवं तीनों कंपनियों के खिलाफ अरबों रुपए के हुवे घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की वही अपना बकाया 4 माह का वेतन और 32 महीने का ईपीएफ दिलवाने की बात कही। जिसमें ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मीटर रीडरों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुने एवं पत्रक लेकर उच्चस्तरीय जांच कराने का आश्वाशन भी दिए। पत्रक देने में मुख्य रूप से नौशाद खान,प्रमोद यादव,राकेश,रमेश,सुनील,लोकेश,मुकेश,आशुतोष सहित सैकड़ो मीटर रीडर मौजूद रहे।

नाबालिग बच्चों को दी बाइक या कार तो जाएंगे जेल, भरेंगे जुर्माना

लखनऊ। अब प्रदेश में 18 साल से कम आयु के कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थल में दो-चार पहिया वाहन नहीं चलाएगा। शासन की ओर से इसे लेकर जारी निर्देश के बाद परिवहन विभाग के सहयोग से माध्यमिक विद्यालयों में सख्ती की जाएगी। इसके लिए अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया जाएगा। साथ ही छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति विभिन्न माध्यमों से जानकारी भी दी जाएगी। इसके तहत हर विद्यालय में एक रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जाएगा। सभी कक्षाओं में एक-एक विद्यार्थी को रोड सेफ्टी कैप्टन बनाया जाएगा। विद्यालय में एक क्लास सड़क सुरक्षा की जानकारी पर भी लगेगी। हर विद्यालय में एक शिक्षक को नोडल बनाकर परिवहन विभाग के सहयोग से ऑनलाइव व ऑफलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। वहीं 18 साल से कम आयु के बच्चे कोई भी मोटर वाहन न चलाएं, इसके लिए जागरूकता के साथ सख्ती भी की जाएगी। परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह की ओर से इसे लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कम उम्र में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक से इसके लिए विद्यालयों में अभियान चलाने को कहा गया है। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी डीआईओएस को इसके लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों को भी रोड सेफ्टी नोडल शिक्षक नामित किया जाए। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दें और उन्हें इसकी शपथ भी दिलाई जाए। विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के नियमों से संबंधित वॉल पेंटिंग कराई जाए। विद्यार्थियों के वाट्सअप ग्रुप बनाकर इससे संबंधित जानकारी व सुझाव साझा किए जाएं। निदेशक ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी इसके लिए प्रयोग किया जाए। छात्रों को बताया जाए कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया है कि विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्ल्ब के गठन के लिए प्रति विद्यालय पांच हजार कुल 44.95 लाख रुपये के बजट की और विद्यालय की दीवारों पर यातायात नियमों व स्लोगन लिखवाने के लिए भी प्रति विद्यालय 500 रुपये के बजट की व्रूवस्था के लिए परिवहन आयुक्त को पत्र भेजा गया है। निदेशक ने कहा है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों से समन्वयक कर इस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

फर्जी पत्रकार बना चर्चा का विषय

सिद्धार्थनगर। मुख्यालय का ब्लैकमेलर पत्रकार इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके द्वारा आए दिन अनेक ग्राम प्रधानों को ब्लैकमेल करने का काम किया जाता है। चर्चा है कि यह किसी अखबार का पत्रकार नहीं है एक अखबार में विज्ञापन का काम देखता है लेकिन सिद्धार्थनगर जनपद के एक अखबार में अपनी ब्लैकमेलिंग की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए अखबार वालों को गुमराह कर छोटी-छोटी खबरें छपवा कर व्हाट्सएप ग्रुप में डाल कर के प्रधानों को ब्लैकमेल करने का काम कर रहा है जिसको लेकर के सिद्धार्थनगर जनपद के ग्राम प्रधान लामबंद हुए हैं, और इसके खिलाफ सिद्धार्थनगर जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि उसके परिवार का भरण पोषण सीपीसी ब्लैक मेलिंग पर टिका हुआ है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि इसके बाद जमीन ज्यादा कुछ भी नहीं है लगभग भूमिहीन है सम्मानित लोगों को ब्लैकमेल करना आदत में शुमार है

धरती पुत्र मुलायम सिंह को विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने दी श्रद्धांजलि, कहा….

लखनऊ। सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। वे 82 साल के थे। उन्होंने सोमवार की सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सैफई ले जाया गया। सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में देश और प्रदेश से लोग आए । जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिल रहा है। हर कोई अपने नेता को आखिरी बार देखना चाहता है। इस दौरान गाजीपुर के जंगीपुर से विधायक डा वीरेंद्र यादव ने सैफई पहुंच कर संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि देश की राजनीति में आज एक युग का अंत हो गया। सपा संरक्षक, पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय नेता जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि नेता जी का नाम मुलायम था पर उनके संकल्प और मनोबल लोहे से भी ज्यादा मजबूत थे। कहा कि नेता जी सबके दिलों में जिंदा रहेगें। ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें।

मुलायम सिंह यादव का निधन

मुलायम सिंह यादव का निधन

लखनऊ।पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली। वह 82 साल के थे। मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर थे। उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे। केंद्र में रक्षा मंत्री रहे। उन्हें बेहद साहसिक सियासी फैसलों के लिए भी जाने जाते है।
आपको बता दें कि 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गये थे। मुलायम सिंह को एक अक्तूबर की रात को आइसीयू में शिफ्ट किया गया था। मुलायम सिंह यादव का मेदांता के एक डॉक्टरों का पैनल इलाज कर रहा था।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ ही हैं।

खुशखबरी:15 करोड़ लोगों को दिसंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन

खुशखबरी:15 करोड़ लोगों को दिसंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन

लखनऊ।बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। यह योजना सितंबर में खत्म हो रही है। कैबिनेट की मीटिंग में फैसले के बाद मुफ्त अनाज योजना का लाभ अब दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इस फैसले से गरीब और वंचित वर्ग के लगभग 80 करोड़ और उत्तर प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन का फायदा मिलेगा। इस योजना का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को मिलेगा।
लंबे समय से कोविड-19 महामारी के कारण जीवन यापन में कष्ट का सामना कर रहे गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से फिर बड़ी राहत दी गई। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि सितंबर में समाप्त हो रही थी। खाद्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था जिसमें इस योजना को तीन महीने का विस्तार किए जाने की बात कही गई थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने तीन महीने यानी दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।