Category Archives: Sports

खो खो प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज ने मारी बाजी

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की अंतर महाविद्यालय खो खो प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस आयोजन में कुल पांच टीमों डी ए वी पी जी कॉलेज जौनपुर, सहकारी पीजी कॉलेज मिहिरावा जौनपुर, आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज पतरहीं जौनपुर, पीजी कॉलेज गाजीपुर और राजकीय महिला पीजी कॉलेज, गाजीपुर शामिल रही। खो खो खेल के दौरान छात्राओं की चपलता देखते ही बनती थीं। खेल के दौरान आचार्य बलदेव पीजी कॉलेज की टीम ने सरकारी पीजी कॉलेज, मिहिरावा को एक तरफा मैच में पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।


जबकि अंतिम फाइनल मैच पीजी कॉलेज गाजीपुर और राजकीय महिला कॉलेज के मध्य खेला गया। दोनों टीमों के बीच मैच अत्यंत रोमांचकारी एवं संघर्षपूर्ण रहा। दूसरी पारी में पी जी कॉलेज गाज़ीपुर के चेंजर ने राजकीय महिला कॉलेज की छात्राओं को थकाते हुए पस्त कर दिया और अंतिम रूप से 10-7 से मैच जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय महिला कालेज की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस दौरान कई छात्राओं ने अपने ट्रायल का प्रदर्शन भी किया। आगे चलकर बेहतर परफॉर्मेंस करने वाली यह छात्राएं हजारीबाग, झारखंड में आयोजित होने वाले अंतर विश्वविद्यालय मैच में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विजेता टीमों और खिलाड़ियों को प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने ट्रॉफी और मेडल प्रदान किया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में राधेश्याम यादव, अवधेश कुमार, रितेश, नयनिका, सोविंद और अजीत यादव शामिल रहे जबकि विश्वविद्यालय की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में डॉ रणधीर कुमार एवं डॉ अच्छे लाल यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, डॉ अकबरे आजम, डॉ विकास सिंह, डॉ सारिका सिंह, डॉ अमित यादव, डॉ मनीष सोनकर, आदि प्राध्यापक, राधेश्याम कुशवाहा जी एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम संयोजन एवं आभार ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ शंभू शरण प्रसाद द्वारा किया गया।

विजेता छात्राओं को डॉ राजीव व्यास ने पदक और प्रमाण पत्र से किया सम्मानित

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को दूसरे दिन भी क्रीड़ा प्रतियोगिताए जारी रही। प्रातः आयोजित 10,000 मीटर दौड़ में रिद्धा यादव प्रथम, मोनी ने द्वितीय एवं राधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 2000 मीटर दौड़ में श्वेता कुमारी, गुलशन कुमारी एवं ओमकला क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही जबकि 800 मीटर दौड़ में खुशबू प्रजापति, आफरीन बानो और प्रीति यादव क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।


इसी प्रकार लंबी कूद में ममता कुशवाहा, आफरीन बानो एवं रागिनी कुशवाहा तथा ऊंची कूद में आफरीन बानो, प्रिया रावत एवं मीना कुमारी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे जबकि गोला फेक में कृतिका चतुर्वेदी, किरण बिंद, रोमी परवीन क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में रागनी कुशवाहा प्रथम, श्वेता कुमारी द्वितीय एवं रिमझिम तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ मनीष सोनकर, डॉ रामनाथ, डॉ शैलेंद्र यादव एवं प्रमाण पत्र लेखन का कार्य डॉ सर्वेश एवं डॉ आनंद कुमार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ राजीव व्यास प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग काशी विश्वविद्यालय वाराणसी ने सभी छात्राओं को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके पूर्व प्राचार्य डॉ अनीता कुमारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान किया। कार्यक्रम का छायांकन मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, संचालन डॉ निरंजन कुमार यादव एवं आभार ज्ञापन डॉ शंभू शरण प्रसाद ने किया।

यह महाविद्यालय बेटियों के सपनों को कर रहा साकार:राज्यसभा सांसद

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह ‘स्पर्धा 2025’ का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत रही। जिसका प्राचार्य एवं समस्त महाविद्यालय परिवार तथा एन सी सी छात्रों ने स्वागत किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ.शंभू शरण प्रसाद ने प्राचार्य एवं अतिथि को कैप पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि के अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ. संगीता मौर्य ने किया। खेल का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, एनसीसी, प्रज्ञा रेंजर एवं विभिन्न कुंजो की छात्राओं के मार्च पास्ट एवं विगत वर्ष की चैम्पियन ममता कुशवाहा द्वारा मशाल दौड़ से प्रारंभ हुआ।


इस अवसर पर सांसद ने कहा कि मैं इस कालेज में आकर गौरवांवित हूँ। यह महाविद्यालय बेटियों के सपनों को साकार कर रहा है। महिलाओं की तरक्की में सरकार का बहुत बड़ा योगदान है। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ योजना से उन्होंने समाज को जागरूक किया और एक दलित बेटी को राष्ट्रपति बनाया। शिक्षा वह अस्त्र हैं जिससे बेटियों का हर सपना पूरा होगा। आप अनुशासन के साथ अपने जीवन पथ पर आगे बढ़े और विकसित भारत के सपने को पूरा करें। प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि आप स्त्री समाज की प्रेरणा पुंज हैं।

निश्चित रूप से हमारी छात्राएं आपसे प्रेरित होकर अपने जीवन पथ को आलोकित करेंगी। मुख्य अतिथि द्वारा पूर्व में संपन्न हुए खेलों बैडमिंटन, खो खो, चेस, कैरम ,क्रिकेट और कबड्डी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन समारोह डॉ विकास सिंह एवं आभार ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ शंभू शरण प्रसाद ने किया। आज उद्घाटन दिवस को 100 मीटर दौड़, भाला प्रक्षेपण, चक्र प्रक्षेपण एवं 5000 मीटर दौड़ आयोजित हुई। 100 मीटर दौड़ का फाइनल कल समापन दिवस पर होगा।

भाला प्रक्षेपण में रोमी परवीन प्रथम, रिद्धा यादव द्वितीय और ममता कुशवाहा तृतीय स्थान पर रही। चक्र प्रक्षेपण में रोमी परवीन प्रथम, मीना कुमारी द्वितीय एवं अंजलि तृतीय स्थान पर रही। 5000 दौड़ में मोनी प्रथम, नेहा यादव द्वितीय एवं राधा तृतीय स्थान पर रही।

देर शाम तक क्रीड़ा प्रतियोगिताएं जारी रहीं। इस अवसर पर डॉ अकबरे आजम, मीडिया प्रभारी डॉ शिव कुमार, डॉ अमित यादव, डॉ निरंजन कुमार, डॉ शशि कला, डॉ सर्वेश सिंह, डॉ राजेश यादव, डॉ शिवानी, डॉ सारिका सिंह, डॉ शिल्पी जायसवाल, डॉ शिखा सिंह, डॉ नेहा, आदि प्राध्यापक एवं खेल से जुड़ी छात्राएं उपस्थित रही। स्पर्धा 25 का समापन कल दिनांक 18 जनवरी को अपराह्न होगा । जिसके मुख्य अतिथि प्रो राजीव व्यास, अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा, बी एच यू होंगे।

खो-खो और कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024 -25 की क्रीड़ा प्रतियोगिता स्पर्धा- 2025 के तहत विभिन्न आयोजन आज मंगलवार को भी जारी रहे। आज खो -खो एवं कैरम प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। खो-खो के खेल में छात्राओं की भाग-दौड़ एवं चपलता देखते ही बनती थी। खो खो खेल में कुल पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। रोमांचक मैच में श्वेता कुशवाहा के नेतृत्व में बीए सेकंड ईयर की टीम ने 13 अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि नेहा यादव के नेतृत्व में एमए प्रथम वर्ष की टीम ने 12 अंक प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

रिद्धा यादव के नेतृत्व में बीए प्रथम वर्ष की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ शिव कुमार एवं डॉ शिखा सिंह खो-खो खेल के निर्णायक के रूप में शामिल रहे। इसी प्रकार कैरम के खेल में एरम नाज ने प्रथम स्थान, गुंजन सिंह ने द्वितीय स्थान तथा आकांक्षा राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ संगीता मौर्य, डॉ ओम शिवानी कैरम खेल के निर्णायक रहे। इससे पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने छात्राओं से उत्साह एवं लगन के साथ क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की अपील किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ शंभू शरण ने छात्रों को स्पर्धा प्रतियोगिताओं में भाग लेने तथा मनोबल ऊंचा रखने के टिप्स दिए। छात्राओं ने करतल ध्वनि से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। समस्त प्रतियोगिताओं का संयोजन क्रीड़ा प्रभारी डॉ शंभू शरण प्रसाद द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ अकबर आजम, डॉ सारिका सिंह, डॉ विकास सिंह, डॉ नेहा मौर्य आदि प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

वार्षिक क्रीड़ा समारोह स्पर्धा 2025 का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह स्पर्धा 2025 का शुभारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम  10 से 18 जनवरी 2025 के मध्य संपन्न होगा। स्पर्धा 2025 का मुख्य आयोजन 17 और 18 जनवरी को आयोजित होगा। जिसमें उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत तथा समापन कार्यक्रम के डॉ. राजीव व्यास अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी होंगे।
अब तक योग,कबड्डी, शतरंज और बैडमिंटन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो चुकी हैं। क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का प्रारंभ प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनिता कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय कर प्राप्त किया तथा उन्हें अनुशासन एवं लगन के साथ अपने प्रदर्शन को प्रस्तुत करने का आवाहन किया।

योग प्रतियोगिता में कुल 10 आसनों का प्रदर्शन रखा गया था । जिसमें प्रथम स्थान पर रूपाली, द्वितीय स्तर पर भूमि चौधरी तथा तृतीय स्थान पर रिंकू कुमारी रहीं। ये सभी छात्राएं स्नातक प्रथम सेमेस्टर की है। शतरंज प्रतियोगिताओं के रोचक मुकाबले में रितु यादव प्रथम, श्रेया मौर्य द्वितीय और आंचल राजभर तृतीय स्थान पर रही। बैडमिंटन में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर महबिश कुरैशी अंसारी, द्वितीय स्थान पर गुंजन एवं तृतीय स्थान आकांक्षा रही। कबड्डी में प्रथम स्थान पर बी ए द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर बी ए प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर बी ए पंचम सेमेस्टर की टीम रही। निर्णायक मंडल में निरंजन कुमार यादव, विकास सिंह, सारिका सिंह, नेहा कुमारी, संगीता मौर्य, आनंद कुमार, शिखा सिंह रहे। क्रीड़ा प्रभारी डा. शंभू शरण प्रसाद ने खेल की शुचिता एवं अनुशासन को प्राथमिकता में रखते हुए सभी आयोजन को संपन्न कराने का निर्देश दिया है।

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

गाजीपुर।नेहरू युवा केंद्र माय भारत, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में विकासखंड बिरनो के रायपुर तरछा में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मंडल डंडापुर विजेता व रायपुर उपविजेता रहा। वॉलीबॉल बालक वर्ग में सरदरपुर विजेता तथा रायपुर उपविजेता रहा। 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में निलेश राजभर प्रथम नितेश राजभर द्वितीय तथा अभय गोंड त्रितीय स्थान पर रहे। कुश्ती 45 से 55 किलोग्राम में आदित्य पाल विजेता तथा छोटे लाल यादव उप विजेता रहे। बैडमिंटन बालिका वर्ग में श्रेया चौहान विजेता तथा मधु कुमारी उपविजेता रही। धीमी गति 500 मीटर साइकलिंग में आरती प्रथम, आंचल द्वितीय एवं मधु चौहान तृतीय स्थान पर रही। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधक काशी नाथ चौहान ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जा रहे खेल प्रतियोगिताओं से युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। पहली बार जिला स्तर के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर के खेल प्रतियोगिता लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे । अध्यक्षीय संबोधन में ग्राम प्रधान अवधेश यादव ने कहा कि गांव के लोग यदि अपने बच्चों को सुबह 4.00 बजे जगा कर खेल, योग, व्यायाम आदि में नियमित अभ्यास कराए तो बच्चों में शारीरिक वृद्धि तो होगी ही बीमारियों को भी चुनौती देने में समर्थ होंगे। हॉस्पिटल के साथ-साथ गांव में भी मिनी स्टेडियम बनाए जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर स्वामी नाथ चौहान ,संतोष चौबे, कन्हैया चौहान, शशिकांत, इशरत खान, ब्यूटी राजभर सहित खिलाड़ी भी उपस्थित थे। संचालन अंगद सिंह यादव ने किया।कालीचरण राजभर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

जंगीपुर विधायक डा.वीरेंद्र यादव ने किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ,किया अपील

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, माय भारत के अंतर्गत विकासखंड बिरनो के मां शारदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर तरछा में क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जंगीपुर के विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने किया। शुभारंभ अवसर पर डॉ वीरेंद्र यादव विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से उत्तम स्वास्थ्य  तो मिलता ही है यह सामाजिक ताने बाने को भी मजबूत बनाता है। खिलाड़ी सदैव टीम भावना से खेलता है जहां पर जाति, क्षेत्र व धर्म की सारी दीवारें टूट जाती हैं, खेल में हार जीत तो होती रहती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अपील किया कि वे अनुशासन का पालन करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक कपिल देव ने बताया कि जनपद में पांच प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। क्लस्टर स्तर के विजेता खिलाड़ी जनपद स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा जनपद स्तर के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर नेहरू व केंद्र लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद, विधानसभा महासचिव जितेंद्र चौहान, रायपुर के प्रधान अवधेश यादव, प्रबंधक काशीनाथ चौहान, अध्यापक इशरत खान, रामानंद चौहान, डॉ राजकुमार, राजकुमार सिंह, अरविंद चौहान, शशिकांत जिला पंचायत सदस्य, रेफरी सहित काफी संख्या में स्थानीय खिलाड़ी भी उपस्थित थे। सभी के प्रति विद्यालय के प्रधानाचार्य कालीचरण चौहान ने आभार व्यक्त किया। संचालन राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव ने किया।

नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गाजीपुर के खिलाड़ियों का जलवा

7वें नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गाजीपुर के खिलाड़ियों का जलवा, जीते 6 गोल्ड और 7 सिल्वर मेडल

गाजीपुर :- 7वें नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गाजीपुर के खिलाड़ियों की सफलता न केवल जिले के लिए गर्व का विषय है बल्कि यह अन्य उभरते खिलाड़ियों को भी प्रेरित करता है। अगर सरकार और समाज का सहयोग मिलता है तो यह खिलाड़ी देश के लिए ओलंपिक जैसे बड़े मंचों पर मेडल जीतने का सपना साकार कर सकते हैं। जिले के खिलाड़ियों ने नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया।

जिले के 18 में से 18 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। इन खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड 7 सिल्वर और 5 ब्रोंज मेडल जीतकर पूरे जिले का मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता 29 से 31 दिसंबर तक जौनपुर के आरएन टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई थी। जिसमें देश भर के 28 राज्यों के हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिले के सिद्धार्थ पाल, अभी यादव, रिद्धिमा राय, दिव्यांशी यादव, आराध्या ठाकुर, अयान जमाल अंसारी ने अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीत के जिले का नाम रोशन किया। सिद्धार्थ पाल ने 25 किलो वर्ग में उड़ीसा के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता।

वहीं उजाला गुप्ता, इल्मा आफरीन, विशाल यादव, रागिनी, दिनेश चंद्र गुप्ता, स्वरित गुप्ता, कुमारी अनिका ने सिल्वर मेडल जीता। एसोसिएशन के अध्यक्ष अल्लाउद्दीन अंसारी ने बताया कि स्वास्तिक गुप्ता, तन्मय गुप्ता, उजाला राजभर, तान्या कुमारी और सार्थक यादव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। संगठन के अध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि इस सफलता के पीछे कोच की मेहनत और खिलाड़ियों की दृढ़ता है। उन्होंने बताया कि यह खिलाड़ी पिछले कई सालों से ट्रेनिंग का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, सचिव विपिन सिंह यादव, कोच सत्यदेव पांडे साथ ही खिलाड़ियों के अभिभावक आदित्य सिंह यादव, अच्छे पाल, सलमान शहीद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

16 जनपदों में शाह फैज स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी, जीता स्वर्ण पदक

गाजीपुर। चौथी राज्यस्तरीय टेनिस वॉलीबाल सब जूनियर और जूनियर चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 25 एवं 26, दिसंबर 2024 को सेंट्रल पब्लिक स्कूल ज़मानिया में हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश के कुल 16 जनपदों ने भाग लिया जिसमें ग़ाज़ीपुर का शाह फैज़ विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शाह फैज़ विद्यालय के कक्षा 10,11 एवं 12 के कुल 15 खिलाड़ियों क्रमशः अखिलेश कुमार, अमन राय, रेहान खान, शौर्य श्रीवास्तव, कृष दुबे, खालिद, शौलत, शिवम, अलीम,सुप्रिया, प्रीति, शालिनी, अनुषा, दीपिका, एवं कृति ने भाग लिया,

जिन्होंने स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय का मान बढ़ाया। निदेशक नदीम अधमी ने टीम के सभी खिलाडियों को इस जीत पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने  टीम के कोच देवेंद्र प्रसाद प्रजापति व आमना ओबैद जो कि इसी विद्यालय में शारीरिक शिक्षा के वरिष्ठ अध्यापक हैं उनको भी बधाई दी। कहा की हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों को छू रहा है और यह क्रम रुकना नहीं चाहिए।

गाजीपुर गोल्ड कप ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता का डीएम ने किया शुभारंभ, स्पोर्टस अथारिटी ऑफ इडियां लखनऊ ने मारी बाज़ी

गाजीपुर।गाजीपुर गोल्ड कप ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नेहरू स्टेडियम गोराबाजार मे किया। यह छः दिवसीय प्रतियागिता 17 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2024 तक संचालित रहेगी। जिसमे कुल 12 टीमे प्रतिभाग करेगी।

प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि को अंगवत्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर स्वागत किया। प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नेशनल स्पोर्टिग क्लब प्रयागराज एवं स्पोर्टस अथारिटी ऑफ इडियां लखनऊ के मध्य  खेला गया। मैच के दौरान निर्धारित समय में स्पोर्टस अथारिटी ऑफ इडियां लखनऊ ने एकतरफा मुकाबले मे 06-01 से विजयी रही।


प्रतियोगिता का दूसरा मैच डी एल डब्ल्यू वाराणसी एंव अम्बुज हॉकी सोसाईटी गाजीपुर के मध्य खेला गया। जिसमे निर्धारित समायान्तराल तक दोनो टीमों मे काटें की टक्कर रही और मुकाबला बराबरी पर छूटा। निर्णय हेतु ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमे डी एल डब्ल्यू वाराणसी 05-03 से विजयी रही। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका रीशु सिंह एवं अविनाश सिंह  ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर  जमील, बृजेश व सलीम जावेद उपस्थि थे।      
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने खिलाड़ियो का उत्साहवर्घन किया।उन्होंने अपने संबोधन मे खिलाड़ियो को कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने बात कही। उन्होने कहा कि अम्बुज हॉकी सोसाइटी द्वारा प्रत्येक वर्ष जनपद गाजीपुर एवं अन्य जनपदो के खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से गाजीपुर गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमे इस जनपद से लेकर अन्य जनपदो के बच्चो को अपनी प्रतिभा रखने  का मंच मिलता है। जनपद गाजीपुर के कई खिलाड़ी अन्तर्राट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा बिखेर चुके है। जो एक हर्ष की बात है।


अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अम्बुज श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में कई वर्षाे से हॉकी की प्रतियोगिता न होने से हमारा जनपद पीछे हो गया था। इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियो मे उत्साह बढेगा, खिलाड़ी अधिक से अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेगे।इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता कराई गई है और आगे भी प्रत्येक वर्ष इसी तरह हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया  इस 06 दिवसीय प्रतियोगिता कुल 12 टीमे प्रतिभाग करेगी।
 इस अवसर पर राजेन्द्र यादव (रेलवे),  अरविन्द यादव जिला क्रीडा अधिकारी, ग्यासुद्दीन आजाद, नीरज श्रीवास्तव एडवोकट, सुरजीत सिंह यादव, पप्पु प्रजापति, अंसार अहमद एवं वरिष्ठ खिलाड़ीगण एवं खेल प्रेमी तथा भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।