Category Archives: Sports

विजेता टीम को सपा नेता राजकुमार पांडे ने दिया ट्रॉफी, कहा….

राजकुमार पाण्डेय के हाथों विजेता टीम को मिली ट्रॉफी

गाजीपुर। मौनी बाबा स्पोर्टिंग क्लब चोचकपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। जिसका फाइनल मैच टीम महरौली और खुलासपुर के बीच हुआ। मुकाबले में 140 रन महरौली की टीम ने बनाया जबकि 141 रन बनाकर खुलासपुर की टीम विजय हुई। मुख्य अतिथि सपा नेता और समाजसेवी राजकुमार पांडेय ने विजयी टीम को ट्रॉफी वितरण किया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। न जीतने वाले को अति उत्साही होना चाहिए और न हीं हारने वाले को निराश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलकूद से जहां एक तरफ शरीर स्वस्थ रहता है, वही आगे बढ़ाने की इच्छा भी पैदा होती है। कार्यक्रम में तमाम क्षेत्रीय लोग और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

फाइनल मुकाबले में दो दो की बराबरी पर रहे प्रयागराज और करमपुर टीम

गाजीपुर। सद्भावना कप अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में खेला गया। यह प्रतियागिता नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में 7 से 10 मार्च 2024 तक संचालित थी। रविवार को प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज एवं करमपुर (गाजीपुर) के मध्य खेला गया। दोनों टीमों में कांटे की टक्कर रहीं और दोनों टीमें मैच के दौरान निर्धारित समय में दो दो के बराबरी पर रहीं। निर्णय हेतु ट्राईवेकर में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज 4- 2 से विजयी हुईं। बेस्ट प्लेयर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के गोलकीपर आयुष द्विवेदी एवं मैन ऑफ द टोर्नामेंट रायसेन मध्यप्रदेश के शाह फैसल रहे।

खिलाड़ियों का सम्मान समारोह क्षेत्राधिकारी सदर सुधाकर पांडेय के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका में हॉकी इंडिया के तरफ से रमीज कुरैशी एवं मनीष कुमार द्विवेदी ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर अमिताभ गौतम, स्कोरिंग जज संदीप पाठक एवं टाइमिंग जज के लिए सूर्य प्रताप सिंह उपस्थित थे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने खिलाड़ियो का उत्साहवर्घन करते हुए अपने सम्बोधन मे खिलाड़ियो को कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने की बात कही। प्रतियोगिता के अध्यक्ष नफीस अहमद ने कहा कि इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियो मे उत्साह बढेगा, खिलाड़ी अधिक से अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेगे, इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता करायी गयी है और आगे भी इसी तरह हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अरविन्द यादव जिला क्रीडा अधिकारी, ग्यासुद्दीन आजाद अब्दुल मजीद, सर्वदेव सिंह यादव, दिनेश यादव, शाहजहां खान, इरशाद अहमद , नज़ीर अहमद,अकील अहमद ,हीरा यादव, राकेश तिवारी, आदिल, राजेश प्रजापति, राजन प्रजापति , धीरज सिंह, , मो0 इलियास, समशी, रइस अहमद (राजू ), आशिफ इक़बाल, मोईन, करन एवं अन्य खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी तथा भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

हॉकी प्रतियोगिता में करमपुर के अलावा इन टीमों ने मारी बाजी

गाजीपुर। सद्भावना  कप अखिल भारतीय  हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में विभिन्न टीमों नें अपनी प्रतिभा दिखाई। चार दिवसीय यह प्रतियागिता 7 से 10 मार्च तक नेहरू स्टेडियम में संचालित रहेगी। प्रत्येक मैच में मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता का पहला मैच सेल एकेडमी उड़ीसा एवं करमपुर के मध्य  खेला गया, जिसमे करमपुर 4-2 से जीत दर्ज कर विजयी रहीं।


दूसरा मैच गाजीपुर एवं मऊ के बीत खेला गया जिसमे गाजीपुर 6- 3 से विजयी हुईं। तीसरा मैच उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज एवं साईं अलवर (राजस्थान) के मध्य खेला गया। मैच के दौरान निर्धारित समय में  एकतरफा मुकाबले में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज नें साईं अलवर (राजस्थान) पर 4-1 से बढ़त बनाकर एकतरफा जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का चौथा मैच रायसेन (मध्य प्रदेश) एवं विवेक एकेडमी वाराणसी के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका में हॉकी इंडिया के तरफ से रमीज कुरैशी एवं  मनीष कुमार द्विवेदी ने निभाई। टेक्निकल टेलब पर अमिताभ गौतम, स्कोरिंग जज संदीप पाठक एवं टाइमिंग जज के लिए सूर्य प्रताप सिंह  उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्यासुद्दीन आजाद, अब्दुल मजीद, नफीस अहमद, सर्वदेव यादव, दिनेश यादव, शाहजहां खान, अकील अहमद, हीरा यादव, आदिल, राजेश प्रजापति, राजन प्रजापति , धीरज सिंह, इलियास, समशी, रइस अहमद (राजू ), आशिफ इक़बाल, मोईन, करन एवं अन्य खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी तथा भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

जिला ओलम्पिक संघ के जिला इकाई का हुआ विस्तार

गाजीपुर। जिला ओलम्पिक संघ की वार्षिक बैठक बुधवार को जिले के एक सभागार में हुआ। जिसमे ग्रामीण खिलाड़ियों के उत्थान एवं विकास पर विशेष बल दिया गया और जिले की इकाई का विस्तार भी किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से नवीन सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंकज श्रीवास्तव एवं अमित सिंह को उपाध्यक्ष मंडल में तथा सुधीर प्रधान को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया। उसके बाद आगामी होने वाली प्रतियोगिता के बारे में विचार विमर्श करने के बाद पूर्वांचल स्तर की बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट प्रतियोगिता होना सुनिश्चित हुआ है। यह प्रतियोगिता 25 फरवरी दिन रविवार को गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में आयोजित की जाएगी। जिसमें पूरे पूर्वांचल की 18 जिलों से प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।इस प्रतियोगिता से चयनित ख़िलाड़ी आगे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर ओलम्पिक खेलो की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बैठक में बॉबी सिंह, मोहित श्रीवास्तव सहित जिला ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला ओलंपिक संघ के महासचिव अमित राय ने दी।

फाइनल मैच में पखनपुरा और अटवा की टीम रही विजयी

बालक फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पखनपुरा और अटवा की टीम ने मारी बाजी

गाजीपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में जनपद स्तरीय बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाईनल व फाईनल मैच आज शनिवार को किया गया, जिसका पहला सेमीफाईनल मैच पखनपुरा बनाम एम0एच स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें पखनपुरा 4-0 से विजयी रही। दूसरा सेमीफाईनल मैच स्टेडियम बनाम अटवा के मध्य खेला गया जिसमें अटवा 2-0 से विजयी रही। प्रतियोगिता का फाईनल मैच पखनपुरा बनाम अटवा के मध्य खेला गया जिसमें अटवा 1-0 से विजयी रही। इस प्रतियोगिता फाईनल मैच का उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि संजय कुमार सोनी जिला प्रोबेशन अधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया एवं विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण के अवसर पर पूर्व क्रीड़ाधिकारी सर्वदेव सिंह यादव, अश्विनी राय व्यायाम प्रशिक्षक शिक्षा विभाग गाजीपुर, विनोद जायसवाल, बृजेश कुमार, रोशन लाल यादव, योगेन्द्र सिंह, अंजनी वर्मा, फुटबाल के वरिष्ट खिलाड़ी राजू, मोईन खान, रिंकू राय एवं नफीस अहमद, उपस्थित थे। फुटबाल प्रतियोगिता का सफल संचालन संगीता यादव के द्वारा किया गया। जिसमें फुटबाल प्रतियोगिता के निर्णायक इस्खार अहमद एवं मो0 अजिम, गुडडू रहें।

गाजीपुर के खिलाड़ियों ने किया नाम रोशन,रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत

असम में कुंग फू वुशू नेशनल खेल में खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण,2 रजत और 3 कांस्य पदक जीता

ग़ाज़ीपुर।ताइक्वांडो के प्रति अब युवक और युवतियों के क्रेज आत्मरक्षार्थ खेल को लेकर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। जिसका नजरा आज गाजीपुर के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। जब असम के मिर्जा जिले में आयोजित तीन दिवसीय कुंग फू वुशू नेशनल खेल में शामिल 43 बच्चों में से सात बच्चों ने पदक जीत कर घर वापस पहुंचे। जिनका रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।

गाजीपुर के केएस मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी के 11 खिलाड़ियों सहित उत्तर प्रदेश के कुल 43 बच्चों ने असम के मिर्जा जिले में तीन दिवसीय कुंग फू वुशू नेशनल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उसमें शामिल हुए थे जिसमे गाजीपुर के 11 बच्चे भी शामिल थे। जिसमें से 9 बच्चों ने पदक हासिल किया है।9 पदक में से चार स्वर्ण पदक, दो रजत और तीन कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है।

जय दुबे ने 42 से 46 किलो वर्ग भार में स्वर्ण पदक, ज्ञानेंद्र कुमार बिंद ने 46 से 49 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, आलोक बिंद ने 51 से 55 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, आयुष वर्मा 46 से 50 किलो में रजत पदक, रोशनी कुशवाहा 23 से 25 किलो में स्वर्ण पदक ,प्रभास राम बिंद ने 70 किलो में रजत पदक जीता। वही संजना रजनीश और प्रियांशु दुबे ने कांस्य पदक जीता है।

यह प्रतियोगिता कोच कृष्ण कुमार शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ।आज अपने कोच के साथ जब खिलाड़ी गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे। तो यहां पर स्थानीय लोगों ने कोच के साथ ही सभी खिलाड़ियों का फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

विजयी खिलाड़ियों को चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने किया सम्मानित

गाजीपुर। ग्रामीण लीग के अन्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन 29 व 30 दिसम्बर, 2023 को नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा फीता काट कर किया गया। खेल का संचालन सुरेन्द्र जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया। एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती विधा में सबजूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी। विजयी खिलाड़ियों को प्रणाण-पत्र एवं पुरस्कार अध्यक्ष द्वारा देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी सबजूनियर बालक वर्ग में मुहम्मदाबाद प्रथम, सदर द्वितीय वहीं बालिका वर्ग में कासिमाबाद प्रथम व मुहम्मदाबाद द्वितीय रही। वालीबाल सीनियर में भांवरकोल ने बाजी मारी।

सीनियर वर्ग बालिका में भदौरा प्रथम रही। सबजूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में मोहित प्रसाद रेवतीपुर प्रथम, 800 मी० दौड़ में अनिल विन्द कासिमबाद प्रथम, जूनियर बालक वर्ग 100 मी० दौड़ में सत्यानंद कुमार करण्डा प्रथम, 200 मी0 में अखिलेश यादव करण्डा प्रथम, 400 मी० में आदित्य सिंह करण्डा प्रथम, 1500 मी0 में पवन राजभर रेवतीपुर प्रथम, सीनियर बालक वर्ग 100 मी0 में सिद्धार्थ राजपूत देवकली प्रथम, 200 मी० में सुरेन्द्र यादव बाराचवर प्रथम, 400 मी0 में रियासत अंसारी मनिहारी प्रथम, 1500 मी० में मोहन यादव करण्डा प्रथम, सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मी० दौड़ में प्रिती कुमारी रेवतीपुर प्रथम, 800 मी0 में आरती यादव रेवतीपुर प्रथम, जूनियर बालिका वर्ग 100 मी० में सुमन विन्द कासिमाबाद प्रथम, 400 मी0 दौड़ में अन्नू मुहम्मदाबाद प्रथम, सीनियर बालिका वर्ग 100 में नीलू विश्वकर्मा सादात प्रथम रहे।

इस कार्यक्रम में अमरनाथ कुशवाहा, पटल सहायक, कुव सिन्धुजा यादव, बी०ओ० सदर, रविशंकर प्रसाद बी०ओ० बिरनो, अखिलेश यादव बी०ओ० सादात, वकार खॉन बी०ओ० जमानिया,  चन्द्रकान्त यादव बी०ओ० करण्डा,  किशनचन्द बी०ओ० भदौरा, आंचल सिंह बी०ओ० देवकली,  योगेन्द्र राम, सिद्धार्थ कुशवाहा, राजेश पासवान, रामअवध यादव, विजय कुशवाहा, कुश्ती संघ के कमलेश यादव, अजय विन्द, एथलेटिक्स के अमरजीत, विनोद, कबड़डी के निर्णायक रामअधार यादव, कन्हैया यादव, संगीता, अंजली चन्द्रभान सिंह सेवानिवृत्त व्यायाम प्रशिक्षक का विशेष सहयोग रहा।

विजेताओं को विनोद अग्रवाल ने किया पुरस्कृत

विजेताओं को नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया पुरस्कृत

गाजीपुर। नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम में अम्बुज हॉकी सोसाइटी के तत्वावधान में चल रही राज्य स्तरीय गाजीपुर गोल्ड कप हाकी प्रतियोगिता का फाईनल मैच रविवार को अम्बुज हाकी सोसाइटी ‘बी’ तथा नार्दन रेलवे लखनऊ के बीच खेला गया, जिसमें नार्दन रेलवे ने 4 गोल करते हुए ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया। इस फाईनल मैच की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल रहीं। इन्होंने विजेता तथा उपविजेता टीम को अन्य पुरस्कारो सहित ट्राफी प्रदान की। साथ ही पूर्व में विभिन्न खेलों के राष्ट्रिय व अंतराष्ट्रिय खिलाड़ीयो को शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। फाईनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि सरिता अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार देश में क्रिकेट को प्यार व समर्थन मिलता है, वैसा ही प्यार व समर्थन हॉकी को भी मिलना ‘चाहिये। इस आयोजन के लिये बधाई देते हुये उन्होंने इस प्रतियोगिता को राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल कराने के लिये हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। फाइनल मैच के दौरान अम्बुज श्रीवास्तव, अंसार अहमद, राजेंद्र यादव, विनोद अगरवाल, मन्नू यादव, नीरज श्रीवास्तव, शिर्षदीप शर्मा, बृजेश यादव, प्रदीप राय, सुदामा, अशोक सिंह, विजय सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे। मैच रेफरी सौरभ तथा पुल्लु एवं मंच संचालन संजीव अरुण कुमार ने किया।

नमो कबड्डी प्रतियोगिता जनपद के युवाओं के लिए एक बड़ा मंच है:-सपना सिंह

गाजीपुर। (कासिमाबाद) भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेतृत्व में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार को डी डी पब्लिक स्कूल कादीपुर के खेल मैदान में हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता का जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री बृजनंदन सिंह और क्षेत्रीय मंत्री कृष्णानंद राय ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इससे पहले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपना सिंह ने कहा कि किसान मोर्चा किसानों के साथ ही जवानों और युवाओं को भी साथ ले कर चलता है। नमो कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से जनपद के युवाओं को प्रोत्साहन का एक बड़ा मंच प्राप्त हुआ है। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित करते हुए समाज में भाईचारे को बढ़ावा दिया है। पुर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा युवा देश के भविष्य है और खेल युवाओ के सम्पूर्ण विकास का सफलतम मार्ग खेल देश की एकता और अखंडता को मजबूत करती है।


प्रदेश मंत्री बृजनंदन सिंह ने किसान मोर्चा गाजीपुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिकूल मौसम और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी किसान मोर्चा ने जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह तथा सहयोगियों के प्रयास से जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर प्रदेश में एक बड़ा संदेश दिया है। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं सभी लोगों के प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में विजेता महेशपुर ए तथा उप विजेता महेशपुर बी टीम को शील्ड और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। विजेता टीम की कप्तान अंकिता यादव तथा उप विजेता टीम की कप्तान सुमन बिंद को उत्कृष्ट खेल के लिए पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी, धनंजय चौबे, अशोक सिंह, शैलेन्द्र सिंह, संपूर्णानंद उपाध्याय, शशिभूषण सिंह, धर्मेंद्र यादव, प्रफुल्ल सिंह अकरम, मोनू सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष शुभांशु मिश्रा ने किया।

विमेंस लीग किक बॉक्सिंग में शाह फैज़ स्कूल की छात्रा ने मारी बाजी

विमेंस लीग किक बॉक्सिंग में शाह फैज़ विद्यालय की कृति कौर ने जीता रजत पदक


गाजीपुर। चाहे खेल का मैदान हो या शिक्षा का शाह फैज़ पब्लिक स्कूल नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यहाँ के छात्र हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया किक बॉक्सिंग विमेंस लीग 2 और 3 दिसंबर को स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ में आयोजित किया गया, जिसमें किक बॉक्सिंग एसोसिएशन गाजीपुर अकैडमी की 14 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। शाह फैज़ पब्लिक स्कूल के तरफ से 47 kg (K. L., L.C.) दोनों वर्ग में कक्षा 7 की कृति कौर ने रजत पदक जीत कर विद्यालय व जिले का मान बढ़ाया। इस टूर्नामेंट में गाजीपुर ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहा। यह टीम देवेंद्र प्रसाद प्रजापति के नेतृत्व में मेरठ रवाना हुई थी जो कि इस टीम के कोच व शाह फैज़ विद्यालय में शारीरिक शिक्षा के वरिष्ठ अध्यापक हैं।विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने कृति कौर की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मैडल व सर्टिफिकेट देकर उनको व कोच देवेंद्र प्रसाद प्रजापति को सम्मानित किया।