गाजीपुर। शुक्रवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में की गयी, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा प्रोत्साहन समिति के धन संग्रह करने का विचार विर्मश किया गया। स्टेडियम रख-रखाव सफाई व्यवस्था हेतु अध्यक्ष, नगर पालिका को निर्देषित किया गया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, अरूण कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी, बृजेष कुमार श्रीवास्तव, जिला परियोजना अधिकारी, नरेन्द्र विष्वकर्मा, दिव्यांजन अधिकारी, रामनगीना यादव, समाज कल्याण अधिकारी, अशोक नाथ तिवारी जिला विद्यालय निरीक्षक, राकेश कुमार जिला सूचना अधिकारी, प्रवीण कुमार मौर्या उपायुक्त उद्योग अधिकारी, अरविन्द यादव क्रीड़ा अधिकारी, अष्विनी राय व्यायाम प्रशिक्षक षिक्षा विभाग , अमित राय सचिव ओलम्पिक संघ, अरविन्द शर्मा अन्तर्राश्ट्रीय खिलाड़ी पावरलिफ्टिंग, अकरम अहमद जिला कबड्डी संघ गाजीपुर, पारस नाथ सिंह, जिला वॉलीबाल संघ गाजीपुर, कमलेश यादव जिला कुश्ती संघ गाजीपुर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरूवार को 45 वा वार्षिक क्रीडा समारोह का समापन डॉ मृणालिनी सिंह प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मगरहा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सविता भारद्वाज ने कहा कि विपरित परिस्थितियां एवं चुनौतियां सफलता को और अधिक सुखदाई बनाती हैं। आज की हमारी मुख्य अतिथि इस बात को चरितार्थ करती हैं। आज का दिन अपने सम्मान पाने का है। पुरस्कार पाने का है लेकिन हमारे लिए वे छात्राएं भी महत्त्वपूर्ण हैं जिन्होंने इस खेल में प्रतिभाग किया है। खेल में प्रतिभागता महत्त्वपूर्ण होती हैं। मुख्य अतिथि प्रो मृणालिनी सिंह ने कहा कि मुझे इस महाविद्यालय में आकर अपार हर्ष हो रहा है। ऐसा आयोजन बहुत कम देखने को मिलता है। कम संसाधन में इतना बेहतर अयोजन इस संस्था की प्रमुख प्रो सविता भरद्वाज के कर्तव्य निष्ठा को दर्शाता है।
45 वा वार्षिक क्रीडा समारोह का समापन इस वर्ष की चैंपियन छात्रा श्वेता मौर्या, बी ए तृतीय सेमेस्टर द्वारा खेल के झंडे को पूरे खेल मैदान की परिक्रमा के बाद खेल प्रभारी को सौंपने के साथ हुआ। आज 10,000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में श्वेता मौर्या, बी ए तृतीय सेमेस्टर, प्रथम स्थान रूमी परवीन बी ए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान साधना कुमारी, बी एस सी तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान नेहा यादव, बीए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। 100 गुने 4 मीटर रिले दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिद्धि सिंह, एम ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान निधि राय, बी ए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान ज्योति गुप्ता, एम ए उत्तरार्द्ध ने प्राप्त किया। ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जाफरीन बी ए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान सबीना बानो बी ए प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान प्रीति कुमारी बी ए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता मौर्या बी ए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान नेहा यादव, बी ए तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान इरम बुशरा , बी ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। गोला प्रक्षेपण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती यादव बी ए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान आकांक्षा यादव, बी ए तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान मीना कुमारी बी ए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। 45वे वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता की चैंपियन श्वेता मौर्या रहीं।
प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा श्वेता को चैंपियन ट्राफी से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य प्रो सविता भारद्वाज द्वारा सभी विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया गया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ उमाशंकर प्रसाद ने सबको धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के अभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय में गुरुवार को क्रिसमस डे मनाकर वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह का समापन हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर की अराधना से हुयी जिसका संगीत श्याम कुमार शर्मा ने दिया। इसके पश्चात प्री प्राइमरी के नन्हे मुन्नो द्वारा जिंगल बेल गाने पर बहुत ही मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसका निर्देशन दीपिका वर्मा ने किया था। खो खो में छात्राओं की जूनियर टीम से रेड हाउस व छात्रों की जूनियर टीम से ब्लू हाउस विजेता बना व येलो हाउस उप विजेता बना। कबड्डी में छात्राओं की जूनियर टीम से ब्लू हाउस व छात्रों की जूनियर टीम से येलो हाउस विजेता रहा तथा येलो हाउस व रेड हाउस उपविजेता रहे। इसी क्रम में सीनियर छात्रों की टीम में खो खो में येलो हाउस व छात्राओं में ग्रीन हाउस विजेता रहा तथा उपविजेता रेड हाउस रहा। कबड्डी में सीनियर छात्रों के टीम में ब्लू हाउस विजेता एवं छात्राओं के टीम में ग्रीन हाउस विजेता रहा जबकि रेड हाउस व ब्लू हाउस उपविजेता रहे। इस क्रीड़ा सप्ताह में उपरोक्त खेलों के अतिरिक्त बैडमिंटन, कैरम व चेस का भी आयोजन किया गया था जिसमें अलग अलग हाउस के छात्र छात्रा विजेता रहे।
विद्यालय की तरफ से सभी विजेता व उपविजेता टीम को मेडल व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी ने सभी विजेता व उपविजेता टीमों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन को ऑर्डिनेटर नेहा कुरैशी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या तस्नीम कौसर, उप प्रधनाचार्या डॉ प्रीति उपाध्याय, राजेश सिंह, इकरामुल हक़, हनीफ अहमद , आदिल नवाज़ खान, वसीम अहमद, रश्मि श्रीवास्तव, शालिनी राय तथा अन्य शिक्षक गण सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी व सभी कक्षाओं के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।
राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना
ग़ाज़ीपुर। 24वीं नेशनल टेनिस बॉलीबॉल प्रतियोगिता 23 से 25 दिसम्बर को ओडिशा के पारादीप में आयोजित किया गया है। टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव व उत्तर प्रदेश के कोच देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए जिले सहित उत्तर प्रदेश की टीम का चयन हुआ है। 21 दिसंबर को जिले से टीम रवाना होगी। इस टीम में कुल 8 खिलाड़ी हैं। इसमें शाह फैज पब्लिक स्कूल, न्यू शाह फ़ैज़ पब्लिक दिलदारनगर, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल व सनबीम स्कूल ग़ाज़ीपुर के खिलाड़ियों में सिद्धि अग्रवाल, आलोक रंजन यादव, आदित्य चौबे, शिल्पा सिंह, प्रियांशु कुमार, अनुजा श्वेत, भव्या राय व तौकीर खान हिस्सा लेंगे। संघ के अध्यक्ष सरसीज सिंह और उपाध्यक्ष विनय सिंह ने बच्चों को किट वितरित कर शुभकामनाएं दी।
गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को 45 वा वार्षिक क्रीडा समारोह का उद्घाटन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा ज्ञान प्रकाश वर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो सविता भारद्वाज ने कहा कि खेल सरकार की योजना में सम्मिलित हैं। यह उत्सव एकता, लगन, उत्साह एवं ऊर्जा के साथ स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का है। ऐसी प्रतिस्पर्धा जिससे मैत्री भाव बनी रहती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा ज्ञान प्रकाश वर्मा ने कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व का अनिवार्य हिस्सा है, बिना खेल के हमारा व्यक्तित्व अधूरा है। अतः पढ़ने के साथ खेलना भी आवश्यक है। मेरी कामना है कि इस खेल में सभी छात्राएं प्रतिभाग करें। हार जीत से प्रतिभागिता बड़ी होती है। 45 वा वार्षिक क्रीडा समारोह का एन सी सी, प्रज्ञा रेंजर, रासेयो, एवं सभी कुंज की छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट एवं क्रीड़ा ध्वज की सलामी से किया गया। खेल का भव्य शुभारंभ श्वेता मौर्य के मशाल दौड़ से हुई।
यह आयोजन डा अक्षयलाल यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय सैदपुर के पर्यवेक्षण में शुरू हुआ। आज 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता मे छात्राओं ने अत्यंत उत्साह एवं भारी संख्या के साथ प्रतिभाग किया। इसमें कुल 10 हिट रन का आयोजन किया गया, जिसका फाइनल कल होगा। भाला प्रक्षेपण में प्रथम स्थान रूमी परवीन बी ए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान श्वेता कुमारी, बी ए प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान ज्योति पासवान, बीएस सी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साधना कुमारी बी एएस सी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान आरती यादव , बी ए तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान ज्योति , बी ए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। देर शाम तक भाला, लंबी कूद, ऊंची कूद प्रतियोगिता जारी रहीं। क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र का संचालन डॉक्टर विकास सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ उमाशंकर प्रसाद ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी तथा भारी संख्या में उत्साहित छात्राएं उपस्थित रही।
गाजीपुर। गाजीपुर गोल्ड कप मण्डल स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का फाईलन मैच बुधवार को नेहरू स्टेडियम मे एन ई रेलवे वाराणसी एवं करमपुर के मध्य खेला गया। जिसमें अपने निर्धारित समय में दोनो टीमे बराबरी पर रही। आखिरी निर्णय ट्राईवेकर से लिया गया जिसमे करमपुर 4-1 से विजयी रही। इस प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी आर्यका अखौरी का स्वागत अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अम्बुज श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी गीता श्रीवास्तव ने अंगवत्रम एवं स्मृति चिन्ह के रूप (हॉकी) देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। मैच के दौरान दोनो टीमो मे काटें के टक्कर रही तथा मुकाबला अपने निर्धारित समय में 2-2 के बराबरी पर छूटा। जिसमें एन ई रेलवे वाराणसी की तरफ से 6वे मिनट में अमित कुमार तथा 12 वे मिनट में संजय यादव ने गोल कर अपने टीम को बढत दिलाई तथा सेकेण्ड हॉफ में कमरपुर की टीम की तरफ से 29 वे मिनट मे अर्पित राजभर एवं 32 वें मिनट में अंकित ने गोल कर मैच को बरावरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक दोनो टीमे बराबरी पर रही। आखिरी निर्णय ट्राईवेकर के माध्यम से लिया गया जिसमें करमपुर 4-1 से विजयी रही। मैन आफ दी मैच करमपुर के गोलकीपर प्रभाकर सिंह रहे। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका बृजेश यादव एवं आशीष ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर मोईन, रविशंकर गुप्ता तथा मुहम्मद शफी उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने खिलाड़ियो का उत्साहवर्घन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि गाजीपुर गोल्ड कप का आयोजन जनपद में पहली बार हुआ है।
हॉकी को जनपद में बढावा देने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास है। उन्होने कहा कि हॉकी मे हमारा देश पहले वर्ल्ड चैम्पियन रहा है। लेकिन कुछ वर्षो से हॉकी का स्थान क्रिकेट ने ले लिया है, लेकिन हॉकी आज भी हमारे दिलो के नजदीक है। जनपद में हॉकी को बढावा देने के लिए उन्होने खिलाड़ियों का उत्साहवर्घन कर जनपद में जो भी फेसेलटीज मौजूद है उसका लाभ लेकर राष्ट्रीय एव अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करे। यही शुभकामना है। अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अम्बुज श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में कई वर्षाे से हॉकी की प्रतियोगिता न होने से हमारा जनपद पीछे हो गया था। इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियो मे उत्साह बढेगा, खिलाड़ी अधिक से अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेगे, इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता करायी गयी है और आगे भी इसी तरह हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। आभार जिला क्रीडा अधिकारी अरविन्द यादव ने किया। कार्यक्रम के अन्त में दोनो टीमो के खिलाड़ियो एवं कार्यक्रम सहायको को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नेहरू स्टेडियम के छोटे-छोटे खिलाडियो मे हॉकी का वितरण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्यासुद्दीन आजाद, नीरज श्रीवास्तव एडवोकट, महेन्द्र साहू, रणजीत यादव, सुभाष चन्द्र प्रसाद, महेन्द्र साहू, अब्दुल मजीद, राजेन्द्र यादव, संतोष कुशवाहा, आमिर अंसारी, देश दीपक श्रीवास्तव, अंसार अहमद, मो शाहिद, सुदेश साहू, सर्वदेव यादव कुश्ती कोच, मो0 कोनैन, मो0 इलियास, संजीव एवं अन्य खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी तथा भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
गाजीपुर। गाजीपुर गोल्ड कप मंडल स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच डी एच ए गाजीपुर और एन ई आर वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें एन ई आर वाराणसी ने डी एच ए गाजीपुर को 3-0 से पराजित कर के फाइनल मे प्रवेश किया। दूसरा मैच अंबुज हॉकी एकेडमी बनाम करमपुर के मध्य खेला गया जिसमें करमपुर 3-2 विजयी रहा और फाइनल मे प्रवेश किया। पहले मैच मे एन ई आर की तरफ से 3 गोल हुआ जिसमे पहला गोल 14 मिनट मे अनुज सिंह ने किया वही दूसरा गोल 34 वे मिनट मे पंकज कुमार तथा 37 वे मिनट मे तीसरा गोल राजेंद्र यादव ने किया। वही दूसरा सेमी फ़ाइनल मैच मे करमपुर के तरफ से पहला गोल दूसरे मिनट मे अर्पित राजभर, दूसरा गोल 25वे मिनट मे अमित यादव तथा तीसरा गोल 32वे मिनट मे सतीश यादव ने किया। वही अम्बुज हॉकी अकेडमी की तरफ से पहला गोल 19वे मिनट मे अब्दुल कादिर तथा 22वे मिनट मे मुनीश अहमद ने किया। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका मे आशीष सिंह, बृजेश यादव तथा मुहम्मद सफी ने निभाई वही टेक्नीकल टेबल मुहम्मद मोइन देश दीपक श्रीवास्तव ने संभाला। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी अम्बुज श्रीवास्तव, अरविन्द यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी, गयासुद्दीन आजाद, नफीस अहमद हॉकी कोच, विवेक कुमार सम्मी, अमरजीत शाहू, अजय विक्रम सिंह, राजेंद्र यादव, मुहम्मद कौनैन, मुहमद शाहिद मुहम्मद इलियास, राजू एवं अन्य खिलाडी एव खेल प्रेमी मौजूद रहे।
गाजीपुर। गाजीपुर गोल्ड कप मण्डल स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन नेहरू स्टेडियम गोराबाजार मे तीन मैच खेले गये। जिसमें पहला मैच अम्बुज हॉकी ऐकेडमी गाजीपुर एंव भुड़कुड़ा के मध्य खेला गया, जिसमें अम्बुज हॉकी एकेडमी 6-0 से विजयी रही। दूसरा मैच गाजीपुर ‘‘ए‘‘ एंव गोरखपुर के बीच खेला गया, जिसमे गाजीपुर ‘‘ए‘‘ ने गोरखपुर को 7-1 से मात देकर मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता का तीसरा मैच करमपुर एंव डी0एल0 डब्ल्यू वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें करमपुर ने डी0एल0 डब्ल्यू वाराणसी को 5-4 से मात दी। गाजीपुर गोल्ड कप के पहले मैच में अम्बुज हॉकी एकेडमी गाजीपुर की तरफ से खेलते हुए अवनीश 12 वे मिनट, कृष्ण मोहन 18 वे, रोहन 32 वें, कृष्ण मोहन 34 वे, अब्दुल कादिर ने 38 एवं 39 वे मिनट में गोल दाग कर भुड़कुडा को 6-0 से पराजित किया। दूसरा मैच गाजीपुर ‘‘ए‘‘ एवं गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें गाजीपुर ‘‘ए‘‘ की तरफ से विजेन्द्र 15 वें, राजू 21वे, सफी 26 वे, राजन 28वे, आकिब 32 वे एवं 35 वे, सम्सी ने 39 वें मिनट गोल दागा। वही गोरखपुर की तरफ मात्र 1 गोल सूर्या सिंह ने 29 वे मिनट मे किया। तीसरा मैच करमपुर बनाम डी0 एल0 डब्ल्यू वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमे करमपुर की तरफ से अमित यादव 4वे एवं 5वे मिनट, सतीश यादव 21 वे तथा सत्यम यादव ने 27 वे मिनट मे गोल दागा। वही डी0 एल0 डब्ल्यू वाराणसी की तरफ से हरिकेश 7 वे , शेखर 13 वें, अमित प्रभाकर 30 वे, एंव चन्दू कुमार ने 35 मिनट में गोल दाग कर दोनो टीमो को बराबरी पर ला दिया। ट्राईवेकर मे करमपुर ने डी0 एल0 डब्ल्यू वाराणसी को 5-4 से हराकर मैच अपने नाम किया।प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका सफी, अजय गुप्ता, आशीष एवं बृजेश यादव ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर मोईन, देश दीपक श्रीवास्तव एंव रवि गुप्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर अरविन्द यादव जिला क्रीडा अधिकारी, ग्यासुद्दीन आजाद, नीरज श्रीवास्तव एडवोकट, नफीस अहमद हॉकी कोच, अब्दुल मजीद, राजेन्द्र यादव, संतोष कुशवाहा, शाहिद, सर्वदेव यादव कुश्ती कोच, कोनैन, इलियास, संजीव एवं अन्य खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी तथा भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
गाजीपुर। गाजीपुर गोल्ड कप मण्डल स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ शनिवार को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने नेहरू स्टेडियम गोराबाजार मे मेजर ध्यान चन्द्र के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। यह प्रतियागिता 17 दिसम्बर 2022 से 21 दिसम्बर 2022 तक संचालित रहेगी। सर्वप्रथम अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अम्बुज श्रीवास्तव ने उपस्थित मुख्य अतिथि को अंगवत्रम एवं स्मृति चिन्ह के रूप (हॉकी) देकर सम्मानित किया तथा हॉकी खिलाड़ी राजेन्द्र यादव (रेलवे) ने मुख्य अतिथि का बैज लगाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डी0 एच0 ए0 गाजीपुर एवं डी0 एच0 ए0 मऊ के मध्य खेला गया। मैच के दौरान निर्धारित समय में दोनो टीमो मे काटें की टक्कर रही, जिसमे मुकाबला 01-01 पर बराबरी पर छूटा। जिसमें मऊ की तरफ से 12 वे मिनट पर उमाशंकर यादव ने गोल दागा। इसके तुरन्त बाद ही जनपद गाजीपुर की तरफ से 15 वें मिनट पर राहुल यादव ने गोल करके दोनो टीमो को बराबरी पर ला दिया। मैच के समाप्ति तक दोनो टीमे 01-01 पर ड्रा रही। दोनो टीमो के बीच ट्राईवेकर में जनपद गाजीपुर 05-04 से विजयी रही। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट गाजीपुर के गोलकीपर वीरू को दिया गया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच शिवकाल भैरव एकेडमी अठगावां सैदपुर एवं विवेक हॉकी एकेडमी वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें शिवकाल भैरव एकेडमी अठगावा 02-शून्य से विजयी रही।
अठगावा की तरफ से जय हिन्द यादव ने दूसरे एंव नीरज यादव ने 30वे मिनट में गोल दाग कर बढत बनायी। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका अजय गुप्ता एवं बृजेश यादव ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर भारतीय वायु सेना (सेवा0निवृ0) योगेश सिंह एवं नीरज साहू एंव जावेद अहमद (यू0पी0पी0) उपस्थित थे। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने खिलाड़ियो का उत्साहवर्घन किया तथा अपने सम्बोध मे खिलाड़ियो को कड़ी मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने को कहा। अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अम्बुज श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में कई वर्षाे से हॉकी की प्रतियोगिता न होने से हमारा जनपद पीछे हो गया था। इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियो मे उत्साह बढेगा, खिलाड़ी अधिक से अधिक मेहनत कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेगे, इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता करायी गयी है और आगे भी इसी तरह हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया इस 05 दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 12 टीमे प्रतिभाग करेगी जिसमें मुख्यतः विवेक सिंह हॉकी एकेडमी वाराणसी, डी एच ए मऊ, कमरपुर हॉकी एकेडमी, शिवकाल भैरव स्पोर्टस एकेडमी अठगांवा सैदपुर, डी एच ए गाजीपुर सम्मिलित है। इस अवसर पर अरविन्द यादव जिला क्रीडा अधिकारी, ग्यासुद्दीन आजाद, नीरज श्रीवास्तव एडवोकट, नफीस अहमद हाकी कोच, अब्दुल मजीद, राजेन्द्र यादव, संतोष कुशवाहा, सुरजीत सिंह यादव, आमिर अंसारी, देश दीपक श्रीवास्तव, अंसार अहमद, मो शाहिद, सुदेश साहू, सर्वदेव यादव कुश्ती कोच, मो0 कोनैन, मो0 इलियास, संजीव एवं अन्य खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी तथा भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
बालिकाओं के प्रदर्शन का दूरगामी अर्थ है : प्रो. राघवेंद्र पांडेय
क्रिकेट सभ्यजनों का खेल : प्रो. वीके राय
गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अन्तर-महाविद्यालयीय क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता-2022 में स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ग्राउंड पर सोमवार को उद्घाटन मैच सूर्यबली डिग्री कॉलेज जौनपुर और नूरुदीन डिग्री कॉलेज जौनपुर के मध्य खेला गया। सूर्यबली कालेज की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जहां 12 ओवर में 3 विकेट पर 123 रन बना सकी। इसके जवाब में नूरुद्दीन कालेज की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर महज 57 रन ही बना सकी। इस प्रकार सूर्यबली कालेज की टीम ने मैच को जीत लिया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच स्वामी सहजानंद पीजी कालेज तथा पीजी कालेज गाजीपुर के बीच खेला गया। इसमें सहजानंद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 93 रन बना सकी। पीजी कालेज गाजीपुर की टीम जवाब में 9 विकेट पर 31 रन ही बना सकी। इस प्रकार सहजानंद की टीम विजेता रही। सम्पन्न दोनों मैचों में सूर्यबली और सहजानंद की टीमें विजयी रहीं। सहजानंद की टीम आज अपने ग्रुप मच जीत कर फाइनल में पहुच गयी। कल सूर्यबली और मु. हसन कालेज के बीच जो मैच जीतेगी, उस टीम का मुकाबला फाइनल में सहजानंद से होगा। प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय, पीजी कालेज, गाजीपुर ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय के ग्राउंड पर बालिकाओं के उम्दा प्रदर्शन का दूरगामी अर्थ है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी सक्रियता से जुड़ने का आवाहन किया। इसके पूर्व स्वामी सहजानंद पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. वीके राय ने मुख्य अतिथि डॉ. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि उ.प्र. दिव्यांग-जन क्रिकेट टीम के पूर्व अध्यक्ष अजय यादव तथा गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सिंह बंटी की प्रतीक चिन्ह तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। प्रो. राय ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिकेट को सभ्यजनों का खेल कहा जाता है। महाविद्यालय के मैदान पर बालिकाओं को क्रिकेट खेलते देखना एक सुखद अनुभव है। इसे बालिका सशक्तिकरण के एक दृष्टांत के रूप में भी देखा जा सकता है। प्राचार्य प्रो. राय ने बालिकाओं को क्रिकेट की बारीकियों से रूबरू कराने के लिए खेल प्रशिक्षक संजय राय के प्रति आभार व्यक्त किया।