Category Archives: Health

पायलटों को सम्मानित कर मनाया गया विश्व पायलट दिवस

एंबुलेंस के पायलटों को सम्मानित कर मनाया गया विश्व पायलट दिवस

ग़ाज़ीपुर। 26 मई का दिन विश्व पायलट दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को जिला अस्पताल स्थित 102 और 108 एंबुलेंस के कार्यालय पर एंबुलेंस में कार्यरत पायलट को सम्मानित करने के साथ ही बेहतर कार्य करने वाले पायलट को सराहना पत्र जिला प्रभारी संदीप चौबे के द्वारा देकर एंबुलेंस पायलटों का हौसला अफजाई किया गया। जिला प्रभारी दीपक राय ने बताया कि साल 2012 से जनपद में 108 एंबुलेंस की सेवा निशुल्क रूप से चलाई जा रही है। इस सेवा को आमजन तक पायलट कड़ी मेहनत कर लेकर जाता है। फिर उन्हें पास के स्वास्थ्य केंद्र तक लाकर उसकी जिंदगी बचाने का काम करता है। ऐसे पायलटों का समय-समय पर विभाग के द्वारा हौसला अफजाई किया जाता है। लेकिन 26 मई जो विश्व पायलट दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में यह दिन पायलटों के लिए खास होता है । जिसके लिए शुक्रवार को समस्त 102 और 108 एंबुलेंस के पायलटों का सम्मान कर उन्हें विभाग के द्वारा सराहना पत्र दिया गया। तुर्की का एक युवा पायलट था जिसका नाम फेसा एवरेंसेव था। फेसा ने आज ही के दिन 1912 में पहली उड़ान भरी थी। अगर बात करें फेसा की तो फेसा का जन्म तुर्की के इस्तांबुल में हुआ था। फेसा का हमेशा से ही सपना था कि वो सैन्य करियर बनाएं। इसके लिए उन्होंने सैन्य अकादमी को जॉइन किया और कैवेलरी लेफ्टिनेंट के तौर पर स्नातक पूरा किया। फेसा ने अपने पूरे करियर के दरमियान तुर्की एयरोनॉटिकल एसोसिएशन के अंदर अलग- अलग पदों पर काम किया। इसकी वजह से वो विमानों की दुनिया में काफी पॉपुलर हो गए थे। बस फेसा के योगदान को देखते हुए ही टर्किश एयरलाइंस पायलट्स एसोसिएशन ने 26 अप्रैल को पायलट दिवस के रूप में स्थापित किया। आज के इस कार्यक्रम में अखंड प्रताप सिंह, शिवम सिंह ,,आशुतोष मिश्रा के साथ ही पायलट व अन्य लोग मौजूद रहे।

एंबुलेंस कर्मियों का हुआ सम्मान

बेहतरीन काम करने के लिए एंबुलेंस कर्मियों का हुआ सम्मान

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आमजन को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने का लगातार दावा किया जाता है। इसी के क्रम में 102 एंबुलेंस जो आधी आबादी के स्वास्थ्य सुविधा के लिए उनके घर से अस्पताल और अस्पताल से उनके घरों तक पहुंचाने का काम पायलट और ईमटी के माध्यम से किया जाता है। जिसके चलते जनपद में 102 एंबुलेंस के पायलट और ईमटी के क्विक रिस्पांस के चलते कई गर्भवती का सफल डिलेवरी एंबुलेंस के अंदर भी कराया गया। बहुत सारे गर्भवती का डिलीवरी पास के स्वास्थ्य केंद्र और जिला महिला अस्पताल में भी कराया गया। सब के कार्यों को देखते हुए जनपद में 102 एंबुलेंस में बेहतर कार्य करने वाले ईमटी और पायलट व अन्य को मंडल प्रभारी सुमित कुमार दुबे और जिला प्रभारी दीपक राय और प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप चौबे के द्वारा बुधवार को जिला अस्पताल स्थित कार्यालय में सम्मानित किया गया। जिला प्रभारी दीपक राय ने बताया कि जनपद में मौजूदा समय में 108 एंबुलेंस की संख्या 42 और 102 एंबुलेंस की संख्या 37 है। इन्हीं एंबुलेंस के माध्यम से कॉल सेंटर पर कॉल करने के बाद हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मी की सटीक सूचना पर क्विक रिस्पांस करते हुए ईमटी और पायलट बताए गए लोकेशन पर पहुंचते हैं। वहां से गर्भवती व अन्य को रेस्क्यू करते हुए पास के अस्पताल या जिला अस्पताल तक पहुंचाते हैं। ऐसे ही 102 एंबुलेंस तीन कर्मी को मंडल प्रभारी सुमित कुमार दुबे के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में हेल्प डेस्क इंचार्ज बंदना, पायलट प्रमोद और पायलट मनोज कुमार मौर्य शामिल रहे। उन्होंने बताया कि इस तरह क सम्मान करने के पीछे मुख्य उद्देश्य शासन के द्वारा दी गई सुविधा का शत प्रतिशत लोगों को लाभ मिले। साथ ही कर्मियों के कार्यों में और गुणवत्ता आए जिससे सीख ले कर अन्य पायलट ईमटी व अन्य कर्मी बेहतर करने का कार्य करें।

लोगों को किया गया जागरूक

विश्व मलेरिया दिवस को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

ग़ाज़ीपुर। दुनिया भर में विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत वर्ष 2007 से की गई थी। इसी को लेकर मंगलवार को जनपद में भी विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं उप केंद्रों पर विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाते हुए जन जागरूकता का कार्यक्रम किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि साल 2007 से विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया जा रहा है इसी को लेकर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनदाबाद और उसके अंतर्गत चलने वाले हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं उप केंद्रों पर मलेरिया से लोगों को जागरूक करने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस दिवस को मनाने का मकसद मलेरिया के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाना है। हर साल की तरह इस वर्ष भी मलेरिया दिवस हेतु एक खास थीम यानी मलेरिया से लडने के लिए तैयार रखी गई है। इसका मकसद लोगों को मलेरिया से निपटने के लिए तैयार कर जागरूक करना। मलेरिया मादा मच्छर ऐनाफेलीज के काटने से होता है।। बरसात के मौसम या वातावरण में नमी होने पर मलेरिया के मच्छर पनपने लगते है, और बीमारी फैलाते हैं। बुखार, सिर दर्द,उल्टी, ठंड लगना , थकान होना , चक्कर आना पेटों में दर्द रहना ये सब मलेरिया के कुछ सामान्य लक्षण है। आम तौर पर मलेरिया दो सप्ताह में ठीक हो जाता है । परन्तु बिमारी को नजरंदाज करना रोगी के लिए ख़तरनाक हो सकते है । मलेरिया होने पर मरीज को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। जैसे कार्बोहाइड्रेट से भरपूर आहार ले जैसे साबुत अनाज, बाजरा क्योंकि ये आहार जल्दी से शरीर को एनर्जी देते हैं। प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन बढ़ा दें । अपने शरीर को हाइड्रेट करे। तरल पदार्थ जैसे गन्ने का रस, नारियल पानी, ताजे फलों का रस, नींबू पानी, सूप जैसी चीजें पिये ,पीने के पानी को उबालकर कर पीये। क्योंकि इसमें के बैक्टीरिया उबलने से मर जाते है ।तरल पदार्थ युरीन के रास्ते से शरीर में विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालते है। मलेरिया से बचाव हेतु हमें सदैव सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चहिए , घर के दरवाज़े एवं खिड़कियों पर जाली लगवाकर रखें ताकि मच्छर अंदर न आ सके घर के अंदर मासकिटो जलाए कीटनाशकों का छिड़काव कराये, पुरे बाजु के कपड़े पहने रात को शरीर ढका हुआ हो। घर के अन्दर की सफाई रखें तथा ऐसे स्थान जहां पानी इकट्ठा हो उसे नियमित साफ रखें। जिससे मच्छर पैदा न हो सके। कार्यक्रम में ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार, सीएचओ सितमा यादव, फार्मासिस्ट इमरान, कृष्ण कुमार, अजय राय इत्यादि क्षेत्रीय आशा ,एएनएम एवं सीएचओ रही।

बेहतर मैनेजमेंट को लेकर सम्मानित हुए डॉ एस के मिश्रा एवं प्रवीण उपाध्याय

बेहतर मैनेजमेंट को लेकर सम्मानित हुए डॉ एस के मिश्रा एवं प्रवीण उपाध्याय

गाजीपुर।नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ई विन प्रशिक्षण कार्यशाला लखनऊ में यूएनडीपी के सहयोग से 17 से 20 अप्रैल तक किया गया। इस कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुजीत कुमार मिश्रा ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न पर विस्तार से अभिमुखीकरण प्रदान किया गया। साथ ही इस कार्यशाला में यूएनडीपी के प्रवीण उपाध्याय भी शामिल रहे। वर्कशॉप में वैक्सीन मैनेजमेंट एवं कोबिड बीमारी प्रबंधन एवं वैक्सीन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनपद के अधिकारी भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडी एनएचएम अपर्णा यू के द्वारा किया गया। इस दौरान उनके द्वारा बेहतर कार्य करने वाले जिले के प्रबंधकों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि नियमित टीकाकरण को लेकर वैक्सीन की मैनेजमेंट किए जाने के साथ ही इन दिनों बढ़ रहे कोविड-19 के मामले को देखते हुए लखनऊ में वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जहां पर एनएचएम एमडी अपर्णा यू के द्वारा कई तरह के निर्देश दिए गए। इस दौरान बेहतर मैनेजमेंट को लेकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस के मिश्रा एवं प्रवीण उपाध्याय को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डीजी वेलफेयर डॉ रेनू श्रीवास्तव, एडी प्रतिरक्षण डॉ संदीप श्रीवास्तव, डॉ अजय गुप्ता, जीएमआरआई डॉ मनोज शुक्ला और यूएनडीपी के अधिकारी मौजूद रहे।

डॉ एस के मिश्रा एवं प्रवीण उपाध्याय को मिला सम्मान

नियमित टीकाकरण वैक्सीन के बेहतर मैनेजमेंट को लेकर सम्मानित हुए डॉ एस के मिश्रा एवं प्रवीण उपाध्याय

गाजीपुर। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ई विन प्रशिक्षण कार्यशाला लखनऊ में यूएनडीपी के सहयोग से 17 से 20 अप्रैल तक किया गया। इस कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुजीत कुमार मिश्रा ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न पर विस्तार से अभिमुखीकरण प्रदान किया गया। साथ ही इस कार्यशाला में यूएनडीपी के प्रवीण उपाध्याय भी शामिल रहे। वर्कशॉप में वैक्सीन मैनेजमेंट एवं कोबिड बीमारी प्रबंधन एवं वैक्सीन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनपद के अधिकारी भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडी एनएचएम अपर्णा यू के द्वारा किया गया। इस दौरान उनके द्वारा बेहतर कार्य करने वाले जिले के प्रबंधकों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि नियमित टीकाकरण को लेकर वैक्सीन की मैनेजमेंट किए जाने के साथ ही इन दिनों बढ़ रहे कोविड-19 के मामले को देखते हुए लखनऊ में वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जहां पर एनएचएम एमडी अपर्णा यू के द्वारा कई तरह के निर्देश दिए गए। इस दौरान बेहतर मैनेजमेंट को लेकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस के मिश्रा एवं प्रवीण उपाध्याय को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीजी वेलफेयर डॉ रेनू श्रीवास्तव, एडी प्रतिरक्षण डॉ संदीप श्रीवास्तव, डॉ अजय गुप्ता, जीएमआरआई डॉ मनोज शुक्ला और यूएनडीपी के अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस फोर्स के साथ मतदान केंद्र पहुंचे डीएम और एसपी, दिया निर्देश

गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव को सकुशल निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रो का स्थलीय निरीक्षण किया एवं मतदान केन्द्रो का जायजा लिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने नगर पंचायत बहादुरगंज एंव नगर पालिका जमांनियां का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनेे नगर पं0 बहादुरगंज के शहरी क्षेत्र का पैदल गस्त किया एवं मतदान केन्द्र फिजा मेरी सिटी इंगलिश स्कूल का निरीक्षण करते हुए चुनाव सम्बन्धित व्यवस्था का जायजा लेते हुए क्षेत्र के लोगों से आचार संहिता का पालन करने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। तत्पश्चात उन्होने नगर पालिका जमानिया तहसील मे बनाये गये नामांकन स्थल का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाए देखी एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मौके पर उपजिलाधिकारी जमानियां, तहसीलदार जमानियां एवं कासिमाबाद, क्षेत्राधिकारी जमानियां एवं कासिमाबाद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सैकड़ो लोगों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों लोगों ने उठाया इसका लाभ

ग़ाज़ीपुर। स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन लोगों को हेल्दी रहने के लिए प्रमोट करता है। इस साल ‘हेल्थ फॉर ऑल’ थीम के साथ यह स्पेशल दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने का निर्देश शासन के द्वारा प्राप्त हुआ था। उसी के क्रम में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के राजापुर ग्राम सभा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर के सुहवल ग्राम सभा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर भारी संख्या में लोग पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद और रेवतीपुर के अधिक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में शुक्रवार को सुहवल और राजापुर ग्राम सभा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जनप्रतिनिधियों के देखरेख में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में टीबी, कुष्ठ रोग ,संचारी रोग नियंत्रण अभियान, वायरल बुखार के साथ ही दाद खाज खुजली के कैंप लगाने के साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के बीपीएम संजीव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में कुल 284 व्यक्तियों का उपचार एवं परामर्श किया गया। जिसमें सामान्य बुखार, सर्दी जुखाम ,दर्द ,कमजोरी, चर्म रोग ,आंखों की समस्या,, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं परामर्श के साथ ही परिवार नियोजन पर सलाह बास्केट आप चॉइस, जन्म एवं मृत्यु दर पर जानकारी ,स्तनपान ,विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ आने वाले दिनों में चलने वाले दस्तक अभियान के बारे में भी लोगों को बताया गया। स्वास्थ्य शिविर में 86 लोगों का ब्लड जांच किया गया एवं आए हुए लोगों को उचित परामर्श एवं दवा भी निशुल्क वितरित किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर की बीपीएम बबीता सिंह ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में सुहवल शिवाला में जिसमें टीबी, कुष्ठ रोग, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, वायरल बुखार, दाद खाज खुजली, आयुष्मान कार्ड को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। स्वास्थ्य शिविर में करीब 350 मरीजों ने इसका लाभ उठाया एवं निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में आए हुए लोगों का निशुल्क जांच, जिसमें शुगर ,बीपी के साथ ही टीबी के मरीजों का बलगम भी लिया गया।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया वर्तमान समय में स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होना बहुत जरूरी है। स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता से आप तमाम बीमारियोंं से बचाव कर सकते हैं और बीमारियों का शुरुआत में ही पता लगा सकते हैं। इससे इलाज कराने में आसानी होती है और स्वास्थ्य को होने वाले गंभीर नुकसान से भी बचाया जा सकता है। लोगों को हेल्थ समस्याओं के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है। स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों के अलावा लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में हो रही नई रिसर्च और दवाओं के बारे में जागरूक करना भी इस दिन का उद्देश्य है। रेवतीपुर के स्वास्थ्य शिविर में डॉ अनिल कुमार सिंह, सरिता कुमारी, नेहा राय, अरविंद कुमार, हर्ष वर्धन राय मौजूद रहे। जबकि राजापुर के स्वास्थ्य शिविर में रीना ,फुलकुमारी, हनुमंत ,आशा सिंह, रंजना के साथ ही फार्मासिस्ट भजनलाल, उमेश चंद्र सिंह, चिकित्सक डॉ प्रवीण प्रकाश, सी एच ओ नेहा यादव, अर्चना राय, दीक्षा राजपूत, राजू व अन्य लोग मौजूद रहे।

शुरू हुआ जन जागरूकता अभियान

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर शुरू हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम

ग़ाज़ीपुर। विषय संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो 1 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा। उसके सफल क्रियान्वयन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद एवं रेवतीपुर में जन जागरूकता कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया एवं संचालित होने वाली गतिविधियों के संबंध में चर्चा किया गया।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि विकास खण्डों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु हेतु ग्राम स्तर पर विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विशेष रूप से घर एवं उसके आस पास की सफाई, मच्छरों से बचाव हेतु पुरी बाह की कमीज पहनने, सदैव स्वच्छ जल का ही प्रयोग करने, आस पास जल जमाव न होने , कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान देने, व्यक्तिगत साफ सफाई पर विशेष ध्यान , बच्चों को उम्र अनुसार जे०ई० का टिकाकरण , बुखार होने पर बिना किसी प्रकार कि देरी किए तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर आवश्यक जांच कराने के संबंध में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा ग्राम स्तर रैलीयों का आयोजन, माता बैठक, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों की बैठक ग्राम सभा वार, विद्यालय के बच्चों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का संवेदीकरण, ग्राम निगरानी समितियों की बैठक , गांव में बुखार, मलेरिया, डेगु, फाइलेरिया, दिमागी बुखार , क्षय रोगी इत्यादि लक्षण युक्त मरीजों पहचान / खोज करते हुऐ आवश्यक स्वास्थ्य केन्द्र से लाभ दिलवाने की बात कही।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार एवं बबिता सिंह द्वारा उपरोक्त गतिविधियों की लगातार निगरानी / अपेक्षित सहयोग ब्लॉक रिस्पांस टिम के साथ साथ ब्लॉक के आशा नोडल मनीष कुमार एवं सुनिल कुशवाहा द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों , क्षेत्रीय को क्रियान्वित कराया जा रहा है।

एंबुलेंस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

102 और 108 एंबुलेंस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

ग़ाज़ीपुर। 102 और 108 एंबुलेंस कर्मियों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रभारी संदीप चौबे की देखरेख में किया गया। जिसमें एंबुलेंस कर्मियों को क्विक रिस्पांस के साथ ही साथ इससे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि जनपद में इन दिनों 102 और 108 एंबुलेंस लगातार अपना कार्य कर रही हैं। ऐसे ही एंबुलेंस कर्मियों को और बेहतर कार्य करने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्विक रिस्पांस के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ 108 एंबुलेंस से मिलने वाली सुविधा को लेकर प्रशिक्षित किया गया। उन्हें बताया गया कि मरीज को जब घर से अस्पताल और फिर घर पहुंचाने का कार्य किया जाता है तो इस दौरान मरीज की बेहतर देखभाल कैसे किया जाए। इसके बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही साथ इन लोगों को ड्रेस कोड की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ओपीडी कराने आए मरीज और उनके परिजनों को जो अपने साधन से अस्पताल तक आते हैं। उन लोगों को 102 और 108 एंबुलेंस से मिलने वाली सुविधा को बताने के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में आशुतोष मिश्रा के साथ ही एंबुलेंस के पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मौजूद रहे।

पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुई सीएचओ

आगामी क्षय रोग दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बनाई कार्य योजना

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए जनपद से रवाना की गई सीएचओ

ग़ाज़ीपुर। विश्व टीबी दिवस जो प्रत्येक साल 24 मार्च को मनाया जाता है। इसको लेकर जनपद में तैयारियां शुरू हो गई है। जिस के क्रम में 22 मार्च को जनपद के स्कूल कॉलेज ,मदरसा में एक्टिविटी किया गया। गुरुवार को शासन के निर्देश पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें आगामी टीबी मुक्त भारत को लेकर विभाग और शासन का क्या कार्य योजना है इसके बारे में बताया गया। वहीं देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के कार्यक्रम के लिए 33 सीएचओ को एक बस के माध्यम से वाराणसी रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में जनपद में भी विश्व टीवी दिवस का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर 24 मार्च को वाराणसी में प्रधानमंत्री के द्वारा रुद्राक्ष कन्वेंशन में आयोजित कार्यक्रम के लिए जनपद के 33 सी एच ओ वाराणसी के लिए रवाना की गई हैं। जो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगी।

जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में गाजीपुर वाराणसी चंदौली और भदोही के लोग शामिल हो रहे हैं। जो विश्व टीबी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। ऐसे में अब जनपद में 25 मार्च को जिला अस्पताल से जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जाएगा। जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय वापस पहुंचेगा। इस दौरान जनपद के ग्राम पंचायतों को 1 साल के लिए टीबी मरीज फ्री करने की कार्य योजना चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से अब तक जनपद में कुल 742 मरीज पब्लिक और 97 प्राइवेट में चिन्हित किए गए हैं। जिन का इलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं पिछले साल की बात करें तो 1 जनवरी 22 से 31 दिसंबर 22 तक कुल 3575 मरीज पब्लिक और 525 निजी अस्पतालों से मरीज को चयनित किया गया था। कार्यक्रम में डीटीओ मनोज सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार, डॉ के एन चौधरी सीएमएस जिला महिला अस्पताल के साथ टीबी यूनिट के कर्मचारी मौजूद रहे।