Category Archives: Health

कर्मचारियों और छात्रों के लिए लगेगा बूस्टर डोज का विशेष कैंप

16 से 23 अगस्त तक कर्मचारियों और छात्रों के लिए लगेगा बूस्टर डोज का विशेष कैंप

गाजीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य विभाग 16 से 23 अगस्त राज्य कर्मचारियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के बूस्टर डोज का विशेष अभियान चलाएगा। जिससे कि राज्य कर्मचारी शत प्रतिशत बूस्टर टीकाकरण से अच्छादित हो जाएं। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने दीया।

सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि वैसे तो विधानसभा चुनाव के पूर्व जिन कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगा था उन्हे कोविड-19 के पुत्र टीकाकरण से आच्छादित कर दिया गया था। फिर भी बहुत सारे कर्मचारी आज भी उस टीकाकरण से वंचित है। उसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी विभागों से जानकारी मांगी है। और जिन विभागों में 100 से अधिक कर्मचारी बूस्टर टीकाकरण से वंचित है। इसके अलावा उन विद्यालयों से से भी सूची मांगी है जहां के 18 प्लस के छात्र कोविड-19 टीकाकरण के साथ बूस्टर टीकाकरण से वंचित है।

उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की सूची मिल जाने के बाद 16 से 23 अगस्त तक माइक्रो प्लान के अनुसार कैंप लगाकर ऐसे लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। आंकड़ों की बात करें तो जनपद में कुल 22 लाख 58 हजार लोगों को टीकाकरण किया जाना है।जिसमें से अब तक 2.63 लाख लोगों ने बूस्टर टीकाकरण करा लिया है।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में तिरंगा को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन

गाजीपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद के सभी विभागों को कार्य योजना दी गई है। जिसके तहत प्रत्येक दिन में अलग-अलग उन विभागों के द्वारा तिरंगा से संबंधित कार्यक्रम कराना है। इसी कड़ी में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा जनपद को भी हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर झंडा संहीता के नियमों का अनुपालन करते हुए 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक दिवस में झंडारोहण करने हेतु निर्देश दिए गए है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के अनुसार 10 से 13 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने तथा बच्चों के उत्सव की भावना पैदा करने के लिए तिरंगा विषय पर बच्चों के लिए एक ड्राइंग प्रतियोगिता सहित कई तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। जिसको लेकर विभाग ने कार्य योजना बना दिया है । और उस पर 10 अगस्त से ही कार्य चल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर तिरंगा पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही 11 अगस्त को झंडा गीत का गायन प्रभात फेरी, 12 अगस्त को झंडा गीत का स्वर ज्ञान ,13 अगस्त को झंडा गीत के साथ प्रभात फेरी स्कूल के बच्चों के साथ और इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों द्वारा राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का गायन का कार्यक्रम है। 14 अगस्त को छात्र छात्राओं का स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों की वेशभूषा में प्रभात फेरी ,15 अगस्त को राष्ट्रीय तिरंगा का घर सहित कार्यालय केंद्रों पर झंडारोहण एवं 17 अगस्त को समाज के विभिन्न व्यवसाय तथा डॉक्टर ,नर्स ,व्यवसायी, कृषक ,आशा बहुएं, अधिवक्ता, शिक्षक, स्वच्छता ग्रही आदि की प्रचलित करने वाली वेशभूषा में हम सब एक हैं कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

गाज़ीपुर:मोहम्मदाबाद ने मारी बाजी

गाज़ीपुर:मोहम्मदाबाद ने मारी बाजी

ग़ाज़ीपुर।जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा जो 1 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में जनसंख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलाया गया था। इस अभियान में इस पखवाड़े की सफलता के लिए जो लक्ष्य दिया गया था। उस लक्ष्य को प्राप्त करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद जनपद के सभी ब्लॉकों से अधिक परिवार नियोजन के संसाधनों को आमजन में निशुल्क वितरण करने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

डॉ आशीष राय ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के द्वारा जो हमें लक्ष्य दिया गया था उस लक्ष्य को हम अपने सभी कर्मचारियों की कार्यकुशलता की बदौलत स्थान प्राप्त किया है। उसके लिए हमारे सभी कर्मचारी धन्यवाद के अधिकारी है । उन्होंने बताया कि जो भी साधनो का डिमांड आनलाईन FPLMIS पोर्टल द्वारा किया गया। उसकी उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित कराई गई।

उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पखवाड़े से पूर्व ही अपने सभी आशा कार्यकर्ता ,आशा संगिनी ,एएनएम ,सी एच ओ, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के साथ बैठक कर इसके लिए रणनीति बनाई गई थी। और उसी रणनीति पर कार्य करते हुए फैमिली प्लानिंग के संसाधनों का आम जन तक पहुंचाने का जो लक्ष्य शासन के द्वारा सौंपा गया था उसे 100% हासिल करते हुए जनपद के सभी ब्लॉकों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके लिए हमारे ब्लॉक का हर एक अधिकारी और कर्मचारी इसके लिए धन्यवाद का हकदार है।

उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों को नए दंपत्ति को बास्केट ऑफ़ चॉइस के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया था। जिसको लेकर नव दंपत्ति परिवार नियोजन के अस्थाई संसाधन का इस पखवाड़े में अपना कर अपनी अहम भूमिका निभाई।

इस अभियान मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदबाद पर महिला नसबंदी 21, कापर टी 228, पीपीआईयुसीडी 132, अंतरा इंजेक्शन 558. कंडोम वितरण 8990, माला.एन 886 एवं छाया टैबलेट्स का वितरण कुल 917 लाभर्थियों को वितरित करते हुऐ जनपद मे प्रथम स्थान अर्जित किया है। इसी कम्र मे प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद पर वृहद रूप से आयोजन किया जाता है। जिसमे परिवार नियोजन विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी द्वारा उचित परामर्श दिया जाता है।

ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि माडर्न परिवार नियोजन के साधनो को समुदाय द्वारा स्वीकार किया जा रहा है। जिसे हमे प्रत्येक केन्द्रों से नियमित सप्लाई को बनाऐ रखना हमारी जिम्मेदारी है। हम प्रत्येक अंतरा दिवस जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ साथ उपकेन्द्रों पर नियमित रूप से आयोजन किया जाता है इस दिवस को सदैव हम उत्साह पूर्वक मनाते रहना है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत पूरे जनपद में महिला नसबंदी 257, कापर टी 930, पीपीआईयुसीडी 570, अंतरा 2841, छाया 7714, माला एन 9648 के साथ साथ कंडोम का वितरण 65085 किया गया।

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में इस क्षेत्र ने मारी बाजी

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा me मोहमदाबाद ने मारी बाजी

गाजीपुर। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा जो 1 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में जनसंख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलाया गया था। इस अभियान में इस पखवाड़े की सफलता के लिए जो लक्ष्य दिया गया था। उस लक्ष्य को प्राप्त करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद जनपद के सभी ब्लॉकों से अधिक परिवार नियोजन के संसाधनों को आमजन में निशुल्क वितरण करने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

डॉ आशीष राय ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के द्वारा जो हमें लक्ष्य दिया गया था उस लक्ष्य को हम अपने सभी कर्मचारियों की कार्यकुशलता की बदौलत स्थान प्राप्त किया है। उसके लिए हमारे सभी कर्मचारी धन्यवाद के अधिकारी है । उन्होंने बताया कि जो भी साधनो का डिमांड आनलाईन FPLMIS पोर्टल द्वारा किया गया। उसकी उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित कराई गई।

उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पखवाड़े से पूर्व ही अपने सभी आशा कार्यकर्ता ,आशा संगिनी ,एएनएम ,सी एच ओ, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के साथ बैठक कर इसके लिए रणनीति बनाई गई थी। और उसी रणनीति पर कार्य करते हुए फैमिली प्लानिंग के संसाधनों का आम जन तक पहुंचाने का जो लक्ष्य शासन के द्वारा सौंपा गया था उसे 100% हासिल करते हुए जनपद के सभी ब्लॉकों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके लिए हमारे ब्लॉक का हर एक अधिकारी और कर्मचारी इसके लिए धन्यवाद का हकदार है।

उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों को नए दंपत्ति को बास्केट ऑफ़ चॉइस के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया था। जिसको लेकर नव दंपत्ति परिवार नियोजन के अस्थाई संसाधन का इस पखवाड़े में अपना कर अपनी अहम भूमिका निभाई।

इस अभियान मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदबाद पर महिला नसबंदी 21, कापर टी 228, पीपीआईयुसीडी 132, अंतरा इंजेक्शन 558. कंडोम वितरण 8990, माला.एन 886 एवं छाया टैबलेट्स का वितरण कुल 917 लाभर्थियों को वितरित करते हुऐ जनपद मे प्रथम स्थान अर्जित किया है। इसी कम्र मे प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद पर वृहद रूप से आयोजन किया जाता है। जिसमे परिवार नियोजन विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी द्वारा उचित परामर्श दिया जाता है।

ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि माडर्न परिवार नियोजन के साधनो को समुदाय द्वारा स्वीकार किया जा रहा है। जिसे हमे प्रत्येक केन्द्रों से नियमित सप्लाई को बनाऐ रखना हमारी जिम्मेदारी है। हम प्रत्येक अंतरा दिवस जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साथ साथ उपकेन्द्रों पर नियमित रूप से आयोजन किया जाता है इस दिवस को सदैव हम उत्साह पूर्वक मनाते रहना है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत पूरे जनपद में महिला नसबंदी 257, कापर टी 930, पीपीआईयुसीडी 570, अंतरा 2841, छाया 7714, माला एन 9648 के साथ साथ कंडोम का वितरण 65085 किया गया।

पूर्व मंत्री ने किया बूस्टर डोज का शुभारंभ

गाजीपुर। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार के द्वारा आमजन को निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण उपलब्ध कराया गया है। निशुल्क बुस्टर डोज वैक्सीनेशन के विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व मे जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज में निशुल्क कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज कैंप का पूर्व मंत्री डॉ संगीता बलवंत ने फीता काटकर उद्घाटन किया और बूस्टर डोज लगवाया। उद्घाटन करते हुए डॉक्टर संगीता बलवंत ने सभी लोगों को जल्द से जल्द अपना टीकाकरण कराने के लिए अपील की।जिससे कि लोग इस महामारी से लड़ सके। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भानू जायसवाल, रविंद्र श्रीवास्तव,मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा ,विनोद चौरसिया,अनिल जायसवाल,प्रधान नंदू पासी ,अमित सिंह ,विकास ,अमित चौरसिया हैप्पी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ.एवं कर्मचारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

विशाल सिंह चंचल ने किया बूस्टर डोज का शुभारंभ

ग़ाज़ीपुर।कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार के द्वारा आमजन को निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण उपलब्ध कराया गया। जिसमें सभी को प्रथम एवं सेकंड डोज से आच्छादित किया गया। वही शासन के द्वारा बूस्टर डोज सभी का किया जा रहा है । जिसको लेकर जनपद में रविवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जनपद के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर अलग-अलग जनप्रतिनिधियों ने शुभारंभ किया। जिसमें जिला अस्पताल ने विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल , जिला महिला अस्पताल में नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर राजापुर के ग्राम प्रधान अश्वनी राय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने मेगा कैंप का शुभारंभ किया । रविवार को पूरे जनपद में………. लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया।

जिला अस्पताल में मेगा कैंप का उद्घाटन करते हुए विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने बूस्टर डोज से बचे हुए सभी लोगों को जल्द से जल्द अपना टीकाकरण कराने का निवेदन किया। जिससे कि लोग इस महामारी से लड़ सके।

जिला महिला अस्पताल में बूस्टर डोज के मेगा कैंप का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया । उसके बाद स्वयं बूस्टर डोज भी लगवाया इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने आज अपना बूस्टर डोज लगवाया है। इस टीकाकरण से उन्हें किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हुई। डॉक्टर के द्वारा बताया गया है कि हो सकता है कि हल्की बुखार आए लेकिन उससे डरने की कोई बात नहीं है। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील किया कि वह अपना जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवा कर अपने आप को सुरक्षित कर ले।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शुरू में बूस्टर डोज आमजन को निजी चिकित्सालय पर भुगतान करने के बाद लगाया जाता था। वही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शासन ने 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक निशुल्क टीकाकरण कराने की योजना बनाई है। जिसके तहत रविवार को मेगा कैंप लगाया गया और इस कैंप का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जा सके। कोविड-19 की बीमारी से लोगों को बचाया जा सके।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि उनके ब्लॉक के अंतर्गत कुल 46 केंद्रों पर बूस्टर डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें को वैक्सीन और कोविड शील्ड शामिल है। इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। बीपीएम संजीव कुमार ने बताया कि जनपद से प्राप्त लक्ष्य 4300 के सापेक्ष ………..लोगों का टीकाकरण किया गया।

आंकड़ों की अगर हम बात करें तो पूरे जनपद का प्रकाशनरी डोज का लक्ष्य 22.58 लाख है। उसके सापेक्ष अब तक 194595 लोगों ने प्रकाशनरी डोज लगा चुके है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के प्रकाशनरी डोज लगाने में 33559 लोगों का टीकाकरण मोहम्दाबाद कर प्रथम स्थान पर ,सैदपुर 23669 डोज लगाकर दूसरे एवम 22940 लगाकर मिर्जापुर तीसरे स्थान पर है।

जनपद में लगेगा कोविड-19 के प्रीकाशन डोज का मेगा कैंप

रविवार को जनपद में लगेगा कोविड-19 के प्रकाशनरी डोज हेतु मेगा कैंप

गाजीपुर। कोविड-19 खत्म नहीं हुआ है बल्कि कम हुआ है और इससे लडने के लिए सरकार के तरफ से मुफ्त में कोविड 19 टीकाकरण आमजन को कराया जा रहा है। वही दोनों टीकाकरण करा चुके लोगों के लिए चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव में 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों के लिए अट्ठारह वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क प्रिकॉशन डोज से आच्छादित करने का शासन ने योजना बनाई है। जिसको लेकर रविवार को मेगा कैंप आयोजन पूरे जनपद में किया जाएगा। जिसका शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद पर किया जाएगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शासन की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक पूरे जनपद में समस्त सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वयस्क लोगो को निशुल्क प्रकाशनरी डोज से आच्छादित करने का योजना शासन के द्वारा बनाया गया है। जिस के क्रम में रविवार यानी 7 अगस्त को जनपद में मेगा कैंप लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेगा कैम्प का जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , चिन्हित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर लगाया जाएगा।

आंकड़ों की अगर हम बात करें तो पूरे जनपद का प्रकाशनरी डोज का लक्ष्य 2258375 है। उसके सापेक्ष अब तक 194595 लोगों ने प्रकाशनरी डोज लगा चुके है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के प्रकाशनरी डोज लगाने में 33559 लोगों का टीकाकरण कर प्रथम स्थान पर ,सैदपुर 23669 डोज लगाकर दूसरे एवम 22940 लगाकर मिर्जापुर तीसरे स्थान पर है।

बाल स्वास्थ्य पोषण माह का हुआ शुभारंभ

9 माह से 5 वर्ष के उम्र के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक

गाजीपुर। बाल स्वास्थ्य पोषण माह में 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित किया जाता है। और विटामिन ए की खुराक से बच्चों को कई रोगों से बचाया जा सकता है जिसको लेकर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर ब्लाक प्रमुख अवधेश राय के प्रतिनिधि के द्वारा बच्चे को विटामिन ए की खुराक पिलाकर शुरू किया गया। अभियान पूरे जनपद में एक माह तक चलाया जाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में बाल स्वास्थ्य पोषण माह की पूरी तैयारी कर ली गई है। यह अभियान साल में दो बार चलाया जाता है। अभियान का पहला चरण जुलाई में चलाया जा रहा है। इसमें नौ माह से पाँच साल तक के बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए विटामिन ए से लाभान्वित किया जाएगा। टीकाकारण सत्रों, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) व शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (यूएचएसएनडी) सत्रों में नौ माह से पाँच वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित मात्रा में विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।

अभियान के तहत नौ माह से पाँच वर्ष तक के करीब 4.11 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में विटामिन ए पर्याप्त मात्रा में भेज दी गई है। अभियान के अंतर्गत बच्चों का वजन लेना, एक घंटे के अंदर और छह माह तक सिर्फ स्तनपान, उसके बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक अर्ध ठोसाहार, गर्भवती को आयोडीन युक्त की नमक के सेवन के प्रति जागरूक करना है। बच्चों के नियमित टीकाकरण पर भी ज़ोर दिया जाएगा। अभियान में कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के नियमों का आवश्यक रूप से पालन कराया जाएगा ।

कार्यक्रम में शामिल ग्राम प्रधान कोठिया प्रिती राय द्वारा बताया गया कि हमे अपने बच्चों को पौष्टिक एवं विटामिन युक्त खाध्य पदार्थ ही दे। तथा उनके भोजन मे हरे पत्तेदार सब्जी, फलो एवं सलाद का सेवन कराऐ।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि उनके ब्लॉक में 36 उपकेंद्रों पर 91 ग्राम सभाओ मे माइक्रो प्लान के अनुसार क्षेत्रिय एएनएम के द्वारा आशा कार्यकर्ता एवं आगनबाडी कार्यकर्ता के सहयोग से सभी 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को उम्र के अनुसार डोज पिलाई जायेगी । यह खुराक बच्चों को रतौधी समेत कई अन्य बिमारियों से बचाता है। विटामिन ए वसा मे घुलनशील है जो शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाती है,जो हमारे बच्चों के लिऐ अतिआवश्यक है।

विटामिन ए कमी से बच्चों मे नजर का कम होना, रूखी आंख , रूखी त्वचा और त्वचा से संबंधित अन्य समस्या भी आ सकती है। इसकी कमी से बचपन मे होने वाली दस्त और कुपोषण जैसी बीमारिया भी हो सकती है। जो जानलेवा साबित होती है।

कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार ने किया जिन्होंने बताया कि यह अभियान 3 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रत्येक वीएचएनडी सत्रो पर किया जायेगा। जिसमे एएनएम यासमीन, सीएचओ अजय कुमार ,अनुराधा कुशवाहा, प्रभुनाथ भारद्धाज जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम, रामप्रवेश जिला एम एच कनसलटेंट, चाई के मणिशंकर यूएनडीपी से प्रवीण उपाध्याय क्षेत्रीय आगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही।

महिला पीजी कॉलेज में हुआ ओपीडी का उद्धघाटन

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय की प्राचार्य प्रो.सविता भारद्वाज के निर्देशन व चिकित्सा विभाग के सहयोग से ओपीडी का उद्घाटन किया गया। बता दें कि लगभग तीन हजार की संख्या वाले इस महाविद्यालय में छात्राओं का स्वास्थ्य एक जरूरी पहलू है। स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकता को देखते हुए महाविद्यालय में चिकित्सा विभाग के सहयोग से ओपीडी की व्यवस्था की गई। प्राचार्य ने कहा कि अपने स्वास्थ्य संबंधित कारणों से छात्राओं को अपनी कक्षा छोड़कर अब कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब प्रत्येक सप्ताह बुधवार और वृहस्पतिवार को कुशल और दक्ष डॉक्टरों द्वारा छात्राओं का ईलाज किया जायेगा। इतना ही नहीं यहाँ छात्राओं के लिए नि:शुक्ल दवा की व्यवस्था भी है। डॉ सविता भारद्वाज ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य दो आधारभूत चीजें हैं। इन्हीं दोनों के समन्वय हेतु एवं नई शिक्षा नीति -2022को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गयी है। छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का आश्वासन देते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आनन्द विद्यार्थी ने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य को लेकर यह चिंता हर अभिभावक को होती है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. रेनू पटेल मुख्य चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग ने छात्राओं के हित में सदैव तत्पर रहने की बात कही। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. निरंजन कुमार यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संगीता ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने को लेकर हुआ वर्कशॉप

बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने को लेकर हुआ वर्कशॉप

ग़ाज़ीपुर।बाल स्वास्थ्य पोषण माह जिसमें 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित किया जाना है। यह कार्यक्रम 3 अगस्त से शुरू होकर 1 माह तक चलेगा। इसको लेकर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के मीटिंग हॉल में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार की अध्यक्षता में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक कैसे और कब देनी है इसके बारे में बैठक में शामिल लोगों को जानकारी दी गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि पूरे जनपद में करीब 42 लाख की आबादी है। जिसमें से 9 माह 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित किया जाना है । जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के सभी सीडीपीओ ,बीपीएम एवं बीसीपीएम को प्रशिक्षित किया गया है। यह लोग अपने-अपने केंद्रों पर जाकर आशा ,आंगनबाड़ी को प्रशिक्षित करेंगे और इसके बाद सभी लोग अपने अपने क्षेत्र के बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित करने का काम करेंगी।

उन्होंने बताया कि अति कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर पोर्टल पर पंजीकरण के साथ ही प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी। इस अभियान में नौ माह से पांच वर्ष तक के लक्षित करीब 6.30 लाख बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाई जाएगी। इस दवा से बाल रोगों की रोकथाम होती है। इसके अलावा अभियान का उद्देश्य शिशु स्तनपान, बच्चों को पूरक आहार को बढ़ावा देने और कुपोषण से बचाव करना, गर्भवती को आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग को बढ़ावा देना है। अभियान को सफल बनाने के लिए आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है।

डा. उमेश कुमार ने बताया कि सैम बच्चों को चिन्हित करने के प्रमुख लक्षण पैरों में सूजन, भूख में कमी, बुखार, तेज सांस चलना, निमोनिया के लक्षण, उल्टी एवं दस्त है। ऐसे बच्चों को तत्काल चिन्हित कर उनके प्राथमिकी की जांच शुरू कराई जाएगी। ऐसे बच्चों का क्षेत्र में जाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तत्काल बच्चे का वजन कर लें। इसके अलावा बच्चे की लंबाई तथा ऊंचाई भी नाप लें और जो भी रिजल्ट आए उन्हें अपने चार्ट के अनुसार मिलाकर बच्चों को चिह्नित करें।

चाई के मणिशंकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एच्एमआईएस डाटा टूल्स के ऊपर प्रशिक्षण दिया गया ।यह डाटा टूल्स एच्एमआई एस डाटा को फिल्टर करने मे बहुत सहायक है। जिसके सहयोग से डाटा में कहा ग़लत इन्ट्री की गई है उसको बता देगा। जिसको हम समय रहते सुधार सकते है और ऊपर स्टेट तक ये गलती नही पहुच पायेगी।

इस वर्कशॉप में न्यूट्रिशन इंडिया की रीजनल कोऑर्डिनेटर सुनीता, चाई के क्लस्टर लीड मनोज रावत ,डीसीपीएम अनिल वर्मा ,डीपीएम प्रभुनाथ, यूएनडीपी के प्रवीण उपाध्याय यूनिसेफ के अजय उपाध्याय के साथ ही सभी ब्लाकों के सीडीपीओ ,बीपीएम व बीसीपीएम शामिल रहे।