गाजीपुर। युवा कल्याण विभाग विकास खंड जमानिया के अंतर्गत विकास खण्ड जमानिया सभागार में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा की उपस्थिति में सोमवार को ग्राम पंचायत तियारी, रोहूँन, हमीदपुर, देवाबैरानपुर के युवक एवम महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी जमानिया यशवंत कुमार, ए0 डी0ओ पंचायत अरुण कुमार पांडेय, ब्लॉक के उर्दू अनुवादक, पी0आर0डी0 जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वकार खान ने किया।
गाजीपुर। पूर्व सांसद स्व0 विश्वनाथ सिंह गहमरी सेवन ‘ए‘ साईड हॉकी प्रतियोगिता का समापन रविवार को नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में हुआ। इस खेल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल ने खिलाड़ियो से परिचर प्राप्त किया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच डी एच ए गाजीपुर एवं चंबल विजार्ड के मध्य खेला गया जिसमें डी एच ए गाजीपुर ने अपने प्रतिद्वंद्वी चंबल विजार्ड को 06-04 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियो मे पुरस्कार वितरण किया। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका बृजेश कुमार हॉकी कोच, रविशंकर गुप्ता, करण कुमार, रामा ने निभाया। इस अवसर पर हॉकी कोच नफीस अहमद, सभासद प्रतिनिधि मो0 शाहिद, सभासद प्रतिनिधि रणजीत यादव, जूबेर अहमद, मो0इलियास, मोहम्मद जावेद मोहम्मद परवेज उर्फ गुलतु, दुर्गेश पाल अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी, राजन प्रजापति, दिनेश यादव, सुदामा एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
गाजीपुर। जिले में दो दिवसीय वॉली वाल प्रतियोगिता समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस चैम्पियनशिप में जनपद गाजीपुर सहित अन्य जनपद से आए विद्यालयों में बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग के कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें मिक्स डबल, सिंगल, डबल जैसे खेल का आयोजन हुआ। शाह फैज के नाविका श्रीवास्तव और विवेक मौर्या ने अंडर 14 मिक्स डबल में गोल्ड मेडल जीता।
जिसमें अंडर 14 में शाह फैज पब्लिक स्कूल ने मिक्स डबल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शाह फैज स्कूल के चार छात्रों ने इस प्रतियोगिता में मेडल जीता। अंडर 14 बालक वर्ग में सनबीम स्कूल प्रथम, एम0 जे0 आर0 पी0 स्कूल द्वितीय तथा एस0एस0 पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 मिक्स डबल में चंदौली ने बाजी मारी तथा शाह फैज दूसरा स्थान वही एम0जे0आर0पी0 को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
अंडर 19 बालिका वर्ग में सनबीम स्कूल के खिलाड़ियो ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा एम0जे0आर0पी0 दूसरा स्थान पर रहा। अंडर 19 बालक वर्ग में सनबीम स्कूल प्रथम एम0जे0आर0पी0 दूसरा तथा एस0एस0 पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि के रुप में सदर एस0डी0एम0 प्रतिभा मिश्रा, CPS जमानियाँ के प्रबंधक रिषु जलान, K.P. सिंह चेयरमैन सनबीम स्कूल, नवीन सिंह सनबीम स्कूल एवं टेनिस बालीबाल उत्तर प्रदेश के कोआर्डिनेटर दिलिप सिंह मौजूद रहे।
इन्होंने बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया और सम्मानित करते हुए बताया कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा होता है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष सरसीज सिंह (विजय स्पोर्ट), उपाध्यक्ष विनय सिंह (प्रिसिंपल CPS जमानियाँ) सचिव देवेन्द्र प्रजापति, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार तथा अन्य मेंमबर्स मे रमेश सिंह, विकास शर्मा, शानू, कन्हैया, मनीष कौशल, सुमित कौशल आमना उबैद ने अपना योगदान देकर प्रतियोगिता को सफल बनाया।
गाजीपुर। टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव ने गुरूवार को कार्यक्रम का विमोचन करते हुए बताया की 21 मई से 23 मई तक अंतर जिला चैंपियनशिप में हैं 150 खिलाड़ी प्रतिभा कर रहे है। इसमे शाह फैज स्कूल, सनबीम स्कूल, एमजेआरपी स्कूल, माउंट लिटेरा, सेंट्रल पब्लिक स्कूल ज़मानिया, एस एस देव पब्लिक स्कूल ज़मानिया, एस एस पब्लिक स्कूल लॉवा, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, डालिम्स स्कूल अहमदाबाद सहित अन्य जिले के स्कूल के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसकी जानकरी सचिव देवेंद्र प्रसाद प्रजापति ने देते हुए बताया की यह खेल 21 से 23 मई 2023 से सनबीम स्कूल महाराजगंज में अयोजित होगा। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सरसीज सिंह (विजय स्पोर्ट्स ), उपाध्यक्ष विनय सिंह, प्रिंसिपल सेंट्रल पब्लिक स्कूल ज़मानिया एवं मुकेश कुमार, शानू, अभिषेक तिवारी, आमना ओबैद, अजय कुमार, विकास शर्मा, रंजी कुमार, रमेश कुमार सिंह, राजीव प्रसाद, अभिषेक सिंह, सुनील यादव मौजूद रहे।
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 28 से 30 अप्रैल को गाजियाबाद में खैतान वर्ल्ड स्कूल राजनगर एक्सटेंशन में आयोजन किया गया। जिसमे गाजीपुर जिले के जया दुबे 44 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, अखिलेश कुमार बिंद 52 किलो भार वर्ग मे स्वर्ण पदक, राहुल यादव 50 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, अखिलेश कुमार 60 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, सत्यम यादव 55 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, शेषनाथ सिंह यादव 57 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, आलोक प्रकाश बिंद 50 किलो भार वर्ग में रजत पदक, अमरेंद्र कुमार 57 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक, ज्ञानेंद्र कुमार बिंद 48 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक, अंकित यादव 75 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर के गाजीपुर जिले का नाम रोशन किया।
कोच कृष्णा कुमार शर्मा के देखरेख में इन खिलाडियों ने उपलब्धि प्राप्त किया। कृष्णा कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर चुके हैं और गाजीपुर में विभिन्न जगह ताइक्वांडो और किक बॉक्सिंग मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी देते हैं। इस उपलब्धि में प्लेयरों को माला पहनाकर सम्मान किया गया। गांव एवं शहर में हर्ष कि लहर है। इन प्लेयरों के परिवारों ने कोच कृष्णा कुमार शर्मा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य कि कामना किया।
गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन शनिवार को लुर्दश कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रवीन्द्र जायसवाल प्रभारी मंत्री/ स्टाम्प न्यायालय एवं पंजीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रभारी मंत्री ने जनपद के विकास खंडों से जिला युवा संसद में भाग लेने आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब भारत में वास्तविक लोकतंत्र है। पहले शासक राजा -रानी के घर में पैदा होते थे। हमारे पूर्वजों के सर्वाेच्च कुर्बानियों के बदौलत देश को आजादी मिली। मतदान का अधिकार मिला अपने देश के भविष्य को चुनने का। अब जनता जहॉ एक तरफ विरासत के शासकों को इंकार कर रही है वही दूसरी तरफ अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के द्वारा मुकाम हासिल करने वालों को चुन रही है।
हमारे प्रधानमंत्री इसके साक्षात उदाहरण है। उन्होंने कहा कि युवा भारत के भविष्य हैं। उनकी जैसी सोच होगी वैसा ही देश बनेगा। प्रधानमंत्री की मंशा है कि देश के युवाओं को एक मंच मिले जहां वह अपनी बात निर्भीक होकर रख सके। नेहरू युवा केंद्र द्वारा पड़ोस युवा संसद का आयोजन कर युवाओं को अभिव्यक्त का अवसर देना उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री के पंच प्रण का भी उल्लेख किया। उन्होंने जी-20 पर कहा कि यह हमारे देश के लिए गौरव की बात हैं कि इस वर्ष भारत को अध्यक्षता का गुरूतर दायित्व मिला है। हम पहले से ही बसुधैव कुटुंबकम/एक धरती, एक परिवार एवं एक भविष्य की परिकल्पना पर चलते आ रहे हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि भारत को 2047 के पूर्व विकसित देश की श्रेणी में लाने के साथ-साथ विश्व गुरु बनने की दिशा में पूरे पुरुषार्थ के साथ अभी से लग जाये एवं दिए गए दायित्वों का बखूबी निर्वाहन करें।
युवाओ द्वारा जी-20, वाई-20, मिशन लाईफ, अन्तर्राष्टीय मिलेट वर्ष तथा मोटे अनाज के प्रचलन आदि विषयो पर खुल कर अपने विचार रखें गये। बेहतर अभिव्यक्ति के लिए पुष्पाजंलि सिंह को प्रथम, अलका यादव द्वितीय एवं प्रार्थना विवेक को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया। दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊची चोटी माउन्ट किली अन्जारो पर विश्व रिकार्ड बनाने वाली एवं वर्तमान में माउन्ट एवरेट पर चढ़ाई की तैयारी कर रही गुंजन कुमारी को सम्मानित किया गया। विषय वस्तु पर सुबोध कन्नौजिया, सुबेदार सनेही एवं लुदर्स कान्वेंट की कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति सराहनीय रही। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि युवा संसद की थीम पर्यावरण सरंक्षण, जीवन जीने की शैली में परिवर्तन के लिए अपनी संस्कृति के तरफ आना होगा। आधुनिक जीवन शैली स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तो है ही, देश की प्रगति के लिए भी बाधक है। रवि प्रकाश जिला विस्तारक ने कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निवर्हन करे तभी देश विकसित राष्ट्र बनेगा।
इस अवसर पर विशाल सिंह चंचल, एल0एल0सी, भानु प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष, सुनिता सिंह पूर्व विधायक जमानियॉ, आर्यका अखौरी जिलाधिकारी, ओमवीर सिंह पुलिस अधीक्षक, संतोष कुमार वैश्य मुख्य विकास अधिकारी, अशोक नाथ तिवारी जिला विद्यालय निरीक्षक, दिलीप कुमार पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी, सिस्टर अर्जना प्रधानाचार्य, पारसनाथ, छवीनाथ प्रधानाचार्य एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी का स्वागत एवं विषय प्रर्वतन नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कपिल देव राम ने किया। स्वागत गीत लूदर्स कान्वेंट की बालिकाओ द्वारा प्रस्तुत किया गया। संचालन नेहरू युवा केन्द्र के सुभाष चन्द्र प्रसाद ए0पी0ए0 एवं अगंद सिंह यादव ने किया। आभार बृजेश कुमार श्रीवास्तव जिला परियोजना अधिकारी ने किया।
गाजीपुर। जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर जिला स्तरीय जूनियर बालकों की कबड्डी व वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजन गुरुवार को किया गया। कबड्डी खेल में कुल 8 टीमो ने प्रतिभाग किया। जिसका फाइनल मैच इगिलशपुर बनाम नेहरू स्टेडियम गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें इग्लिशपुर की टीम 15-10 से विजयी रही। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन नरेन्द्र विष्वकर्मा दिव्यांग अधिकारी व रामनगीना यादव पिछड़ा समाज कल्याण अधिकारी द्धारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेश सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष ओलम्पिक संघ गाजीपुर व अमित राय रहें। वालीबाल प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसका फाइनल मैच युवराजपुर बनाम नेहरू स्टेडियम गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें युवराजपुर की टीम 25-22 व 25-17 से विजयी रही। विजेता खिलाड़ियों कोे पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सर्वदेव सिंह यादव (सेवानिवृत क्रीड़ा धिकारी) गाजीपुर के कर कमलो द्धारा किया गया। कबड्डी मैच निर्णायक के रूप में मु0 अकरम अहमद, मनोज सिंह, कन्हैया यादव, राजेश यादव, अजय कुमार, अनिल कुमार, कादिर खान, दिनेश सिंह रहें। वालीबाल मैच निर्णायक के रूप में पी0एन0 सिंह, शिवाजीत सिंह, विनोद शर्मा, शंकर राम, राणा प्रताप सिंह व रामानन्द यादव रहें। इस अवसर पर सुदामा राम,क0सहायक, बृजेश कुमार हाकी कोच, विनोद कुमार जायसवाल एथलेटिक्स कोच, संगीता फुटबाल कोच, विजय (खेलों इण्डिया) एथलेटिक्स कोच, जैनेन्द्र कुमार, आदि उपस्थित रहें। अन्त में अरविन्द यादव, क्रीड़ाधिकारी ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगन्तुओं व खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को नेहरू स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में कबड्डी, वॉलीवॉल, लम्बी कूद, दौड़ 100 मीटर बालक वर्ग, दौड़ 100 मीटर बालिका वर्ग, दौड़ 400 मीटर बालक वर्ग आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम ने बताया कि ग्रामीण युवाओं को खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विकास खंड से विजयी प्रतिभागियों को जनपद स्तर पर प्रतिभाग कराया गया। मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक राजेश यादव ने कहा कि खेलकूद से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है। हम सभी को अपने दैनिक दिनचर्या में खेलकूद को अपनाना चाहिए। जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने भी अपने विचार प्रकट किए। खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी में विजेता एवं उपविजेता क्रमशः कासिमाबाद एवं सदर की टीम रही। वॉलीबॉल में विजेता जमानिया एवं उप विजेता सदर की टीम रही। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमश भानु प्रताप सिंह, अमित यादव, मनदीप कुशवाहा रहे। दौड़ 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश पल्लवी सिंह, प्रीति साहनी, एवं सोनम भारती रही। दौड़ 400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः अमित यादव ,अजीत कुमार यादव, एवं भानु प्रताप रहे। लंबी कूद में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशः नवीन कुमार, अमित कुमार एवं अभिराज कुमार रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त जिला क्रीड़ा अधिकारी एसडी यादव ,राज्य प्रशिक्षक पारसनाथ यादव, रामाधार यादव जुगुनू ,संगीता यादव आदि लोग उपस्थित रहे एवं संचालन अंगद सिंह यादव ने किया।
80 खिलाड़ियों को ताइक्वांडो परीक्षा में मिली प्रोन्नति
तड़बनवा स्थित सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल में हुई ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता
डिस्ट्रिक्ट गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन ने किया कार्यक्रम का आयोजन
ग़ाज़ीपुर। डिस्ट्रिक्ट गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को तड़बनवा स्थित सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल के परिसर में ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 80 खिलाड़ियों ने प्रोन्नति हासिल की। एसोसिएशन के सचिव विपिन सिंह यादव ने बताया कि इस ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग में 95 खिलाड़ियों ने विभिन्न बेल्ट के वर्गों में प्रमोशन पाने के लिए प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल, शाह फैज पब्लिक स्कूल, सनी ताइक्वांडो एकेडमी छावनी लाइन, एसआईएस ताइक्वांडो एकेडमी जमानिया व वंश ताइक्वांडो एकेडमी रौज़ा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। निर्णायक मंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष व टेक्निकल डायरेक्टर अलाउद्दीन अंसारी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए उनके प्रोन्नति का निर्णय लिया और सहयोगी के रुप में सत्यदेव पांडे, अजय कुमार शर्मा, पूजा तिवारी, इलमा आफरीन, कीर्ति सिंह और उजाला गुप्ता शामिल रहें। व्हाइट टू एलो बेल्ट : प्रांजल, तनुस साहू, हर्ष सिंह, अंश, आरुषि, हरम आरिफ, शाहीबा, पलक, अनन्या, अन्वेषा, अनन्या यादव, सौम्या, राजवीर, रौनक, वेदान्त, मानवेन्द्र, आराध्या, माही, भार्गवी, रिद्धि, शिवम, हेमंन्त, विलियम, प्रिंस राज, सत्यम, अभी, शगुन, सिद्धार्थ राय, एंजल गुप्ता, अविष, मनस्वी, तेजस्वी, सर्वेश, निधि, आनंद, श्री चौरसिया, मनीषा, ऊष्मा, अर्पिता, शिवांश, अमृता, गरिमा, नावैद्या, प्रभा, रिदा, इशिता, सौम्या, सौम्या सिंह, तेजस्वनी, तान्या, आर्यन, मो. क़ासिम, आदित्य, प्रतीक व राज बिंद। येलो टू ग्रीन बेल्ट : अर्पित, विशाल, आराध्या, देवेंद्र नाथ, अरिहंत, तनवी जायसवाल, नव्या, आदित्य राय। ग्रीन टू ग्रीन वन बेल्ट : स्वास्तिक, इनेश, स्वर्णिमा, सिद्धार्थ पाल, देवानंद व शुभ श्रीवास्तव। ब्लू टू ब्लू वन : आनंद राज यादव, आदित्या तिवारी।
12 से 23 फरवरी तक होगा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
गाजीपुर। गाजीपुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में 4 फरवरी को अरोरा फाउंडेशन महुआबाग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । गाजीपुर क्रिकेट एकेडमी के प्रेसिडेंट अभिषेक सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 12 फरवरी से 23 फरवरी तक गाजीपुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वधान में प्रथम स्वर्गीय श्री नारायण सिंह (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) एवं स्वर्गीय श्री अजीत कुमार सिंह स्मारक ऑल इंडिया कैश मनी क्रिकेट (G 20-20) प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न स्थानों की कुल 8 टीम प्रतिभागी होंगी। जिसमें रणजी ट्रॉफी, आईपीएल, बोर्ड ट्राफी के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।यह आयोजन जनपद में पहली बार वृहद स्तर पर किया जा रहा है।