गाजीपुर। नगर पालिका द्वारा जनहित, विकास हित व राजस्व हित में लिए गए निर्णय के अनुसार स्वकर की वर्तमान दरों में 50 प्रतिशत की कमी का सरकारी गजट प्रकाशित हो गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। अब जनता घटे रेट पर ही स्वकर जमा करेगी। यह बातें गुरुवार को द ग्रैंड पैलेस में आयोजित प्रेसवार्ता में नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि विगत लगभग 9 वर्षों से स्वकर की वर्तमान दरों में 50 प्रतिशत कम करने का मामला चल रहा था, जिसे बोर्ड द्वारा कम करने का निर्णय लिया गया था, जिसका सरकारी गजट प्रकाशित हो गया है। अब तत्काल प्रभाव से स्वकर की घटी दरें लागू हो गई हैं। इसके अतिरिक्त गैर आवासीय (वाणिज्यिक) भवनों पर बारह गुना से घटाकर 6 गुना एवं पूर्व में जमा की गई स्वकर की राशि का समायोजन भी किया जाएगा। अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने नगरवासियों से अनुरोध किया कि जिन लोगों का स्वकर बकाया है, वह लोग घटे रेट पर स्वकर जमा करना शुरू कर दें। नगर पालिका जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कृतसंकल्पित है और आम लोगों से सकारात्मक सहयोग की अपील भी करती है। स्वच्छ गाजीपुर, सुंदर गाजीपुर एवं विकसित गाजीपुर की दिशा में हम एक कदम और आगे बढ़े, इसी भावना के साथ हम सभी कार्य करते रहते है। पूर्व चेयरमैन एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि स्वकर का अत्यधिक रेट होने के कारण यहां की जनता पर काफी बोझ बढ़ गया था। इसके कारण लोग स्वकर नहीं जमा कर पा रहे थे। वर्ष 2012-13 में जिस समय स्वकर प्रणाली लागू हुई थी, उस समय नगर में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव था। जनता स्वकर की दर के अत्यधिक होने के कारण मर्माहत थी। शासन की मंशा के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांतों को धरातल पर मूर्त रूप देते हुए नगर का बहुमुखी विकास किया जा रहा है। नगर पालिका में प्रशासन द्वारा जांच के संदर्भ के सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि इस संदर्भ में हमें कुछ पता नही है। अगर जांच में कुछ कमियां पाई जाएंगी तो हमसे पूछा जाएगा तो मैं जवाब दूंगा। इस अवसर पर सभासद/सभासद प्रतिनिधि अशोक मौर्या, शेषनाथ यादव, परवेज अहमद, दिग्विजय पासवान, रूपक तिवारी, कमलेश श्रीवास्तव, संजय कुमार, धीरेंद्र यादव, अजय राय दारा, कुंवर बहादुर सिंह, अनिल वर्मा, सरिता गुप्ता, सारिका राय, कमलेश बिंद, निर्गुणदास केशरी, अमरनाथ दुबे, समरेन्द्र सिंह, अर्जुन सेठ, सोमेश मोहन राय, नफीस अहमद, निहाल अहमद, ओमप्रकाश वर्मा, सुशील वर्मा, हरिलाल गुप्ता, विनोद कुशवाहा, संजय कटियार, शहबान अली, नन्हें, शफकतुल्लाह के अलावा भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष रासबिहारी राय, नंदू कुशवाहा, अभिनव सिंह छोटू, अजय कुशवाहा, निखिल राय, संतोष जायसवाल, विजय कुमार राय मुन्ना, सत्यपाल यादव, नीरज कुमार मानू, रेनु गुप्ता, ओमप्रकाश तिवारी, सिंहासन कुशवाहा, बंगाली वर्मा, विन्ध्याचल वर्मा, विवेक राय, नवनीत सिंह, प्रमोद गुप्ता, अजय गुप्ता सोनू, भानू केशरी, अनूप सिंह आदि उपस्थित थे।
कुंडी से लटकता मिला विवाहिता का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय गांव के पांडेय टोला में बुधवार की देर शाम एक गर्भवती विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में छत की कुंडी से लटकता मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गहमर के पांडेय टोला निवासी रामजी पांडेय के पुत्र नवीन पांडेय की शादी करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेंद गांव निवासी हृदयनारायण की पुत्री अनीता से चार वर्ष हुई थी। बुधवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अनीता का शव कमरा के छत की कुंडी से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी होने पर मायके के लोग भी पहुंच गए। लोगों ने बताया कि मृतका अनीता सात माह की गर्भवती भी थी। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पिता हृदय नारायण ने पति, ससुर, सास और ननद के साथ दहेज हत्या की तहरीर दी है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिले में धारा 144 लागू
गाजीपुर। श्रावण मास 14 जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है। जिसमें प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालु ( कावडिये ) गंगा घाट से जल भरकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। इस अवसर पर जगह – जगह पर शिवालयों पर मेले का आयोजन भी होता है, जिसमें काफी भीड़ – भाड़ होती है। इसके साथ ही 9 अगस्त को मुस्लिम सम्प्रदाय का प्रमुख पर्व मुहर्रम, 12 अगस्त को रक्षाबंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 18 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जायेगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार के अवसर पर जगह – जगह भगवान श्रीकृष्ण की झाकिया सजाकर पूजा – अर्चना की जाती है। कहीं – कहीं पर मेले आदि का आयोजन भी होता है, जिसमें काफी भीड़- भाड़ होती है। मुहर्रम 31 जुलाई से प्रारम्भ होकर 9 अगस्त तक मनाया जायेगा। उपरोक्त त्यौहारों को सकुशल एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने और कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जनपद में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करना आवश्यक है। जिसको लेकर तात्काल प्रभाव से उक्त आदेश पारित किया जा रहा है। आदेश के किसी अंश का उल्लंघन भा०द०वि० की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। अतः मैं अरूण कुमार सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये उपरोक्त त्योहारों को शान्तिपूर्ण, भयमुक्त तथा निजी/लोक सम्पत्ति की हानि एवं दंगा, बलवा के निवारण के उद्देश्य से जनपद के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में लागू निषेधाज्ञा जो 17 अप्रैल से 17 जुलाई तक के लिए निर्गत की गयी है, जिसको अवक्रमित करते हुए निम्नलिखित निषेधाज्ञा जारी कि जाती है। किसी सार्वजनिक स्थान पर पांच या पाच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे और न ही गैर कानूनी सभा करेंगे तथा न ही ऐसे स्थान पर प्रदर्शन व अनशन आदि का आयोजन करेंगे। कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे सम्प्रदाय के धार्मिक स्थल के समीप ऐसी कोई गतिविधि जारी नहीं रखेगा, जिससे किसी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे और शान्ति व्यवस्था प्रभावित हो। कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार का आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार, विस्फोटक पदार्थ, तेजाब या लाठी एवं बल्लम आदि और आक्रमण होने वाले अस्त्र लेकर नहीं चलेगा और न कोई ऐसा अस्त्र, किसी सार्वजनिक स्थान पर एकत्र करेगा और न प्रदर्शित करेगा। ऐसे वृद्ध अथवा अपंग जो बिना छड़ी/लाठी के नहीं चल सकते हैं तथा जो सरकारी कर्मचारी ड्यूटी आदि पर तैनात होंगे, वे इस प्रतिबन्ध से मुक्त होंगे। कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह जुलूस या गिरोह बनाकर किसी सार्वजनिक वाहन या मार्ग पर सामान्य आवागमन में कोई अवरोध नहीं करेगा और न ही समूह या जुलूस बनाकर सार्वजनिक मार्गों पर चलने वाले वाहनों या अन्य सरकारी जन सम्पत्तियों की कोई तोड़ – फोड़ करेगा या न उन्हें अन्य प्रकार से हानि पहुंचायेगा। दो पहिया वाहनों पर एक साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही चल सकेंगे। कोई भी व्यक्ति गलत खबरें या अफवाहें, जिससे शान्ति भंग होने की आशंका हो सकती है, नहीं फैलायेगा और न किसी प्रकार के ऐसी अफवाहों को किसी अन्य माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति के पास भेजेगा। कोई भी व्यक्ति अपने मकान के छत पर या सार्वजनिक स्थान पर ईंट, ककड़, पत्थर अथवा किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ एकत्र नहीं करेगा और न ही किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई ऐसा नारा लगायेगा और न ही कोई ऐसा भाषण करेगा और न कोई ऐसा पोस्टर लगायेगा जिससे विभिन्न सम्प्रदायों, धर्मों या वर्गों के बीच द्वेष की भावना फैले या शान्ति भंग होने की आशंका हो। कोई भी व्यक्ति/किसी भी समुदाय के द्वारा दूसरे समुदाय के विरूद्ध/विपरीत किसी प्रकार का कोई ऐसा कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जायेगा, जिससे शान्ति व्यवस्था भंग होने की आशंका हो। श्रावण मास में शिव मंदिरों या अन्य मंदिरों में काफी भीड़ होती है।कोविड -19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए एक समय में 5 व्यक्ति से अधिक का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी व्यक्ति डी०जे० लेकर न तो चलेगा और न ही डी०जे० का स्वामी किराये पर इसे देगा। उपरोक्त त्यौहारों के अवसर पर जनपद के समस्त ढाबे, जो सार्वजनिक मार्ग पर स्थित हैं, उन पर समस्त खाद्य सामग्रियों की रेट सूची न लगाना दण्डनीय होगा। मुहर्रम त्यौहार के दिन पशुओं ( सुअर ) का विचरण प्रतिबंधित रहेगा । उक्त आदेश धार्मिक जुलूसों एवं परम्परागत त्यौहार, शवयात्रा, परम्परागत तथा सार्वजनिक रास्ते से गुजरने वाले उक्त जुलूसों पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश जनपद गाजीपुर सीमा क्षेत्र में 13 जुलाई से दो माह तक अथवा इसके पूर्व जब तक इस आदेश को वापस न ले लिया जाय, प्रभावी रहेगा। मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुद्रा से मुद्रांकित होकर वर्ष 2022 की माह जुलाई की 12 तारीख को जारी किया गया।
गुरु कृपा से जीवन में सब कुछ संभव:महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति
गुरु कृपा से जीवन में सब कुछ संभव- महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति
जखनिया। संपूर्ण हिंदुस्तान में 135 करोड़ से अधिक लोग अलग अलग मजहब से हैं। सिद्धपीठ के शैव संप्रदाय के जूना अखाड़ा के आचार्य शंकराचार्य की परंपरा यहां की सनातन वैदिक परंपरा है। उसी शक्ति के पुंज को बनाए रखने के लिए सिद्धपीठ में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जा रहा है। उक्त बातें सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महंत श्री भवानीनंदन यति महाराज ने सिद्धपीठ पर उमड़े श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहाकि जो अपने गुरु की पूजा चरण वंदन करता है, उसका जीवन धन्य है।
कथा श्रवण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्रीयति जी महाराज ने कहाकि सबसे पहली भक्ति श्रवण है। आत्मा को शान्ति करने के लिए भगवान ने भक्ति दिया है। जिसे सुन लिया तो दूसरी भक्ति स्वंय चली आएगी। मन को स्थिर करना है तो सुनने की क्षमता रखें। गुरुजनों के उपदेश को सुनने मानने के लिए ही यह गुरु पूर्णिमा मनाते हैं। सिद्धपीठ की गुरु जन मुक्ति की भक्ति करते रहे जो इस सिद्धपीठ के कण-कण में विद्यमान हैं। परमात्मा और परमात्मा का छोटा अंश आत्मा है, जो हम धर्म तीर्थ करते हैं। तमाम हमारे धर्म में तमान विज्ञान हैं, इसी विज्ञान को जानने के लिए गुरुजनों की शरण में जाना होता है। जीवन में गुरु नहीं तो मोक्ष नहीं प्राप्त हो सकता है। गृहस्थ जीवन में शरीर का धर्म है कि हम अपना कर्म करते रहे।जबकि जन्म का धर्म केवल मोक्ष है। जन्म और जीवन मुक्ति पाने के लिए मिला है फिर भी आप अपने हर क्षण जीवन को बेकार कर रहे हैं। मैं 26 वर्ष से गद्दी पर आकर मैं भी यही देख रहा हूं। मेरे पूजा की शक्ति गुरु की भक्ति मुझे बचाती है। मैं तो एक पुजारी के रूप में निष्ठा से कार्य कर रहा हूं। आज गुरु शिष्य की परंपरा है, वह भगवत भक्ति है। गुरु बड़े भाग्य से मिलता है भगवान किसी के ऊपर रूठ भी जाए तो कोई फिक्र नहीं करना चाहिए, याद रखना आपको गुरु जी प्रसन्न हो तो भगवान रूठ जाए तो गुरु मिल जाएंगे। लेकिन अगर गुरु रूठ जाए तो भगवान नहीं मिल सकते।
उन्होंने कहाकि कर्मों का भोग अवश्य मिलता है।आज बुढ़िया माई 800 वर्षों से यहां पर विराजमान है। यहां की मिट्टी चंदन से कम नहीं है, यह सिद्धपीठ साधारण पीठ नहीं है। यहा देश राष्ट्र के लिए मां भी हमेशा सुनती हैं। वह परमात्मा हमारे अंदर आत्मा के रूप में बैठा है, भक्ति का पालन करिए। यहां शिव मंत्र दिया जाता है इसे श्रद्धा के साथ अपने पास रखिए। मंत्र में बहुत बड़ी शक्ति है जिससे सब कुछ मिलना संभव है।गुरुजनो द्वारा दी गयी मंत्र को मन में छुपा कर रखिएगा। शिवजी ने पार्वती से कहा कि इन विज्ञान को छिपाकर गुरुजनों के चरण में ध्यान रखकर मंत्र से भगवान को साक्षी मानकर भगवान को याद रखिए।गुरु पूर्णिमा पर गुरुजनों के चिंतन मनन करने से सब कुछ संभव है।
इस दौरान पवाहारी महामंडलेश्वर महंथ श्री भवानीनंदन यती महाराज ने अपने ब्रह्मलीन गुरु बालकृष्ण यती महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर फूल माला दीप धूप जल फल फूल से पूजन अर्चन किया। वहीं देश के कोने कोने से उमड़े शिष्यों ने अपने गुरु की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया।
इस अवसर पर डॉ रत्नाकर त्रिपाठी, जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, देवराहा बाबा, संत अभयानंद, डॉक्टर विजय नारायण राय, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, मंगला सिंह, विपिन पांडेय, संतोष यादव,अमिता दुबे, वरुण सिंह, लौटू प्रजापति ,सुषमा राय, केडी सिंह जिला पंचायत रमेश यादव, सुरेंद्र जी, कार्तिक गुप्ता सहित मऊ, बलिया, वाराणसी, बक्सर, ग्वालियर महाराष्ट्र से काफी संख्या में शिष्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में सिद्धपीठ भुडकुडा मठ में भी मंहंथ श्री शत्रुघ्न दास ने समाधि पूजन दर्शन कर प्रेम परोपकार सत्य का रास्ता अपनाने के लिए शिष्यों को बताया, जहां पर काफी दूर दूर के शिष्यो की भीड़ रही।
एसपी ने किया पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
एसपी ने किया पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
गाजीपुर। मंगलवार की रात पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे चेकिंग करने रजागंज चौकी पहुंच गये। जहाँ पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों की चेकिंग न करने तथा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करते हुए पाये जाने पर चौकी पर नियुक्त सभी आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक थाना सुहवल, रेवतीपुर व थाना गहमर पहुंचे। जहां उन्होंने रात्रि गश्त, पहरा, कार्यलेख इत्यादि की चेकिंग की और सख्त निर्देश दिया कि कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जो लापरवाही करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ संबंधित कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि
पुलिस अधीक्षक के इस लाइन हाजिर करने के कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
एसपी ने उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर, सुनील शर्मा बने गोराबाजार चौकी प्रभारी
एसपी ने उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर, सुनील शर्मा बने गोराबाजार चौकी प्रभारी
गाजीपुर। बुधवार को पुलिस अधीक्षक रोहित पी बोत्रे ने दो चौकी प्रभारी व दो उपनिरीक्षकों का फेरबदल किया। पुलिस अधीक्षक ने गोराबाजार चौकी प्रभारी अमित कुमार पांडेय को रजागंज चौकी इंचार्ज बनाया है। इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर चौकी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा को गोराबाजजार चौका इंचार्ज, मरदह थाना के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को जमानियां कोतवाली के देवरिया चौकी प्रभारी बनाया गया और सदर कोतवाली के उपनिरीक्षक फूलचंद पांडेय को खानपुर थाना के सिधौना चौकी प्रभारी बनाया है।
खराब सड़कों को लेकर डीएम से मिले अनिल पाण्डेय
खराब सड़कों को लेकर डीएम से मिले अनिल पाण्डेय
दुल्लहपुर (गाजीपुर) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार पांडे मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सड़क मरम्मत करने एवं सड़कों पर पानी बहाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग का पत्रक सौंपा। अनिल पांडे ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर कहा कि शासन की मंशा के विपरीत मानक को ताक पर रखकर कुछ जगह हुए सड़क निर्माण कार्य की जांच कराई जाए एवं खराब सड़कों का निर्माण तत्काल कराया जाए। कहा कि सड़क निर्माण के बाद सड़क खराब करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने डीएम से कहा कि प्रांतीय खंड सड़क पर बुजुर्गा, दुल्लहपुर बाजार एवं जलालाबाद नायकडिह मार्ग पर आम जनों द्वारा पानी बहाने के कारण सड़के खराब हो गई हैं, जिससे सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई। कहा कि सरकार सड़कों के निर्माण में लगी है और कुछ विरोधी मानसिकता के लोग अपना पानी सड़कों पर बहा कर सड़क खराब कर रहे हैं। जिससे सरकार के छवि पर असर पड़ रहा है और उनके द्वारा किए गए सड़कों में गड्ढे के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इसलिए उनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करने का कष्ट करें। इस दौरान अजय चौहान, रामबचन चौहान एवं लाल बहादुर चौहान आदि रहे।
सांसद ने किया बायोगैस प्लान्ट का शिलान्यास, दिया निर्देश
सांसद ने किया बायोगैस प्लान्ट का शिलान्यास, दिया निर्देश
गाजीपुर। तहसील मुहम्मदाबाद के अन्तर्गत करीमुद्दीनपुर ग्राम मेें बनाये गये स्थायी गौ-आश्रय स्थल पर बायोगैस प्लान्ट का शिलान्यास मंगलवार को बलिया सांसद विरेन्द्र सिंह ‘मस्त‘ ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चन कर किया। सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि हजारो एकड़ में फैली करईल का इलाका दुनिया की सबसे उपजाऊ जमीन में से एक है। लेकिन मगही नदी में बाढ़ के दौरान जल जमाव के कारण किसानो की समय से खेती नही हो पाती है जिसके कारण उनकी आय मे बढोत्तरी नही होतीं है। किसानो की आमदनी एंव गाव के लोगो की आय बढाने हेतु कम लागत पर अधिक खेती कर उत्पादन किया जा सकता है। कम लागत से अधिक उत्पादन हो तो किसानो की आय स्वाभाविक रूप से बढेगी। उन्होेने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि मगई नदी के रास्ते यदि किसी प्रकार का अवरोध है तो उसे तुरन्त तुडवाकर नदी के बहाव का रास्ता सही किया जाये, जिससे बाढ के दौरान इन इलाको में कम जल जमाव हो सके तथा किसानो को अपने भूमि पर अधिक से अधिक सिचाई, बुवाई का अवसर प्राप्त हो सके। सांसद ने विकास खण्ड मुहम्मदाबाद अन्तर्गत ग्राम पंचायत रघुबरगंज से हाटा होते हुए खेमपुर तक मगई नदी के बाहरी सेक्सन सुधार व ड्रेसिंग कार्य का शिलान्याश एंव निरीक्षण किया तथा इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान सांसद, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने मगई नदी तट पर वृक्षारोपण कर उपस्थित लोगो को अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उ0प्र0 सरकार की गोबर्धन योजना के अन्तर्गत स्थापित किये जा रहे वायोगैस प्लान्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस बायोगैस प्लांट के संचालन हेतु उपयोग होने वाले गोबर/अपशिष्ट को आटोमिक्चर द्वारा केवल एक आपरेटर द्वारा आटोमैटिक बायोगैस प्लान्ट में भेजा जायेगा, जिससे दैनिक व्यय न्यूतम आयेगा। बायोगैस प्लान्ट से उत्पन्न होने वाली गैस को बिजली में परिवर्तित कर लाइट, पंखा और सबमर्सिबल पम्प के संचालन एवं खाना पकाने में गैस चुल्हा जलाने हेतु उपयोग में लाया जायेगा। बायोगैस से निकलने वाली स्लरी सुखाकर खाद् के रूप में कृषि कार्य हेतु उपयोग किया जायेगा। बायोगैस प्लान्ट से निकलने वाले खाद् को ग्रामीणो को ब्रिक्री कर प्राप्त धनराशि का उपयोग आवश्यकतानुसार बायोगैस प्लान्ट का अनुरक्षण एवं गौ-आश्रय स्थल का संचालन प्रभावी रूप से किया जायेगा। खाद से ग्रामीणों को आर्गेनिंग खेती हेतु जन-जागरूकता के माध्यम से बढ़ावा दिया जा सकता है, जिससे ग्रामीणों के आय में वृद्धि होगी तथा आमजनमानस के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होगा। उन्होने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के गोर्वधन योजना के अन्तर्गत बायोगैस प्लान्ट का निर्माण के प्राक्कलन की धनराशि 34.52 लाख है तथा इसकी क्षमता 60 घन मीटर तथा कार्यदायी संस्था अधि0अभि0 खण्ड कार्यालय उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण गाजीपुर है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद हर्सिता तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डी सी मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, ब्लाक प्रमुख भांवरकोल, बाराचवर एंव अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह42 वी पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह
42 वी पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
गाजीपुर। स्व. सिद्धेश्वर ऐसे महापुरुषों में से थे, जिन्होंने व्यक्ति, समाज सहित पूरे समूह के लिए कार्य किया। जब भी जरूरत पड़ी, उन्होंने लोगों को एकजुट करके आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उक्त बातें मंगलवार को सिद्धेश्वरनगर स्थित अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के आवास पर सिद्धेश्वर प्रसाद की 42 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में अमेरिका सिंह यादव कही। उन्होंने कहा कि कर्मयोगी अपनी कार्य क्षमता के बल पर पहचान बनाता है। जो लोग बड़े निर्योगी व्यक्ति के सहयोग से अपना जीवन-यापन करता है, उसके चरित्र की ऊंचाई को कमजोर कर पाना किसी साधारण मनुष्य के वश की बात नहीं है। कई तरह की कठिनाइयों के बावजूद सैद्धांतिक व्यक्ति अपने रास्ते से पीछे नहीं हटता है तथा आगे बढ़ने के लिए निर्माण का रास्ता बनाकर अपनी पीढ़ी तथा बाद के लोगों को आगे बढ़ने के लिए विशेष रास्ता तैयार करता है। कवि दिनेश चन्द्र शर्मा ने कविता के माध्यम से कहा कि आज भी समाज को ऐसे व्यक्तित्व की जरूरत है, जो लोगों को एक सूत्र में बांधकर नई सामाजिक दिशा देने का प्रयास करें। पूर्व विधायक अनिल अभिताभ दूबे ने कहा कि इस तरह का सहयोग सामाजिक विकास के लिए जरूरी है। इसे हम लोगों को मिल जुलकर करना होगा। वरिष्ठ पत्रकार सूर्य कुमार सिंह ने संस्मरणों के माध्यम से अपने उद्गार व्यक्त किया। इस मौके पर बृजेन्द्र राय, आनन्द विहारी यादव, अनिल कुमार सिंह, शम्भू शरण, डा दिनेश कुमार सिंह, ईश्वर लाल, सत्येन्द्र प्रताप यादव, राम जी प्रसाद गुप्त, राम नगीना पांडेय, डा. रण विजय सिंह, देवेन्द्र कुमार सिंह, संजय खरवार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन अखिलेश राय ने किया। अंत में संस्था के प्रबंधक अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति के चित्र की नहीं बल्कि उसके चरित्र की पूजा होती है। जनता का प्रतिनिधित्व कर चुके देश के ऐसे महान सपूत का पुत्र होना अपने आप में बड़े ही गर्व की बात है।
करीब 190 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होंगी सड़कें
सांसद का जनपदवासियों को ढाई सौ किलोमीटर के सड़कों का तोहफा
करीब 190 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होंगी सड़कें
गाजीपुर। मंगलवार को जमानिया विधानसभा क्षेत्र में सांसद अफजाल अंसारी ने तीन सड़कों का उद्घाटन किया। जिनमे जमानिया देवाईथा माइनर मार्ग से रोहण मार्ग, दूरी करीब 5.5 किलोमीटर और 3.58 करोड़ लागत। दूसरा दिलदारनगर देवैठा से तियरी मार्ग, दूरी करीब 5.5 किलोमीटर और लागत करीब तीन करोड़ 44 लाख है जबकि तीसरी सड़क भदौरा देवल से गोडसरा मार्ग, दूरी करीब
5 किलोमीटर और लागत करीब तीन करोड़ 29 लाख है। इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब ढाई सौ किलोमीटर की सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिनमें से करीब 10 सड़को का कार्य पूर्ण हो चुका है और अन्य सड़कों का कार्य जल्द ही पूर्ण होने वाला है। इन सड़कों की कुल लागत करीब 190 करोड़ है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद निधि को कम कर दिया गया है और कोरोना काल के समय सांसदों को निधि नहीं दी गई। जिसके कारण हमें जनहित के कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। जन-जन की परेशानियों को दूर करने के लिए और गांव को शहरों और हाईवे से जोड़ने के लिए हमने एक योजना बनाई। हमने सरकार की नियम का पालन करते हुए लोकसभा क्षेत्र को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लाभ देने का प्रण कर लिया था और आज वह प्रण आप सबके सामने जमीन पर दिख रहा है। इस दौरान उन्होंने गाजीपुर के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने आप को विकास पुरुष घोषित किया था लेकिन विकास पुरुष के 5 साल के कार्यकाल में 100 किलोमीटर भी सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नहीं बन पाई। यहां तक कि उन्होंने बीएसएनल को इस कदर बर्बाद कर दिया कि अब जन जन जिओ का सिम यूज करने के लिए मजबूर है। कहा कि उनके पास जो- जो मंत्रालय थे वह सभी बिकने के कगार पर आ गए हैं। उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि अगले सप्ताह वह फिर कई अन्य सड़कों का उद्घाटन करेंगे।