16 से 22 जुलाई तक मनाया जाएगा भूजल सप्ताह

16 से 22 जुलाई तक मनाया जाएगा भूजल सप्ताह

विकास के वजह से धरती में नही जा पा रहा वर्षा का पानी:डीएम

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को भूजल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से भू-जल सप्ताह की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब प्रति वर्ष भूजल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जन-जागरुकता लाने के उद्देश्य से इस वर्ष भी 16 जुलाई से 22 जुलाई तक भू-जल-सप्ताह का आयोजन कर जन- जागरुकता बढाये जाने हेतु निर्देश दिया गया है। जनसंख्या के बढ़ते दबाव व पानी की अत्यधिक मॉग तथा जल संसाधनों की सीमित उपलब्धता के परिणाम स्वरुप जलापूर्ति एवं उपलब्ध जल की मात्रा के बीच अन्तर बढता जा रहा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु अधिकाधिक जन सहभागिता बढाने के उद्देश्य से भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि गंगा के मैदानी भाग में रहने वाले लोग बहुत ही भाग्यशाली है। क्योंकि यहाँ पर प्रकृति ने प्रर्याप्त भूजल का भण्डार प्रदान किया है। मैदानी भागों में रहने वाले लोग पानी के मूल्य को कुछ नहीं समझते हैं और मनमाने ढंग से भूजल को निकालते एवं खर्च करते हैं। इस विकास के दौर के कारण बड़े-बड़े शहरो में पक्की इमारते, पक्की सडके, पक्के फुटपाथ चबूतरे सीमेन्ट कंकरीट से बना कर खड़े किये जा रहे हैं, जिससे पूरे जमीन के छिद्र बन्द होते जा रहे हैं। वर्षा के पानी को धरती में जाने के सारे रास्ते बन्द कर दिये गये है। वर्षा का लगभग 90 प्रतिशत पानी नदी में बह जाता है। लगभग 5-10 प्रतिशत ही पानी जमीन के अन्दर जा पाता है। जबकि पहले 70 प्रतिशत वर्षा का पानी बह जाता था, 30 प्रतिशत पानी जमीन के अन्दर चला जाता था। इस प्रकार अब जमीन के अन्दर वर्षा का पानी कम जा रहा है। वर्तमान मे जनसंख्या बढ़ने के कारण भूजल की मांग बढ़ती जा रही है। जनमानस की आवश्यकता हेतु प्रति वर्ष नवीन नलकूप, हैण्डपम्प लगा कर पानी खीचा जा रहा है तथा नागरिक विभिन्न उपायों से भू-जल को धरती से निकाल रहे हैं। जिसका परिणाम यह है कि भूजल स्तर में गिरावट हो रही है। लोग लाखों रूपये खर्च करके धरती से पानी का दोहन कर रहे हैं, किन्तु धरती में पानी डालने का कोई भी व्यक्ति प्रयास नहीं कर रहा है। इसलिए हमें यह चाहिए कि वर्षा के पानी को संचय करके कुदरत के भूजल खाते में कुछ न कुछ शुद्ध पानी अवश्य जमा करें, क्योंकि वर्षा का पानी प्रदूषित नहीं होता है इसलिए रेन वाटर हार्वेस्टिग योजना का क्रियान्वयन सभी सरकारी एवं गैर सरकारी ईमारतों पर अवश्य होना चाहिए। उन्होने बताया कि पानी का एक-एक बूँद बहुत कीमती है। जैसे हमें बुजुर्गों से प्रेरणा मिलती है कि अपनी पुस्तैनी जायदाद की देख-भाल करें और उसे आने वाली नस्ल को सौंप कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर सकें। लेकिन जो जायदाद हमें कुदरत ने भूगर्भ जल भण्डार के रूप में दिया है, उसकी देख-भाल करने से हम मुख न मोडे। हमे अपनी आदत में सुधार करना होगा। हम सब मिल कर आज भू- जल सप्ताह पर अपने आपसे वादा करें कि हम पानी के खर्च में हर मुमकिन कटौती करेगे, हम पानी की बरबादी को रोकेंगे और हम अपने छत का पानी जमीन के नीचे भू-जल के खाते में जमा जरूर करायेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, डी एफ ओ एंव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

सास बहू बेटा सम्मेलन में दिया गया सगुन कीट

सास बहू बेटा सम्मेलन में दिया गया सगुन कीट

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत आयोजित हुआ सास बहू बेटा सम्मेलन

ग़ाज़ीपुर। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदबाद के कोठिया ग्राम सभा में ग्राम प्रधान प्रीति राय की अध्यक्षता में सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के कई स्वास्थ्य केंद्रों पर सास बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन कर परिवार नियोजन के संबंध में जानकारी दी गई । साथ ही विभाग की तरफ से उन्हें शगुन किट भी उपलब्ध कराया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य सास-बेटा-बहू के बीच संबंध, समन्वय और संवाद के जरिये परिवार नियोजन को लेकर बेहतर माहौल कायम किया जाना है। इससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं, व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव ला सकें। प्रायः देखने में आता है कि परिवार में अधिकतर निर्णय में पुरुष की सहमति सर्वोपरि होती है। इस लिए सास-बहू सम्मेलन के दौरान पुरुष सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बेटे का प्रतिभाग किया जाना आवश्यक है।
ग्राम प्रधान कोठिया प्रीति राय ने बताया कि सास बहू सम्मेलन आयोजन का मुख्य उद्देश्य हम दो हमारे दो की अवधारणा को लेकर चलेंगे तभी हम जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ जो शासन के द्वारा चलाया जा रहा है उसको हम अमली रूप दे सकते हैं। जिसके लिए शासन के द्वारा निशुल्क संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। हम इसे अपनाकर अपने परिवार में खुशियां लाने के साथ है जनसंख्या को स्थिर कर सकते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर के अधीक्षक डॉ संजीव सिंह ने बताया कि सास बहू बेटा सम्मेलन सैदपुर ब्लॉक के कई स्वास्थ्य केंद्रों पर क्षेत्र की आशा और एएनएम के माध्यम से किया गया। और इस कार्यक्रम में परिवार की बहू बेटा और सास को बुलाकर उन्हें परिवार को कैसे बेहतर रखा जाए इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । साथ ही साथ उन्हें विभाग की तरफ से एक शगुन किट उपलब्ध कराया गया। जिसमें परिवार नियोजन के संसाधन के साथ ही महिलाओं के सौभाग्यवती के लिए सिंदूर भी दिया गया। उन्होंने बताया कि उपकेंद्र अनौनी पर एएनएम निर्मला देवी,उपकेंद्र भदैला पर एएनएम उमा कुमारी,उपकेंद्र सिधौना पर एएनएम तारा तिवारी,उपकेंद्र होलीपुर पर एएनएम इंदु कला के द्वारा आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में आई हुई सास और बहू को परिवार को बेहतर रूप से चलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई परिवार नियोजन के संसाधन जो अस्थाई रूप से पुरुष एवं महिला नसबंदी है। वही अस्थाई रूप से अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, कापर्टी, कंडोम, आईयूसीडी एवं पीपीआईयूसीडी जो स्वास्थ विभाग की तरफ से निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही साथ महिला एवं पुरुष नसबंदी कराने वाले को आर्थिक लाभ भी दिया जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मबाद में आयोजित कार्यक्रम में एएनएम राजकुमारी सिंह, मंजु, आशा, रीता, गुडिया, अजय यादव इत्यादि के साथ समस्त क्षेत्रीय आशा एवं आगनबाड़ी रही। संचालन बीपीएम संजीव कुमार के द्वारा किया गया।

कार्यकर्ता हर वर्ग को जोड़कर बनाए सदस्य:विधायक

कार्यकर्ता हर वर्ग को जोड़कर बनाए सदस्य:विधायक

गाजीपुर। जंगीपुर स्थित सपा कार्यालय पर मंगलवार को जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान का शुभारंभ विधायक डा. वीरेन्द्र यादव ने सदस्य बनकर किया। डा. विरेंद्र ने कहा कि 1 जुलाई 2022 से 30 जून 2027 तक के लिए सदस्य बनाए गए। सभी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर समाज के हर वर्ग को जोड़कर सदस्य बनायें। रामधारी यादव ने कहा कि कार्यकर्ता गांव- गांव जाकर हर वर्ग व हर समाज को जोड़कर सक्रिय सदस्य बनावे और समाजवादी पार्टी को मजबूत करें। उन्हें सपा के कार्यकाल की हर योजनाओं के बारे में बताएं और भाजपा के जन विरोधी नीतियों को भी बताएं। इस अभियान में बाढु सिंह कुशवाहा, मुन्नी लाल राजभर, चंद्रभान गुप्ता ,सुभाष राम, सुभाष यादव गुड्डू ,अमित ठाकुर, जितेंद्र यादव, कमलेश यादव, नरेंद्र यादव ,सूर्यनाथ यादव ,राम दरस यादव मनीस्वर सिंह यादव, राजकुमार यादव, अजय यादव ,शिवराम चौहान, दारा यादव, अपरबल यादव ,राजेश कश्यप, विंध्याचल यादव ,अरविंद कनौजिया ,जितेंद्र चौहान और सुनील यादव सोनू शामिल रहे। संचालन निर्वातमान विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने किया।

रिक्रूट आरक्षियों को शुभकामनाओं के साथ एडीजी ने दिलाई शपथ, कहा…..

गाजीपुर। पुलिस लाइन में मंगलवार को रिक्रूट आरक्षियों (पीएसी) का 6 माह का प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ। जिसको लेकर एक दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रहे अपर पुलिस महानिदेशक राम कुमार ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। समारोह के दौरान 258 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा पूर्ण साज-सज्जा व उत्साह के साथ मार्च पास्ट किया। प्रशिक्षण के दौरान आईटीआई/पीटीआई द्वारा प्रशिक्षुओं को गहन प्रशिक्षण देने के साथ ही रिक्रूटों को अच्छे व्यवहार, कुशल नेतृत्व व आधुनिक समाज की जरुरतों के अनुसार योग्य व तकनीक एवं नये-नये नियम-कानून, विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग में दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने रिक्रूट आरक्षियों को निष्ठा, ईमानदारी एवं सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए ‌शुभकामनाएं दी। उन्होंने भारतीय संविधान व कानून का पालन करने एवं कराने की आरक्षियों को शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि आप सभी गरीब, जरूरतमंद, असहाय, पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा प्रदेश व पुलिस विभाग का नाम रोशन करेंगे। कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने प्रशिक्षण, आचरण एवं कौशल से अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्य करते हुये विभिन्न चुनौतियो पर निश्चय ही विजय पाएंगे। समारोह के दौरान एडीजी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामधारी चौरसिया सहित जनपद के समस्त अधिकारी, थाना प्रभारी निरीक्षक एवं पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस लाइन में बने सभागार कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।

राहगीरों के लिए छात्र नेता परेशान, सौंपा एसडीएम को पत्रक

गाजीपुर। गर्मी के दिनों में सड़कों पर चलने वाले राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को शुद्ध पेयजल से वंचित न होना पड़े इस उद्देश्य से नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों सहित पूरे नगर में पेय जल आपूर्ति के लिए आरओ प्लांट लगाए गए थे। लेकिन सही देख-रेख व सही ढंग से रख-रखाव न होने के कारण सारे के सारे मशीन बंद होकर खराब हालत में सिर्फ सड़क व चौराहों की शोभा बढा रहे हैं। प्यासे राहगीरों के लिए लगे इन मशीनों का अब कोई मतलब नहीं रह गया है। जिसको लेकर छात्र नेता उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में नगरवासियों ने सदर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा को पत्रक सौंपा। समाजसेवी दीपक ने बताया कि प्रमुख चौराहों व मंदिरों के पास R.O. वाटर उपकरण लगाया गया है। परन्तु नगरपालिका की घोर लापरवाही की वजह से करोड़ों की लगात से लगे उपकरण अब बदहाल स्थिति में पड़े हुए हैं। उसी की मरम्मत कर सुचारू रूप से जनहित में चालू करने की मांग को लेकर आज हम सभी ने सदर एसडीएम से इस समस्या का समाधान जल्द-जल्द करने का आग्रह किया है। जिस पर प्रतिभा मिश्रा के द्वारा अतिशीघ्र इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है। पत्रक सौंपने वालों में शिवम पाल, शैलेश यादव, अभिषेक गौण, राजदीप रावत, संतोष कुमार इत्यादि मौजूद थे।

कब्र से निकाला गया शव

गाजीपुर ।सदर कोतवाली के डीलिया गांव में कोतवाली पुलिस व तहसील प्रशासन पहुंचा। प्रशासन की टीम ने कोर्ट ने आदेश पर आठ माह पूर्व कब्र में दफनाएं शव के कंकाल को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे लोगों में अफरा-तफरी मची रही। मामले में मृतक 55 वर्षीय शब्बीर के भाई ने पत्नी और उसके दो भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है।चंद्रावती गांव निवासी शब्बीर पत्नी नूरजहां व सात बच्चों के साथ डीलिया ग्राम सभा के करीमाबाद ससुराल में रहता था। बीते 23 नवंबर को घर में फांसी के फंदे से लटककर उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव को दफना दिया। इधर मौत की सूचना दो दिन बाद शब्बीर के भाई इस्लाम व शोभा को मिली तो आनन-फानन मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए शव के पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग करने लगे, लेकिन पुलिस उनकी एक न सुनी। अंत में उसने कोर्ट का सहारा लिया और नूरजहां एवं उनके भाई मान सिंह और ईशु पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। फरियादी की फरियाद को सुनते हुए कोर्ट ने शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। सदर तहसीलदार अभिषेक राय, सीओ सिटी गौरव सिंह, कोतवाल विमलेश मौर्या, ग्राम प्रधान अनिल बिंद आदि रहे।

सुशील विश्वकर्मा के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन

गाजीपुर। सदर ब्लाक सभागार में सफाई कर्मी रहे स्व. सुशील कुमार विश्वकर्मा के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें सभी सफाई कर्मियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्वासुमन अर्पित किया। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी मंजेश यादव ,प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जय प्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू , जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी, विनय कुमार, चंदन प्रजापति, अशोक, अनीता यादव, सुनीता यादव एवं सभी साथी कर्मचारी उपस्थित थे। उपस्थित साथी कर्मचारियों द्वारा स्वर्गीय सुशील कुमार विश्वकर्मा के कार्यों के योगदान को याद किया गया। मालूम हो पिछले कई दिनों से बिमार चल रहे सुशील विश्वकर्मा का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे बीएचयू ले गये। जहां उपचार के दौरान रविवार को उसका निधन हो गया।

डीआईओएस के खिलाफ शिक्षक लामबंद, डीएम से कार्रवाई की मांग

डीआईओएस के खिलाफ शिक्षक लामबंद, डीएम से कार्रवाई की मांग

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक डीआईओएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिए है। इसी कड़ी में सोमवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर कारवाई की मांग की। साथ ही मांग न पूरी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक के असभ्य रवैये व कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत की गयी। जिलाधिकारी ने गम्भीरतापूर्वक समस्याओं को सुना और एक्शन लेने की बात कही। जिला विद्यालय निरीक्षक पर तानाशाह और मनमाना फैसला लेने का आरोप लगाया। प्रांतीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य चौधरी दिनेश चन्द्र राय ने कहा कि शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। डीआईओएस को आपत्तिजनक पत्र आदेश वापस लेना पड़ेगा। शिक्षक हितों की रक्षा के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किया जाएगा। शिक्षकों की तमाम समस्याओं को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्तर पर जानबूझकर लंबित रखा गया है, जो गलत है। कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है जिसे संघ कत्तई स्वीकार नहीं करेगा। प्रतिनिधिमंडल में चौधरी दिनेश चन्द्र राय, डॉ रियाज अहमद, अमित कुमार राय, कुवँर अविनाश गौतम व सूर्यप्रकाश राय आदि मौजूद थे।

11 से 31 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

11 से 31 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

ग़ाज़ीपुर।जनसंख्या जो लगातार बढ़ती जा रही है अगर यही स्थिति रही तो आगे चलकर जनसंख्या विस्फोट भी हो सकता है। ऐसा ना हो इसको लेकर सरकार के द्वारा जनसंख्या को स्थिर करने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उसी कड़ी में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाए जाने का निर्देश शासन के द्वारा दिया गया है। वही इस कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया । वही जनपद में जिला महिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह की अध्यक्षता में इस पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आए हुए लोगों को जनसंख्या को स्थिर करने के लिए स्थाई और अस्थाई उपाय के बारे में जानकारी दी गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि शासन के द्वारा 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिस के क्रम में सोमवार से जनपद गाजीपुर के सभी ब्लॉक में कार्यरत स्वास्थ्य केंद्रों पर पखवाड़े को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला महिला अस्पताल में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें आई हुई आशा व एएनएम को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को अवेयरनेस करने के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यमंत्री के द्वारा मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर कमी लाने के साथ ही जनसंख्या को स्थिर करने के लिए शासन के द्वारा चलाई गई योजना जिसमें स्थाई और अस्थाई उपाय दिए गए हैं। जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई है।

इस कार्यक्रम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त एवं आशा संगिनी, आशा को आगामी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के संबंध में जानकारी दी गई। जिससे कि लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि प्राप्त कर सकें। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। परिवार नियोजन के संसाधन जिसमें स्थाई रूप से पुरुष व महिला नसबंदी व स्थाई संसाधन के रूप में कापर्टी, अंतरा इंजेक्शन ,आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी ,कंडोम ,छाया गोली व अन्य के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ चलने वाले इस पखवाड़े में उनके ब्लॉक को दिए गए लक्ष्य को पूरा कैसे हो इसके बारे में भी रणनीति बनाई गई।

परिवार नियोजन विशेषज्ञ तबरेज अंसारी ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता को लेकर शासन के द्वारा 2021-22 में पुरुष नसबंदी 64, महिला नसबंदी 9219 ,अंतरा इंजेक्शन 21313, आईयूसीडी 7985, पीपीआईयूसीडी 4656 लोगों ने अपनाया और जनसंख्या को स्थिर रखने में अपना सहयोग प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के वर्मा, डॉ एसडी वर्मा, डॉ डीपी सिन्हा, जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ तारकेश्वर, डीपीएम प्रभुनाथ ,डीसीपीएम अनिल वर्मा ,,राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे । वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर पर बीपीएम बबीता सिंह, बीसीपीएम सुनील कुमार ,आनंद कुमार, एमएन राय ,आशुतोष सिंह, अभिषेक उपाध्याय ,रवि सिंह व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद पर बीपीएम संजीव कुमार व अन्य मौजूद रहे।

बवाल करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। आरपीएफ ने मालगोदाम रोड से अग्निपथ योजना के विरोध में बवाल करने वाले चार और आरोपियों को दबोच लिया है। इससे पहले आरपीएफ ने मास्टर माइंड अजय सिंह यादव ,गुरुजी, सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।अग्निपथ योजना लागू होने के विरोध में 19 जून को बंजारीपुर गांव के पास युवकों ने रेलवे लाइन पर बवाल किया था। इस दौरान उपद्रवियों ने ट्रेन पर पथराव भी किया था। आरपीएफ प्रभारी अमित राय ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक मालगोदाम रोड पर मौजूद है। इस सूचना आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे। जवानों ने दौड़ाकर उन्हें धर दबोचा। पूछताछ करने पर चारों ने अपना नाम नोनहरा थाना के भाला निवासी गोपाल यादव, गोलू यादव, सचिन यादव और अजय यादव बताया। आरपीएफ ने सभी आरोपियों को विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया।

Uttar Pradesh Fast News