Category Archives: Health

जा रहा था स्वास्थ्य केंद्र,लेकिन रास्ते में ही….

जा रहा था स्वास्थ्य केंद्र,लेकिन रास्ते में ही….

ग़ाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश सरकार की 108 एंबुलेंस सेवा लगातार लोगों में जन प्रियता हासिल करती जा रही है। जिसका ताजा मामला देखने को मिला है सैदपुर ब्लॉक के परसनी गांव में 20 सितम्बर को जहां पर गर्भवती के प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था। लेकिन दर्द बढ़ जाने के कारण रास्ते में ही एंबुलेंस के अंदर प्रसव कराना पड़ा।

108 एंबुलेंस के प्रभारी मो0 फरीद ने बताया कि सैदपुर ब्लॉक के परसनी गांव से प्रभात कुमार का फोन आया कि उनकी पत्नी की प्रसव पीड़ा बढ़ गई है। जिसके लिए एंबुलेंस की जरूरत है जिसके बताए गए लोकेशन पर पायलट विशाल यादव और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सुनील कुमार यादव बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस को लेकर पहुंचे। जहां पर गर्भवती और उनके परिजनों को एंबुलेंस में बैठाकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। लेकिन जैसे ही गांव के बाहर पहुंचे गर्भवती की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। जिसके बाद पायलट विशाल यादव के द्वारा गाड़ी को सड़क के किनारे रोक दिया गया। ईएमटी सुनील कुमार यादव और घर की महिलाओं के साथ गर्भवती का एंबुलेंस के अंदर ही कराया गया। उसके पश्चात जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों की जांच की और जांच उपरांत दोनों को सुरक्षित बताया।

स्वास्थ्य मेले में किया गया लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के आज दूसरे दिन जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर “निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं स्वास्थ्य मेले” का आयोजन रविवार को किया गया। जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने फिता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करके स्वस्थ भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर मे डा प्रभात कुमार(बाल रोग विशेषज्ञ), डा अनुराग कुमार वर्मा (ईएनटी),डा एस पी चौधरी (आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी) तथा डा अग्रहणी (हड्डी रोग) ने 150 से ज्यादा लोगों का परिक्षण कर चिकित्सा सेवा प्रदान किया। इस अवसर पर साकेत सिंह, ज्ञानचंद्र यादव,संतोष सिंह(एक्स रे टेक्नीशियन), प्रसूनकांत शर्मा आदि चिकत्सकीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह,जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा मौजूद रहे। जिला महिला चिकित्सालय मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर का भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने फिता काटकर शुभारंभ किया।
आदर्शगांव के हाथीखाना स्वास्थ्य केन्द्र पर भाजपा कोषाध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता और शिशुपाल सिंह उर्फ घुरा सिंह पुर्व ब्लाकप्रमुख ने फिता काटकर उदघाटन किया। सुभाकरपुर स्वास्थ्य केन्द्र पर रामनरेश कुशवाहा और संकठा प्रसाद मिश्र ने फिता काटकर स्वास्थ शिविर का उदघाटन किया।

349 मरीजों का हुआ ईलाज

आरोग्य मेले में 349 मरीजों का हुआ ईलाज

गाजीपुर। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगने वाला आरोग्य मेला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी योजनाओं में है जो प्रत्येक रविवार को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया जाता है। जिसका प्रमुख उद्देश्य आमजन को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर आरोग्य मेला का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण बिहारी राय एवं ब्लाक प्रमुख अवधेश राय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि इस आरोग्य मेले में सभी स्वास्थ्य सुविधा आमजन को निशुल्क उपलब्ध कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से हीमोग्लोबिन की जांच ,यूरिन ,ब्लड इत्यादि की जांच शामिल है। जिससे कि आमजन के रोगों के बारे में पता लगाया जा सके। और फिर उसके हिसाब से ही मरीज के इलाज किया जाए।

उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह में मोबाइल मेडिकल एंबुलेंस सेवा के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ आउटरीच ग्रामीण इलाकों इसका लाभ दिया जा रहा है। जिसमें सभी आवश्यक दवाओं के साथ जांच की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि क्षय रोग के चयनित मरीजों की पहचान एवं प्रबंधन पर भी विस्तार पूर्वक बताया गया। ऐसे मरीजों को गोद लेने के बारे में भी आमजन का आह्वान किया गया। जिससे उनकी स्वास्थ्य में सुधार एवं टीबी मुक्त भारत संकल्प को पूर्ण करते हुए लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इस मेले में कुल 349 मरीजों का उपचार करते हुए आवश्यक इलाज एवं जांच किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान पखवाड़ा के तहत गोल्डन कार्ड भी बनाने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर डॉ आकाश कुमार, डॉ विरेन्द्र कुमार, अजय राय, इमरान,मंजु राय इत्यादि रही। कार्यक्रम का संचालन बीपीएम संजीव कुमार के द्वारा किया गया।

बैंक को मिला 120 यूनिट ब्लड

इंजीनियर डे के अवसर पर ब्लड बैंक को मिला 120 यूनिट ब्लड

ग़ाज़ीपुर। रक्तदान महादान कहा गया है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार आमजन को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है। ताकि किसी जरूरतमंद की इस रक्त से जान बचाई जा सके। जिसको लेकर गुरुवार को इंजीनियर डे के अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 120 लोगों ने रक्तदान किया जो अब तक जनपद की सबसे बड़ी रक्तदान शिविर में शुमार हुआ है। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के कैम्प प्रभारी साकेत सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी प्रांगण में डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के बैनर तले प्रत्येक वर्ष इंजीनियर डे के अवसर पर बृहद रक्तदान शिविर ,हवन पूजन का आयोजन किया जाता है। जिसमें डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के समस्त घटक संघ के पदाधिकारियों के साथ ही मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ ,लोक निर्माण विभाग के अलावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी, रोलर चालक संघ एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग के लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया है। जिसमें कुल 113 यूनिट रक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि रक्त मानव जीवन के लिए सबसे जरूरी चीज है। यह एक अमानवीय शरीर द्रव है जो कोशिकाओं को पोषक तत्व और ऑक्सीजन जैसे आवश्यक पदार्थ पहुंचाता है। तकनीकी रूप से, रक्त शरीर के सभी हिस्सों में हृदय (या समकक्ष संरचना) द्वारा पंप किया जाने वाला एक परिवहन तरल है, जिसके बाद प्रक्रिया को दोहराने के लिए इसे हृदय में वापस कर दिया जाता है। रक्त या प्लेटलेट्स दान करने के लिए, आपका सामान्य स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए, वजन कम से कम 110 पाउंड और कम से कम 16 वर्ष का होना चाहिए। 16 साल के बच्चों द्वारा रक्तदान के लिए माता-पिता की सहमति आवश्यक है। 18 से 60 वर्ष के बीच का कोई भी व्यक्ति, जिसका वजन 45 किग्रा या उससे अधिक है, वह सुरक्षित रूप से एक यूनिट रक्तदान कर सकता है, अर्थात हर तीन महीने में एक बार 350 मिली रक्तदान किया जा सकता है। रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कर्मचारी गण एवं संयुक्त राज्य परिषद के पदाधिकारियों के साथ ही ब्लड बैंक के बृजेश शर्मा, पंकज राय ,पूजा कुमारी,, स्तुति राय ,डॉ के के सिंह ,नंदलाल दुबे रामजी यादव आदि रहे।

अब सामान्य बच्चो की तरह चल सकेंगे दिव्या और सत्यम

अब सामान्य बच्चो की तरह चल सकेंगे दिव्या और सत्यम

गाजीपुर।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एवं मिरेकल फीट फाउंडेशन के सहयोग से राजकीय मेडिकल कॉलेज (जिला अस्पताल) गाजीपुर में अब तक 40 से ज्यादा बच्चो का नि:शुल्क इलाज किया जा चुका है।.जो की क्लबफुट (टेढ़े पंजे) से पीड़ित थे ।
जिला अस्पताल मे कार्यरत डॉ० प्रभात अग्रहरि द्वारा 4 बच्चो का बुद्धवार को पोनसेटी मेथड से प्लास्टर लगाया गया और इन बच्चो का जल्द ही (टेनोटामी ) कर उनके टेंडेंट को ढीला किया जायेगा ताकी बच्चे के पैर को प्राकृतिक स्थिती प्रदान किया जा सके।

गाजीपुर जिला अस्पताल में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० प्रभात अग्रहरि ने बताया कि क्लब फुट एक जन्मजात विकृति है। जन्म के समय से ही बच्चो के पैर का पंजा मुड़ा हुआ होता है। उन बच्चों के पैरों के उपचार के लिए पोंसेटी तकनीकी के सहयोग से क्लब फुट का उपचार संभव है। इसमें धीरे-धीरे बच्चे के पैर को बेहतर स्थिति में लाना है और फिर इस पर एक प्लास्टर चढ़ा दिया जाता है, जिसे कास्ट कहा जाता है। यह हर सप्ताह 5 से 8 सप्ताह तक के लिए दोहराया जाता है। आखिरी कास्ट पूरा होने के बाद, अधिकांश बच्चों के टेंडन को ढीला करने के लिए एक मामूली ऑपरेशन (टेनोटॉमी) की आवश्यकता होती है। यह बच्चे के पैर को और अधिक प्राकृतिक स्थिति में लाने में मदद करता है। जिससे पैर अपनी मूल स्थिति पर वापस न आ जाए। फिर बच्चा 4 सालो तक ब्रेस या विशेष प्रकार के जूते पहनता है जो की मिरेकल फीट फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क दिया जाता है

मिरेकल फीट फाउंडेशन के प्रोग्राम एक्जिक्यूटीव आनंद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 0 से 1.5 साल तक के बच्चे इस नि:शुल्क इलाज का लाभ ले सकते है हमारे संस्था के द्वारा बच्चो के प्लास्टर में लगने वाला जिप्सोना तथा ब्रेस ( विशेष प्रकार का जूता ) नि: शुल्क प्रदान किया जाता है।कभी-कभी इस प्रक्रिया के काम नहीं करने का मुख्य कारण यह होता है कि ब्रेसिज़ (विशेष प्रकार के जूते) लगातार उपयोग नहीं किये जाते हैं। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आपका बच्चा लंबे समय तक विशेष जूते और ब्रेसिज़ आमतौर पर तीन महीने के लिए पूरे समय और फिर रात में पहनाने होते है।

मुख्य चिकित्साधिकारी व डीटीओ को सौंपा ज्ञापन

मुख्य चिकित्साधिकारी व डीटीओ को सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर। गाजीपुर एड्स कंट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन के नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के कर्मचारियों ने बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविंद सिंह तथा डीटीओ को ज्ञापन सौंपा। अवगत कराया कि विगत दिनों naco द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सभी कर्मचारियों की वेतन बढ़ोत्तरी की जाएगी।
बहुत इंतजार के बाद विगत 3 अगस्त 2022 को जो बढ़ोत्तरी की गई तो सभी स्तब्ध रह गए, क्योंकि केवल बेसिक वेतनमान को ही बढ़ाया गया और सभी कर्मचारी और अधिकारियों का वेतन पूर्ववत ही रखा गया। इस वेतन विसंगति से सभी कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है, जिससे पूरे देशव्यापी असहयोग आंदोलन छिड़ गया है, जिसमें नो रिपोर्टिंग, नो मीटिंग, नो ट्रेनिंग का संकल्प लिया गया है। इसके यहां पर जांच, दवा और बाकी की सेवाओं को जारी रखा गया है।
सीएमओ ने पूरी यूनिट के प्रति सहानुभूति जताई। इस अवसर पर यूनियन की जिला संरक्षक कविता सिंह महिला चिकित्सालय, अध्यक्ष इकराम गांधी मुहम्मदाबाद एलटी उपाध्यक्ष, गौरव विशाल सैदपुर एलटी, सचिव मोहम्मद सलमान जिला चिकित्सालय एलटी, मीडिया प्रभारी नीरा राय मोहम्मदाबाद, कोषाध्यक्ष स्वर्णलता सिंह जिला सह संयोजक, आनंद प्रताप सिंह जमानिया प्रवक्ता, सर्वेश सिंह उप संयोजक, प्रतिमा यादव बिरनो, संगठन मंत्री श्वेता राय संयुक्त जिला/महिला/चिकित्सालय, महामंत्री प्रदीप कृष्णा मोहन यादव कासिमाबाद के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य ओमकार सिंह देवकली, संतोष, सुनील, अमित, मनोज राय सहित एआरटी के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।

30 सितंबर तक चलेगा आयुष्मान कार्ड विशेष पखवाड़ा

15 से 30 सितंबर तक चलेगा आयुष्मान कार्ड विशेष पखवाड़ा

75692 परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य

गाजीपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना जो आयुष्मान भारत योजना के नाम से जाना जाता है। और इसके लाभार्थियों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य सुविधा चिन्हित सरकारी व गैर सरकरी अस्पतालों में निशुल्क प्रदान किया जाता है। योजना के लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर एक बार फिर से 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़े के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसको लेकर विभाग के द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। जिसके तहत 75692 परिवार के बचे हुए लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है।

आयुष्मान भारत योजना के नोडल डॉ एस डी वर्मा ने बताया की सरकार का मनसा है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित परिवारों के प्रत्येक सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। ऐसे में योजना 23 सितंबर को 4 साल पूरा कर रही है। परंतु 4 वर्ष के उपरांत भी 48% परिवारों में ही आयुष्मान कार्ड उपलब्ध हो पाया है। योजना से आच्छादित पात्र लाभार्थियों में से 27% लाभार्थियों के ही आयुष्मान कार्ड बन पाए हैं। इन्हीं सब को देखते हुए एक बार फिर से 15 सितंबर से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़े के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बार विशेष पखवाड़े में आशा और आंगनबाड़ियों के द्वारा लाभार्थियों को कैंप तक लाया जाएगा। जिसके लिए पूरे जनपद में 985 कैंप लगाए जाएंगे। इन सभी कैंपों में जन सेवा केंद्र के वीएलई ,ग्राम पंचायत सहायक और ब्लॉक लेवल ऑपरेटर शामिल रहेंगे। इन कैंपों में लाभार्थियों का कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा। इस विशेष पखवाड़े में जिला सूचना विभाग, जिला आपूर्ति विभाग ,जिला पंचायती राज विभाग, जनपद के सभी एसडीएम और बीडियो की विशेष सहभगिता रहेगी।

आयुष्मान भारत योजना के आईटी मैनेजर अमित उपाध्याय ने बताया कि जनपद में कुल 231425 परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना था। जिसमें से 50420 परिवार सर्वे में अब तक नहीं मिल पाए हैं। जिसको लेकर अब तक 138664 परिवार का 356960 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। वहीं इस बार 15 से 30 सितंबर तक चलने वाले पखवाड़े में 75692 परिवार का डाटा प्राप्त हुआ है। जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।

डाक्टर के सफल आपरेशन से मरीज को मिला नया जीवन

गाजीपुर। जमानियां मोड़ पर स्थित त्रिवेणी ट्रामा सिटी सेंटर अस्पताल में वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक राय ने एक सफल ऑपरेशन कर जनपद समेत मंडल एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने 26 वर्षीय अमर प्रकाश कुशवाहा निवासी ग्राम बेटाबर खुर्द पोस्ट बेटाबर कला जमानियां और 22 वर्षिय अजीजा खातून निवासी वलिदपुर भीरा मोहम्दाबाद गोहना मऊ जो लगभग एक साल से गले के सर्वाइकल के दर्द से परेशान थीं, जबकि उनके परिवार के लोगों द्वारा वाराणसी के बीएचयू एवं लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में कई जगह जांच एवं इलाज भी कराया। जहां चिकित्सकों ने यह बताया कि इनके बचने के 5 प्रतिशत ही उम्मीद है जिसको लेकर इनके घर वाले हार मान गए और त्रिवेणी ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल ले आए। जहां इनके परिवार वालों की उम्मीद जगी। जहां वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक राय द्वारा जांच करने के बाद बताया कि इनका इलाज संभव है। और यह फिर से अपने जीवन को जी सकते हैं। यहां इनका त्रिवेणी ट्रामा सिटी की न्यूरो सर्जरी की टीम डॉ आशीष तिवारी, डॉ सौरभ और एनेस्थेसिया के डॉ चंदन ने अपने सहयोगियों द्वारा सर्वाइकल का ऑपरेशन किया गया। इस कठिन ऑपरेशन के पश्चात मरीज के परिवार तथा अन्य लोगों ने डॉ अभिषेक राय के हाथों हुए इस ऑपरेशन से काफी प्रभावित है तथा लोगों ने उनके इस किए हुए ऑपरेशन की प्रशंसा की है। डॉ अभिषेक ने बताया कि काफी कठिन ऑपरेशन रहा। ऑपरेशन के बाद महिला और पुरूष दोनों स्वस्थ है।

स्वस्थ आहार प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को हेल्दी स्नैक (स्वस्थ आहार प्रतियोगिता) आयोजित की गयी। जिसमें गृह विज्ञान प्रभारी नेहा कुमारी व साथी प्रवक्ता डॉ शिखा सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने विभिन्न आयु वर्गों के लिए पोषक तत्वों से भरपूर व्यंजनों को बनाया। प्रतियोगिता के विषय के अनुसार छात्राओं ने विभिन्न पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, खनिज लवण युक्त व्यंजन बनाकर उनके पोषक तत्वों पर प्रस्तुतीकरण भी किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को पोषण के प्रति जागरूक करना था।

इसमें गृह विज्ञान की बी.ए. तृतीय वर्ष की मुस्कान व शिफा प्रथम स्थान, बीएससी की अर्पिता व नेहा द्वितीय स्थान तथा बी.ए. तृतीय वर्ष की ज्योति व स्नेहा तृतीय स्थान पर रही। महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा छात्राओं को खूब सराहा गया व भविष्य में इसी तरह की गतिविधियों में लगातार बने रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।

रेलवे के लाइन कर्मचारियों की करायी गयी जांच

38 रेलवे के लाइन कर्मचारियों की करायी गयी जांच


गाजीपुर। सिटी रेलवे स्टेशन पर विभाग के लाइन कर्मचारियों के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें कुल 38 लाइन कर्मचारियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ई.सी.जी., कद और वजन मापा गया। जांच में कुलं 5 कर्मचारियों को ब्लड शुगर व 4 कर्मचारियों को हाई बी.पी. हाइपर टेंशन रोगग्रस्त पाया गया। मंडल के चिकित्सकों ने रोगग्रस्त कर्मचारियों को समुचित उपचार के लिए गहन परामर्श व आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी। मालूम हो कि रेलवे कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कराये जाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल चिकित्सालय की ओर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुनंदा चतुर्वेदी के निर्देशन में मंडल चिकित्सालय की टीम ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर को लगाया। इस दौरान मंडल चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डा. आशीष कुमार गुप्ता, पैरामेडिकल टीम में पवननाथ सिंह यादव, पवन वर्मा, मुहम्मद गरीब सहित गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल के जवान आदि मौजूद रहें। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।