पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर

गाज़ीपुर।देश के महान समाजवादी नेता, पूर्व प्रधानमंत्री,युवा तुर्क के नाम से देश की राजनीति में विख्यात एवं भारतीय राजनीति के फक्कड़ कबीर स्व.चन्द्रशेखर की 15वीं पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को पार्टी कार्यालय समता भवन पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर
श्रृद्धांजलि अर्पित किया। उनके बताए रास्ते पर चल कर देश की सत्ता पर काबिज साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष करने एवं देश‌ के धर्मनिरपेक्ष स्वरुप की रक्षा करने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक ऐसे यूवा तुर्क नेता थे जिन्होंने दृढ़ता, ईमानदारी और साहस के साथ निहित स्वार्थ‌ के खिलाफ लड़ाई लड़ी‌। वह हमेशा व्यक्तिगत और सत्ता की राजनीति के खिलाफ रहे, उन्होंने हमेशा वैचारिक लोकतांत्रिक मूल्यों एवं सामाजिक परिवर्तन की राजनीति का समर्थन किया । वह साहस और सत्य के प्रतीक थे, उनके मन में देश के गरीबों, शोषितों और पीड़ितों के लिए गहरी पीड़ा थी जिसकी झलक उनके उद्बबोधन के दौरान अक्सर दिखती‌ थी । उन्होंने देशवासियों से मिलने एवं उनकी प्रमुख समस्याआें को समझने के लिए कन्याकुमारी से नई दिल्ली तक 4260 किलोमीटर की पदयात्रा की थी । वह आजीवन साम्प्रदायिक ताकतों की मुखालफत करते रहे । वह बेबाक वक्ता थे, वह गुप्त से गुप्त बात भी सार्वजनिक कर दिया करते थे,उनका मानना था कि नेता की हर बात को जनता को जानना चाहिए क्योंकि नेता जनता की नुमाइंदगी करता है ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के साथ जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन खां, सदानंद यादव,रामाशीष यादव,कमला यादव, रामनगीना यादव, डॉ समीर सिंह,अभिनव सिंह, चन्द्रिका यादव, संतोष यादव, गोपाल यादव आदि उपस्थित थे । इस गोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

पीस कमेटी की बैठक में डीएम-एसपी ने त्यौहारों को लेकर कही यह बात

पीस कमेटी की बैठक में डीएम-एसपी ने त्यौहारों को लेकर कही यह बात

गाजीपुर। आगामी त्यौहार बकरीद, कॉवर श्रावण मास, रंक्षा बन्धन, नागपंचमी एवं 15 अगस्त के मद्दे नजर रखते हुए जनपद में सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में गुरुवार को पुलिस लाईन सभागार में धर्मगुरूयो एवं नागरिको के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने समाजिक दायित्वों का निर्वाहन करने के लिए इस बैठक में उपस्थित हुए, इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होने सभी उपस्थित नागरिकों का आह्वाहन करते हुए अपील किया है कि जिस प्रकार विगत वर्षों में सभी धर्मों के लोग आपसी भाई चारे से सभी त्यौहार को मिल जुल कर मनाते रहे है और आगे भी उसी तरह से गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए इसका अक्षरशः पालन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी धर्मों के त्यौहारों का एक ही मकसद होता है कि दूसरों की भावनाओं को आहत किये बिना हर्षोंल्लास के साथ त्यौहार मनायें। उन्होने जनपद वासियों का आह्वाहन करते हुए अपील किया कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से बचे और कोई भी इस प्रकार की सूचना यदि उन्हे प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दे ताकि उस सूचना की जॉच करते हुए उसका निस्तारण समयान्तर्गत कराया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बकरीद व कॉवर श्रावण मास के समय कॉवरियो को शस्त्र लेकर जाना एवं रखना पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा एवं कॉवर यात्रा के समय रास्तो पर जो भी पोल खड़े है उसके नीचे प्लास्टिक का घेरा (लपेटा) अवश्य लगाया जाय, जिससे किसी प्रकार का कोई समस्या/दुर्घटना न हो। कॉवर के समय ध्वनि विस्तारक यत्रो का प्रयोग नियमानुसार करने का निर्देश दिया, जिसे आमजन को कोई असुविधा न हो। स्वीकृति लेने के उपरान्त ही डी.जे. का प्रयोग किया जा सकता है, परन्तु मानक के अनुसार ही उसका प्रयोग किया जाय, अन्यथा पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने बताया कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि त्यौहारों को पारम्परिक ढंग से मनाया जाये और किसी भी प्रकार की नई परम्परा का आरम्भ न किया जाये। उन्होने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खास तौर से त्यौहार के समय अपने- अपने क्षेत्रों में पानी, बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था मुकम्मल रखें। पुलिस अधीक्षक रोहन पी.बोत्रे ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि जनपद में सभी स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था चाक चौबन्द कर दी गई है और सभी चौराहों पर पिकेट के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की टीम जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने जनपद वासियों को आस्वस्त किया कि जनपद में किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित नही होने दी जायेगी। उन्होने समस्त सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों एवं पीस कमेटी के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। उन्होने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी के लिए कोई नई जगह न चुने, कुर्बानी के लिए पहले से ही चिन्हित स्थानों पर ही कुर्बानी की रस्म अदा की जाये। उन्होने यह भी अपील की है कि कुर्बानी बन्द जगह पर की जाये और उसके अवशेष को नगर पालिका/नगर पंचायत के सहयोग से यथोचित निस्तारण कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ शहरी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिकारीगण सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नगारिक उपस्थित रहे।

बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य को लेकर आयोजित की गई मॉक ड्रिल

बाढ़ से बचाव के लिए किया गया पूर्वाभ्यास

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की उपस्थित कलक्टर घाट पर बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य को लेकर आयोजित की गई मॉक ड्रिल

नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाने व टापू में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का किया गया पूर्वाभ्यास

गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश के क्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  के तत्वाधान में गुरूवार को तहसील सदर अन्तर्गत कलक्टर घाट पर बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य की मॉक एक्सरसाइज आयोेजित की गई। जिसमें राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, आपूर्ति विभाग, पशुपालन, पंचायती राज विभाग एवं आपदा विशेषज्ञ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। माकड्रील मे बताया गया कि आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत इंसीडेंट रिस्पॉन्श सिस्टम-आईआरएस एक महत्वपूर्ण अवधारणा है, जिसे प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2019 में अधिसूचित किया गया है। आईआरएस के अन्तर्गत प्रभावी आपदा प्रबन्धन हेतु सम्बंधित अधिकारियों/कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें उनके कार्यों के प्रति उत्तरदायी बनाया गया है। इंसीडेंट रिस्पॉन्श सिस्टम एक ऐसा लोचशील तंत्र है जिसके द्वारा आपदा प्रबन्धन में सम्मिलित सभी विभागों/संस्थाओं/एजेंसियों को इस प्रकार प्रशिक्षित किया जाता है जिससे आपदा के दौरान जहां भी उनकी आवश्यकता हो उन्हें सक्रिय कर त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके। मॉक एक्सरसाइज के अन्तर्गत आगामी संभावित बाढ़ आपदा की तैयारियों हेतु जनपद स्तर पर निम्न महत्वपूर्ण गतिविधियों का पूर्वाभ्यास किया गया, जिसमें आपदा पूर्व चेतावनी के आधार पर आवादी को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना, बाढ़ से घिरे गांवों व लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में आपातकालीन राहत सामग्री पहुंचाना, घायलों व मृतकों को निकालना ,गोताखोरों व अन्य बलों की सहायता से लोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से निकालकर राहत केन्द्रो पर पहुचाना आदि के सम्बन्ध मे मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया गया। बाढ़ के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने के लिए प्रदेश व जनपद स्तर पर पूर्वाभ्यास एवं क्षमता का निर्माण करने के उद्देश्य से नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, इसी क्रम मे कलक्टर घाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन कर आकस्मिक बाढ के आ जाने की स्थिति, नौका डूबने पर किसी डूबते हुए व्यक्ति को गंगा नदी से बचा कर निकालने व तत्काल प्राथमिक चिकित्सा हेतु भिजवाने की प्रक्रिया संयुक्त रूप से बचाव दल व चिकित्सकों की टीम द्वारा प्रदर्शित की गयी। मॉक ड्रिल के समय इंसिडेंट कमांड व कम्यूनिकेशन पोस्ट भी स्थापित कर प्रदर्शित किया गया, जहां बाढ से प्रभावित व्यक्तियों को आवश्यक जानकारी प्राप्त करते देखे गये। मॉक ड्रिल के अन्तर्गत आपदा से प्रभावित जनसंख्या को उनके घरों से सुरक्षित निकाल कर बाढ़ राहत शिविर पर पहुचाया गया, जहां प्रभावित व्यक्तियों हेतु मेडिकल कैम्प, खाद्य एवं रसद विभाग के अन्तर्गत भोजन व्यवस्था हेतु शिविर लगाया गया था। मॉक ड्रिल में प्रभावित पशुओं की देखभाल हेतुु पशुपालन विभाग कैम्प भी स्थापित किया गया। आपदा से बचाव हेतु एस0डी0आर0एफ0 फोर्स मुस्तैद रही है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अधि0अधि0 नगर पालिका परिषद गाजीपुर, चिकित्सकों की टीम, पशुपालन विभाग की टीम, एस.डी.आर.एफ. के जवान एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

110 लोगों का हुआ निशुल्क जांच

ग़ाज़ीपुर।आज के मौजूदा वक्त में इंसान किसी ना किसी रोग से पीड़ित है ऐसे में आर्थिक रूप से संपन्न लोग अपने स्वास्थ्य जांच आसानी से करा लेते हैं।तो वही आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति अपनी जांच नहीं करा पाते। जिससे उनके रोग के बारे में जानकारी नहीं हो पाती। इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए मां कवलपति हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर एवं रिसर्च सेंटर पर फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें ईसीजी एवं ब्लड शुगर के 110 मरीजों की फ्री जांच की गई।राजकीय मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर व कवलपति हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर एवं रिसर्च सेंटर के एमडी डॉ स्वतंत्र सिंह ने बताया कि आज उनसे नर्सिंग होम पर मरीजों के लिए निशुल्क ईसीजी एवं शुगर जांच का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें करीब 110 लोगों का निशुल्क जांच किया गया । इस जांच उपरांत मरीजों को उनकी समस्या के अनुसार दवा लेने की परामर्श भी दी गई।इस मौके पर डॉ बीती सिंह, आशुतोष सिंह, नित्यानंद मिश्रा, सपना ,मधु ,अंजलि ,रितु एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

छात्र नेता के प्रयास से बढ़ी प्रवेश फार्म की तिथि

गाजीपुर। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के पत्रक का संज्ञान लेते हुए पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय ने महाविद्यालय में प्रवेश फार्म कि तिथि को एक सप्ताह के लिए और बढा दी है। बता दें कि छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने छात्र हित में ध्यान रखते हुए महाविद्यालय में आनलाइन प्रवेश आवेदन कि तिथि एक सप्ताह और बढाये जाने के सम्बन्ध में पिछले दिनों पत्रक सौंपा था।
जिसमें छात्र नेता ने प्राचार्य से अवगत कराया था कि वर्तमान समय में बहुत से छात्र-छात्रायें प्रवेश फार्म भरने से वंचित रह गए हैं। उन सभी स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले छात्रों का कहना हैं कि इंटरमीडिएट सहित स्नातक का रिजल्ट अभी तक स्कूल, कालेजों में नहीं आया है, जिस वजह से फार्म भरते समय वेबसाइट पर अपेयरिंग का विकल्प नहीं होने से सभी फार्म भरने से वंचित रह गए हैं। इस समस्या को लेकर सैकड़ों छात्रों ने दीपक उपाध्याय से आवेदन कि तिथि बढ़ाने सहित अपेयरिंग का विकल्प खोलने की मांग की थी। जिस पर श्री उपाध्याय ने प्राचार्य के नाम संबोधित पत्रक मे आग्रह किया था कि आप छात्रहित में इस समस्या का हल निकालते हुए जो प्रवेश परीक्षा कि तिथि निर्धारित है, उस पर रोक लगाकर महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के साथ न्याय करते हुए एक बार और मौका देते हुए एक सप्ताह के लिए आवेदन कि तिथि बढ़ाने व अपयेरिंग का विकल्प देंने कि कृपा करें। जिस पर प्राचार्य ने छात्रहित में प्रवेश फार्म भरने कि तिथि 8-07-2022 से 16-07-2022 तक बढा दी है और प्रवेश परीक्षा कि संशोधित तिथि 18-07-2022 से 23-07-2022 कर दी है। जिसपर छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने छात्रों कि तरफ से प्राचार्य डाँ राघवेन्द्र पाण्डेय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मांगों को लेकर डीआईओएस से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षक संघ का एक प्रति‍निधिमंडल गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला। शिक्षक संघ ने जनपद के शिक्षकों की लंबित समस्‍याओं को रखा और दुश्वारियां भी बताई। इसके अलावा कई मामलों में शिक्षकों के प्रति कर्मचारियों की लापरवाही को भी उजागर किया। सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों की पेंशन, जीपीएफ भुगतान समेत अन्य समस्याएं भी रखी। प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य चौधरी दिनेश चन्द्र राय और जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याएं जानी। शिक्षकों ने पदोन्नति चयन वेतनमान समेत अनेक समस्याएं संगठन के समक्ष रखी। इसके बाद संगठन का प्रतिनिधिमंडल दोनों नेताओं के नेतृत्व में डीआईओएस से मिला। उन्हें शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण कराने की मांग रखी। चौधरी दिनेश चन्द्र राय ने कहा कि शिक्षक समस्याओं का निस्तारण कराने को लेकर संगठन वचनबद्घ है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय, विवेकानन्द गिरी, अमित कुमार राय, डॉ रियाज अहमद, अहद खाँ, रत्नेश राय, जयशंकर राय, मनोज सिंह, उमेश चन्द्र राय, रविन्द्र नाथ तिवारी, कुँवर अविनाश गौतम, प्रदीप कुमार वैश्य, सत्येद्र सिंह, सूर्यप्रकाश राय, विजय मिश्रा, अभिषेक राय, यशवन्त सिंह, पकंज राय, पुष्कल तिवारी, राघवेन्द्र सिंह, हृषिकेश, लोकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
इनसेट-
प्रमुख मांगों में मनोज कुमार स०अ० अष्टशहीद इ०का० मुहम्मदाबाद का वेतन भुगतान, रविन्द्र कुमार स०अ० हिन्दू इण्टर कालेज जमानियों का चयन वेतनमान, उमेश कुमार यादव स०अ० इण्टर कालेज भुड़कुड़ा का चयन वेतनमान, गौरव कुमार सिंह स०अ० इण्टर कालेज सियाँवा, सैदपुर पर किये गये एफ0आई0आर0 का निस्तारण, ओम नारायण राय, प्रधानाचार्य इण्टर कालेज दाऊदपुर जमानियों के अवशेष का भुगतान, जनपद में आयोग से आये हुए अध्यापकों का तत्काल वेतन भुगतान, जनपद में आयोग द्वारा चयनित कितने अध्यापकों का सत्यापन की रिपोर्ट आ गयी और कितने अध्यापकों की रिपोर्ट आना शेष है, की सूचना से संगठन को तत्काल अवगत कराने, संजय यादव लिपिक शहीद संस्मण इण्टर कालेज शेरपुर के पदोन्नत, (पत्रावली जो विगत कई महीनों से कार्यालय में लम्बित है) को तत्काल निस्तारित करने, शराफत अली श्री गाँधी इण्टर कालेज भोजापुर का जून 2021 में 16 वर्ष पूरा हो चुका है, पत्रावली कार्यालय में लम्बित है, उस पर ए०सी०पी० लगाकर तत्काल
निस्तारित करने, कैलाश राय व शिवशंकर राम के अवशेष का भुगतान करने, यशवन्त सिंह कार्यवाहक प्रधानाचार्य इण्टर कालेज महिचा (सैदपुर) के पत्रावली का निस्तारण, जनपद के वेतन भुगतान में बहुत विलम्ब हो रहा है। जिसका तत्काल भुगतान करने और जनपद के लम्बित पदोन्नति, चयनवेतनमान एवं अवशेष का भुगतान किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर वार्ता हुई।

सड़क हादसे में दो की मौत,कई घायल

खानपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह ट्रक से भिड़ंत में आटो सवार महिला समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो मासूम बच्चों संग नौ घायल हो गये। यह हादसा खानपुर थाना के सिधौना के पास पेट्रोल पंप के सामने हुआ। मृतकों में पन्ना देवी(46) पत्नी नंदू बांसफोर निवासी बिरनो के तियरा तथा रामजी बांसफोर(40) बरेसर गांव के बताये गये हैं। घायल भी उन्हीं के रिश्तेदार हैं। उन्हें सैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
यह सभी लोग नंदू की लड़की काजल के लिए लड़का देखने वाराणसी गये थे। वापसी में आटो चालक सिधौना में पेट्रोल के लिए पंप की ओर जैसे ही घूमा कि वाराणसी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आटो के परखच्चे उड़ गये। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंच गये। घटना के बाद मय ट्रक मौके से फरार चालक को कैथी टोल प्लाजा पर पकड़ लिया गया।
घायलों में बिल्लर (5), चंदा देवी (35), धर्मेंद्र बांसफोर (37), तारा देवी (40), दीपा (3),विशाल (7),उर्मिला देवी (35), नंदू बांसफोर (50) और आटो चालक हरिश्चंद्र (40) निवासी नसरतपुर थाना बिरनो शामिल है।

अचानक थानों का निरीक्षण करने पहुंचे नवागत एसपी

गाजीपुर। नवागत एसपी रोहन पी बोत्रे ने मंगलवार को शहर कोतवाली और जंगीपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस व बैरक सहित आदि का निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली पीड़ित महिलाओं के प्रार्थना पत्रों पर की गई कार्यवाही का एसपी ने फीडबैक लिया। इसके उपरांत अपराध से संबंधित रजिस्टरों की जांच पड़ताल की तथा अपराध एवं अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसपी ने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधो को गंभीरतापूर्वक देखते हेतु संबंधित को निर्देशित किया। एसपी रोहन पी बोत्रे ने निर्देश दिया कि थाने पर अपनी शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुने और उनके साथ अच्छा व्यवहार करे तथा उनकी समस्याओं का समय से निराकरण करें। एसपी ने गैगेंस्टर एक्ट के तहत हुई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कर रहे थे तस्करी,गिरफ्तार

गाजीपुर।शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार पुलिस ने सुखदेवपुर चौराहा पर चेकिंग के दौरान पांच अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उनके पास से दो लग्जरी वाहन से 44 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया।नवागत एसपी रोहन पी बोत्रे के पदभार ग्रहण करते ही कोतवाली पुलिस ने तस्करों को पकड़ कर कप्तान को तोहफा दे दिया। प्रभारी निरीक्षक विमलेश मौर्या व उपनिरीक्षक अमित पांडेय पुलिस टीम के साथ सुबह सुखदेवपुर चौराहा पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिहार की तरफ जा रही क्रेटा और स्कार्पियों को पुलिस कर्मियों ने रोका। पुलिस को देखते ही चालक वाहन की गति बढ़ा कर भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर दोनों वाहनों को दबोच लिया। वाहन में सवार अन्तर्राज्यीय तस्करों को पकड़ा। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें रखा 8 पीएम के 44 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया। बरामद शराब की कीमत लगभग दो लाख बत्तीस हजार रुपया बताया। पुलिस के पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने अपना नाम पटना के खगौल थाना के न्यू कालोनी निवासी गौरव कुमार, पटना के बेउर जिला के चिलबिली निवासी गोलू कुमार, दानापुर भुसौला निवासी दीपक कुमार ,पटना के बेउर थाना के बेतौरै निवासी सोनू कुमार तथा भोजपुर डिहीया निवासी नित्तम सिंह बताया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विमलेश मौर्य ने बताया कि पकड़े गये तस्कर अपने गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्करी कर रहे थे। पकड़े गये तस्कर शराब लेकर बिहार में बेचने जा रहे थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम लोटन इमली चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह, विशेश्वरगंज चौकी प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा ,कां विकास कुमार तिवारी , का राजेश कुमार ,का हरेन्द्र यादव ,का विजय यादव ,का शैलेन्द्र यादव तथा का दुर्गा प्रसाद शामिल रहे।

सपा जमीनी कार्यकर्ता को लड़ाएगी नगर पालिका का चुनाव:डॉ वीरेंद्र

गाजीपुर। सोमवार को जंगीपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक राजेंद्र यादव के अध्यक्षता में हुई।
इस बैठक में जंगीपुर विधायक डा. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि हमें हर जाति धर्म के लोगों को जोड़कर चलना है और हर बूथ को मजबूत करना है साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले न्याय पंचायत और नगरपालिका का भी चुनाव है। उसको हर हाल में जीतना है । समाजवादी पार्टी से नगरपालिका में जमीनी कार्यकर्ता को ही लड़ाया जाएगा। जिससे हमारी जीत हो।जंगीपुर विधायक डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि आज प्रदेश कार्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। आज से हम लोग संकल्प लेते हैं कि हर वर्ग हर जाति को जोड़कर सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा।उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रम कर रही है जिसे जनता के सामने लाने की आवश्यकता है और इसके साथ ही कहा कि हम अपने नेता कार्यकर्ताओं के साथ जुल्म, ज्यादती, अत्याचार , अन्याय नही होने देंगे। इसके लिए सड़कों पर उतरना पड़ेतो हम पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में कन्हैया लाल विश्वकर्मा, मुनीलाल राजभर, सुभाष यादव गुड्डू ,सुदर्शन यादव, शिवराम चौहान, निर्मल यादव, राजेंद्र यादव, खेदारू कुशवाहा, अमित ठाकुर, सुभाष राम ,गुड्डू बारी ,चंद्रभान गुप्ता, राजेश कश्यप, अजय तिवारी, शिव मूरत यादव, उमाशंकर यादव, ओम प्रकाश यादव, रामचंद्र यादव ,अंगद चौहान ,तथा सेक्टर प्रभारी व पूर्व छात्र नेता सुनील यादव सोनू उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान विधानसभा महासचिव जितेंद्र चौहान ने किया।

Uttar Pradesh Fast News