गाजीपुर। बीते दिनों यूट्यूबर व वरिष्ठ समाजसेवी बृजभूषण दुबे का सर कलम करने की धमकी दी गई। जिसको लेकर शनिवार को पूर्व छात्र नेता निमेष पाण्डेय के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि सदर तहसीलदार अभिषेक को ज्ञापन सौंपा व सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। छात्र नेता विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि ब्रजभूषण जी के चैनल पे उनका “सर तन से कलम करने की धमकी” और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पत्रक दिया गया है। उन्होंने धमकी देने वाले अपराधी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। वही पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि प्रशासन तत्काल मामले का संज्ञान ले और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। जिससे समाज मे शान्ति व्यवस्था बानी रहे और भविष्य में दुबारा कोई इस तरह का कृत्य ना कर पाए। छात्रनेता शिवम उपाध्याय कहा कि पुलिस अधीक्षक ने दूरभाष पे बताया कि तत्काल उनके घर सुरक्षा व्यवस्था के नाम पे दो सिपाही तैनात कर दिया गया है। बता दें कि बृजभूषण दूबे ग्राम युसुफपुर थाना शादियाबाद के निवासी हैं। उनके यूट्यूब चैनल brajbhushan markandey चैनल पर उनके द्वारा डाले गए वीडियो पर किसी sakib ahmad के आई डी द्वारा “सर तन से जुदा” करने की धमकी मिली है। जिससे जिले में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। जिसको लेकर छात्र नेताओं ने जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की और जब तक आरोपी गिरफ्तार नही होता तब तक उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षा दिए जाने को कहा। पत्रक देने वालों में छात्र नेता अभिषेक द्विवेदी, अभय चौबे, ओम जी, अजय गोस्वामी, दिव्यांशु पाण्डेय, परवेज अहमद, शशांक उपाध्याय, राहुल दूबे, सुधांशु तिवारी, रूद्रमणी त्रिपाठी, व शैलेश यादव इत्यादि छात्र शामिल रहे।
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का मनाया गया जन्मदिन
गाजीपुर।जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के 63 वें जन्मदिन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग केक काटकर खुशियां मनाई।उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से वीडियो कालिंग वार्ता कर बधाई देते हुए उनके दीर्घायु स्वस्थ जीवन की शुभकामना व्यक्त किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने केक और मिष्ठान से एक दूसरे का मुँह मिठा कराया ।
आज उनके जन्मदिन अवसर पर सभी सामाजिक पटलों फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम,वाट्सएप आदि पर दिन भर लगातार बधाईयों का दौर चलता रहा।अनगिनत पोस्टों से पटे सोशल मीडिया के पटलों पर उनके शुभचिंतकों तथा जनपद वासियों के शुभकामना संदेश आज की प्रमुखता मे रहे।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश राय,सुनिल सिंह,प्रवीण सिंह,अच्छेलाल गुप्ता,सुरेश बिंद,शशिकान्त शर्मा,विष्णु प्रताप सिंह,गोपाल राय, कार्तिक गुप्ता,अविनाश सिंह,दीलिप गुप्ता, आलोक शर्मा,अभिनव सिंह छोटू,दीपक सिंह,रामलाल सिंह,शैलेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
सपाइयों ने केक काटकर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
गाज़ीपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय समता भवन पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया गया।इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने बधाई देते हुए दीर्घायु होंने की कामना किया।
इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी आंदोलन को और आगे बढ़ाने, संगठन को मजबूत करने,हर समाज एवं वर्ग के लोगों को संगठन से जोड़ने के साथ साथ देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द, सामाजिक न्याय की रक्षा करने एवं साम्प्रदायिक एवं फासिस्टवादी ताकतों के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने बधाई देते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश को अखिलेश जी जैसे नेता की जरूरत है जो अपनी विकासवादी नीतियों से देश को विकास के रास्ते पर ले जा सके । उन्होंने कहा कि अखिलेश जैसे चट्टानी इरादें और दृढ़ संकल्प का धनी देश में कोई नेता नहीं है। उन्होंने अखिलेश जी को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि विकास के दृष्टिकोण से अखिलेश जी का मुख्यमंत्रित्व काल स्वर्णिम युग था । अपने कार्यकाल में आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे ,यूपी 100पुलिस सेवा और 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा फ्री शुरू की । उनके कार्यकाल में लखनऊ मेट्रो रेल, लखनऊ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ, एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क , जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर लखनऊ, लखनऊ -बलिया समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाने का काम किया । इन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेश के युवाओं को बड़ी मात्रा में लैपटॉप वितरण किया।
सदर विधायक जै किशन साहू ने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार के संरक्षण में किसानों और नौजवानों को लगातार कमजोर करने की साज़िश की जा रही है, हमें उससे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादी आंदोलन को खत्म कर पूंजीवादी व्यवस्था लाना चाहती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से हुई हार से सबक लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, राजेश कुशवाहा, गोपाल यादव, मन्नू सिंह,निजामुद्दीन खां, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अमित ठाकुर, चन्द्रिका यादव,अहमर जमाल,सुग्गु यादव,अशोक कुमार बिंद, दिनेश यादव, डॉ समीर सिंह, विवेक सिंह शम्मी, मदन यादव,रामवचन यादव, नन्हें,गोवर्धन यादव ,रामयश यादव, राधेश्याम यादव, विभा पाल, कंचन रावत, आत्मा यादव,रीना यादव, पूजा गौतम, अजय सेन,रामाशीष यादव, रविन्द्रपुरी यादव, कन्हैया सिंह यादव, रामनारायन यादव, संतोष यादव,हरवंश यादव , द्वारिका यादव आदि उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।
हरी झंडी दिखा व शपथ ग्रहण कराकर शुरू हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान
हरी झंडी दिखा व शपथ ग्रहण करा कर शुरू हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान
गाजीपुर। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो पूरे जनपद में चलाया जाना है। उसका जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने आए हुए लोगों को शपथ ग्रहण करा कर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 16 मई से 31 मई तक दस्तक अभियान के रूप में चलाया जाएगा।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इस अवसर पर जनपद वासियों को जल जमाव नहीं करने के साथ ही आसपास सफाई रखने के अलावा यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित है तो उसे तत्काल पास के स्वास्थ्य केंद्र पर एडमिट कराने का अपील किया है। उन्होंने बताया कि यह मच्छरों की वजह से फैलता है। मच्छर के पनपने के जितने भी स्थान हो उन सभी स्थानों को नष्ट कर देना चाहिए या फिर वह साफ सफाई की विशेष व्यवस्था करनी चाहिए। इसी क्रम में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष राय ने सभी कर्मचारियों को संचारी रोग अभियान का शपथ ग्रहण कराया।
इस कार्यक्रम में जहां नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के पास शपथ ग्रहण कराया गया। इस दौरान उन्होंने 3 जुलाई तक चलने वाले प्लास्टिक के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के प्रति भी लोगों को शपथ ग्रहण कराया। और अपील किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें।
अपर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डीपी सिन्हा ने बताया कि विगत 4 वर्षों की भांति इस वर्ष संचारी रोगों की रोकथाम हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 2022 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का प्रथम चरण प्रदेश के सभी जनपदों में अप्रैल 2022 में संचालित किया जा चुका है। इस अभियान के द्वितीय चरण की गतिविधियों का पुनः विस्तृत कार्य योजना बनाकर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बार फ्रंटलाइन वर्कर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में घूम कर जो सूची बनाएंगे। उसके अनुसार बुखार के रोगियों की सूची आई एल आई, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची एवं क्षेत्र से ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया जा रहा है। इन सभी का रिपोर्ट बनाकर ब्लॉक मुख्यालय पर निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराएंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, एएनएम द्वारा मातृ समूहों की बैठक, पानी को क्लोरीन टैबलेट के माध्यम से साफ करने का प्रदर्शन, हाथ धोने का प्रदर्शन, खुले में शौच से मुक्ति, गंदगी व कूड़े के ढेर की सफाई तथा कूड़े का उचित निस्तारण के सम्बन्ध में व्यापक जन जागरूकता के कार्यक्रम किये जायेंगे। ग्राम प्रधानों द्वारा इन कार्यक्रमों में पंचायत समितियों के पदाधिकारियों सहित प्रभावी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा प्रार्थना सभा के समय छात्र छात्राओं को साफ-सफाई का महत्व, मच्छरों से बचने के उपाय, हर रविवार-मच्छर पर वार आदि विषयों की जानकारी दी जायेगी। संचारी रोगों का उपचार करने से ज्यादा जरूरी है कि संचारी रोगों की रोकथाम करते हुये उनसे बचाव किया जाये। समाज में संचारी रोगों के सम्बन्ध में पर्याप्त जानकारी तथा क्या करें-क्या न करें का प्रचार-प्रसार कर संचारी रोगों पर नियंत्रण किया जा सकता ।
इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के वर्मा, डीपीएम प्रभुनाथ ,डीसीपीएम अनिल वर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ विनय शंकर ,चाई के मणिशंकर ,डॉ के के सिंह,अर्बन कोऑर्डिनेटर अशोक ,ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ दिग्विजय सिंह, यूनिसेफ के अजय उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जन संघर्ष और जन सरोकार की पत्रकारिता के पर्याय थे अभय नारायण -प्रदीप कुमार
गाजीपुर। स्वर्गीय अभय नारायण सिंह जन सरोकार और जन संघर्ष की पत्रकारिता के पर्याय थे। वह केवल गाज़ीपुर के नहीं, मेरे जैसे पत्रकारों के भी प्रेरणा स्रोत थे। उक्त बातें गुरूवार को जिला पंचायत के सिद्धेश्वर प्रसाद सभागार में स्व. अभय नारायण की जयन्ती पर आयोजित ” अभय नारायण सिंह, सामाजिक सरोकार और पत्रकारिता संगोष्ठी /श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि उनके भीतर समाज के अंतिम आदमी के प्रति गहरी संवेदना थी। उनकी कलम ने गांव और किसान के आस-पास की हलचलों को बारीकी से पकड़ा और उसे तथ्य के आधार पर मजबूती से समाज और सरकार के सामने रखा। संगोष्ठी और श्रद्धाजंलि सभा की शुरुआत स्व. अभय नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण और उसके समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर वाराणसी से आये विशिष्ट अतिथि और सम्पादक ब्रजेश कुमार राय शर्मा ने अभय नारायण से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि वह अच्छे पत्रकार के साथ बहुत अच्छे समाजिक कार्यकर्ता भी थे। जंगीपुर के विधायक डा. वीरेन्द्र यादव ने अपने पिता पूर्व मंत्री स्व0 कैलाश यादव और अभय नारायण के सम्बन्धों का जिक्र करते हुए कहा कि आज की विषम परिस्थिति में बाबू अभय नारायण सिंह और विजय बाबू ( विजय कुमार ) जैसों का न होना बहुत खल रहा है। दोनों के रास्ते पर चलकर ही इस विषम परिस्थिति का मुकाबला सम्भव है। सपा के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने अभय नारायण के वैचारिक प्रतिबद्धता को याद करते हुए कहा कि वह आम आदमी के अच्छे दोस्त थे। इस अवसर पर समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी, शारदानन्द राय, लुटुर, रामनाथ ठाकुर, दिनेशचन्द्र पाण्डेय, अनिल उपाध्याय, विनय कुमार सिंह, पद्माकर पाण्डेय, मधुरेश यादव, अशोक सिंह, संजय सिंह आदि ने भी अपने अपने संस्मरण सुनाकर स्वर्गीय अभय नारायण को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर स्व0 अभय नारायण के व्यंग लेख की पुस्तक “देशकाल के दंश“ मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार, विशिष्ट अतिथि बजेश कुमार राय शर्मा और डा. वीरेन्द्र यादव द्वारा पत्रकार विनोद पांडेय, चन्द्रकुमार तिवारी और अविनाश प्रधान को सप्रेम भेंट की गई। समाजसेवी विवेक कुमार शम्मी सिंह, संजय कुमार राय उर्फ मंटू राय और पत्रकार रमेश यादव ने स्वर्गीय अभय नारायण के पुत्र प्रदीप नारायण सिंह को उक्त पुस्तक भेंट की। विजय बहादुर सिंह, वीरेन्द्र यादव, सुनील यादव, पप्पू यादव, तेजनारायण राय, अशोक कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार पाण्डेय, चन्द्र कुमार तिवारी, प्रदीप शर्मा, राममनोज त्रिपाठी, संजय कुमार राय उर्फ मन्टू राय, गौरव कुमार श्रीवास्तव, आशीष सिंह, कमलेश यादव, शशिकान्त तिवारी, जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय, अभय कुमार तिवारी, विपलव कुमार, अरूण कुमार तिवारी, शिवप्रताप तिवारी (भोलू), रतन, सिवेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, रमेश यादव, दुर्गविजय सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, सत्येंद्र शुक्ल, अविनाश सिंह, अजय राय बबलू, बेदू, अनिल कश्यप, देवब्रत विश्वकर्मा, जयप्रकाश पाण्डेय आदि संगोष्ठी और श्रद्धाजंलि सभा में प्रमुख रूप से सक्रिय रहे। कार्यक्रम का सरस संचालन पत्रकार अविनाश प्रधान ने किया। आगन्तुकों का साभार कार्यक्रम के अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने व्यक्त किया और कहा, आज नहीं आया है लेकिन, कर यकीन वह कल आएगा। इसी बाग में, इसी डाल पर फिर से मीठा फल आएगा। संगोष्ठी और श्रद्धांजलि सभा में नामचीन शायर बादशाह राही ने अपनी गज़लों के माध्यम से श्रद्धाजंलि अर्पित की।
करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
गाज़ीपुर।बुधवार की सुबह मुहम्मदाबाद कोतवाली के चंदनी गांव में फर्राटा पंखा में प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदनी गांव निवासी नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव (48) सुबह अपने कमरे में लगा फर्राटा पंखा बंद हो गया था। उन्होनें स्विच को खोलकर ठीक कर रहे थे।अचानक विद्युत आ जाने के कारण वह उसकी चपेट में आ गए और स्विच के तार में ही चिपक गये। इसी बीच छोटा लड़का जब उस कमरे में आया तो स्थिति देखकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर वहा पहुंचे और विद्युत तार का कनेक्शन काट दिया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
11 एसोसिएट प्रोफेसर बने प्रोफेसर
गाजीपुर । उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज द्वारा यूजीसी के नियमानुसार कैरियर एडवांसमेंट योजना के तहत पीजी कालेज के ग्यारह एसोसिएट प्रोफेसरों (अकादमिक लेबल-13 क ) को प्रोफेसर( अकादमिक लेबल-14) के पद पर प्रोन्नत प्रदान किया गया है। उत्तर प्रदेश के महाविद्यालयों में एक नवम्बर 2021 से पूर्व प्रोफेसर पदनाम की व्यवस्था नहीं थी। लम्बे संघर्ष के बाद योगी सरकार ने अपने शासनादेश 1 नवम्बर 2021 द्वारा यूजीसी के नियमानुसार चयन प्रक्रिया के बाद प्रोफेसर पदनाम ( अकादमिक लेबल-14) पर स्वीकृति प्रदान कर शासनादेश जारी किया।जिसके पश्चात महाविद्यालयों में प्रोफेसर बनने के लिए सम्बद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों को विषय विशेषज्ञ नामित किया गया था। इसके साथ ही निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा नामित राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सम्बन्धित महाविद्यालय के सचिव/ प्रबंधक तथा प्राचार्य सहित गठित चयन समिति/ स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा कैरियर एडवांसमेंट योजनान्तर्गत “परफार्मेंस वेस्ड अप्रेजल सिस्टम” में अर्जित एपीआई. अंकों के आधार पर प्रोन्नत हेतु संस्तुति प्रदान की गई थी,। इसके बाद निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा पत्रावली की जांच कर प्रोफेसर पदनाम प्रदान करते हुए एक नवंबर 2021 से वेतनमान निर्धारण किया गया।स्नातकोत्तर महाविद्यालय,गाजीपुर के ग्यारह एसोसिएट प्रोफेसर अब प्रोफेसर कहे जाएंगे। जिसमें डा, राघवेन्द्र कुमार पांडेय, डा. एसडी सिंह परिहार, डा. एसएन सिंह, डा.अरूण कुमार यादव, डा. अवधेश कुमार सिंह, डा. रविशंकर सिंह, डा. जी सिंह, डा. वीके यादव, डा. विनय कुमार दूबे, डा. मीना सिंह एवं डा.डीआर सिंह प्रमुख हैं। इसके साथ ही स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के दो असिस्टेंट प्रोफेसरों को एसोसिएट प्रोफेसर, तथा छह असिस्टेंट प्रोफेसरों को चयन वेतनमान एवं आठ असिस्टेंट प्रोफेसरों को वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नति प्रदान की गई है। इतनी बड़ी संख्या में प्राध्यापकों के प्रोन्नति होने पर महाविद्यालय परिवार सहित शुभचिंतकों एवं पुराने और नए छात्रों, सहित क्षेत्रीय जनों द्वारा बधाईयां देते रहे।
पिता की पुण्यतिथि पर बेटे ने 50 टीबी रोगियों को लिया गोद
गाजीपुर। टीबी मुक्त भारत अभियान जिसके तहत साल 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त करना है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने टीबी रोगियों को जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा गोद लेने और उनके भरण-पोषण के साथ ही उनके दवा का ख्याल रखने का एक सर्कुलर जारी किया था। साथ ही आमजन से भी इन मरीजों को गोद लेकर इन्हें सुपोषित करने का आवाहन किया था। उसी आवाहन को लेकर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पर अपने स्वर्गीय पिता सुरेंद्र सिंह यादव की स्मृति में उनके पुत्र अरविंद सिंह यादव के द्वारा ब्लॉक के 50 टीबी रोगियों को गोद लिया गया। उन्हें पोषण सामग्री वितरित किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के वर्मा ने बताया कि टीबी मुक्त भारत को लेकर शासन के द्वारा लगातार प्रयास जारी है। कई तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से 2025 तक क्षय रोग मुक्त भारत बनाने की कदम में मरीजों को पिछले दिनों राज्यपाल महोदय के द्वारा टीबी मरीजों को गोद लिए जाने का आवाहन किया गया था। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पर 50 टीबी मरीजों को स्थानीय अरविंद सिंह यादव एवं संजय सिंह यादव के द्वारा अपने पिता स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह यादव की स्मृति में मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण सामग्री वितरित किया गया। साथ ही यह वादा किया गया की वह मरीजों का आगे भी ध्यान रखेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रभारी अधीक्षक डॉ सरफराज आलम, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह जिला कार्यक्रम समन्वयक ,अनुराग पांडे ,,डीपी पी एम सी संजय प्रसाद ,दिनेश सिंह ,मनोज व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिले की बेटी ने पूरी दुनिया में गाजीपुर का नाम किया रोशन
गाजीपुर। जिले की बेटी ने पूरी दुनिया में गाजीपुर का नाम रोशन कर दिया है। पूर्वांचल की पहली आर्किटेक्ट अफशीन खान को एशिया प्रशांत के सर्वश्रेष्ठ मिश्रित उपयोग विकास के लिए लंदन में सम्मानित किया गया। अफशीन खान वर्तमान समय में श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में आने वाले द-वन प्रोजेक्ट के लिए डिजाइन मैनेजर के रुप में काम कर रही हैं। इस परियोजना में सात सितारा होटल, निवास कार्यालय और खुदरा के साथ-साथ पांच मिलियन वर्ग फुट के साथ तीन लंबा टावर में बनना हैं। पूर्वांचल में पहली आर्किटेक्ट होने का उन्हें गौरव प्राप्त हुआ है।
बातचीत में अफशीन खान ने बताया कि यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त करने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी परियोजना को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। मैं इसे पाकर बहुत प्रसन्न हूं। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। एक शिक्षित महिला पूरे परिवार को विकास की गति दे सकती है। महिलाओं में जितना त्याग, समर्पण और काम करने की लगन होती है, उतना किसी में नही होती है। उन्होंने कहा कि देश और समाज के विकास के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना आवश्यक है। आपको बता दें कि सफलता हासिल करने वाली अफशीन खान गाजीपुर के चर्चित सख्शियत जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अबू फखर खान की पुत्री हैं। इस सम्मान से गौरवांवित होते हुए अबू फखर खान ने कहा कि अफशीन खान शुरु से ही पढ़ने में मेधावी छात्रा थी। इस सफलता को हासिल कर मेरी बेटी ने मेरे जनपद के साथ ही पूरे देश का नाम रोशन करने का काम किया है। मुझे इस बात का फक्र है कि मेरी पुत्री ने जिले का पताका लंदन में फहराया है।
20 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर। खानपुर थाना पुलिस को रविवार की देर शाम उसने क्षेत्र के शादी भादी गांव के पास संदिग्धों और वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने अभियक्तों को मीडिया के समक्ष पेश किया। उन्होंने बताया कि फंदे में आए अभियुक्त शातिर किस्म के तस्कर है। उनके पास से भारी मात्रा में गांजा के साथ ही असलहा और कारतूस बरामद हुआ है।उन्होंने कहा की क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर खानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र सिधौना चौकी इंचार्ज सुनील कुमार और हमराहियों के साथ रविवार की देर शाम भ्रमण पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे हैं। इस पर पुलिस टीम शादी भादी गांव के पास संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग शुरु कर दिया। इसी बीच बाइक सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। पास आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, बाइक घुमाकर भागना चाहे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दो को पकड़ लिया। जबकि एक फरार हो गया। इनके कब्जे से 20 किलो गांजा के साथ ही 315 बोर का दो तमंचा और कारतूस तथा एक बाइक बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि फंदे में आए तस्करों में सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के तरांव निवासी बृजकिशोर यादव और यही का राजदीप यादव शामिल है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह अपने सहयोगी मुख्य अभियुक्त सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के बौरवां निवासी रूपक सिंह के साथ मिलकर नाजायज गांजा का व्यापार करते थे। रूपक सिंह उड़िसा से गांजा लाता था तथा अन्य जनपदों में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बेचता था। लोगों को डराने एवं पुलिस से बचने के लिए हम लोग अवैध असलहा अपने पास रखते थे। एसपी ने बताया कि फरार मुख्य अभियुक्त रूपक सिंह की तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ के साथ कां शुभम सिंह परिहार, कां. शुभम कुमार, कां. आकाश सिंह, कां. रिंकू कुमार, कां. अनूप पाठक, कां. कुशल त्रिपाठी और कां धर्मेन्द्र पटेल शामिल थे।